Samanya Gyan

Ancient Indian History for SSC Exam in Hindi

Ancient Indian History for SSC Exam in Hindi

SSC परीक्षा के लिए प्राचीन भारतीय इतिहास के प्रश्न – SSC में किसी न किसी विभाग में नौकरियां निकलती रहती है. जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है . प्राचीन भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है.प्राचीन भारतीय इतिहास से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है.अगर कोई उम्मीदवार प्राचीन भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है . आज इस पोस्ट में ancient indian history mcq pdf modern history quiz for ssc mcq on sources of ancient indian history indian ancient history quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है SSC परीक्षा के लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत फायदेमंद है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

1. गीत गोविंद के लेखक कौन थे?
(A) जयदेव
(B) कल्हण
(C) कालिदास
(D) राजा राव

Answer
जयदेव
2. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी थी?
(A) वांची
(B) तंजौर
(C) मदुरै
(D) त्रिचिरापल्ली

Answer
तंजौर
3. भारत पर सबसे पहले आक्रमण करने वाले कौन थे?
(a) आर्य
(b) यूनानी
(c) फ़ारसी
(d) अरबी

Answer
आर्य

4. पुलकेशिन II किसका महानतम शासक था?
(A) तमिलनाडु के चोल
(B) बादामी के चालुक्य
(C) कल्याणी के चालुक्य
(D) कांची के पल्लव

Answer
बादामी के चालुक्य
5. निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था ?
(A) महमूद गजनी
(B) मुहम्मद गौरी
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer
, महमूद गजनी
6.चोल राजाओं का शासन था :
(A) तमिलनाडु पर
(B) आंध्र पर
(C) केरल पर
(D) बंगाल पर

Answer
तमिलनाडु पर
7. पुहार नगर की नींव किस चोल शासक ने रखी?
(A) राजेन्द्र चोल
(B) एल्लारा
(C) सेनगुट्टवन
(D) करिकाल

Answer
करिकाल
8. निम्नलिखित में से किस चोल राजा ने लंका
(A) आदित्य प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र
(D) विजयाल्य

Answer
राजराज प्रथम
9. कैलाश का प्रसिद्ध शिलाकृत मंदिर निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(A) अजंता
(B) बदामी
(C) महाबलीपुरम्
(D) एलोरा

Answer
एलोरा
10. निम्नलिखित में से किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात-‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना की थी?
(A) महीपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) धर्मपाल

Answer
धर्मपाल
11. एलोरा के मन्दिरों का निर्माण किन शासकों ने किया?
(A) चालुक्य
(B) शुंग
(C) राष्ट्रकूट
(D) पल्लव

Answer
राष्ट्रकूट
12. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म

Answer
शैव धर्म
13. महाबलिपुरम के रथों का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था?
(A) पालों के
(B) चोलों के
(C) राष्ट्रकूटों के
(D) पल्लवों के

Answer
पल्लवों के
14.चोलवंश में ग्राम प्रशासन के बारे में किस शिलालेख में उल्लेख मिलता
(A) जूनागढ़
(B) उत्तरामेरुर
(C) ऐहोल
(D) नासिक

Answer
उत्तरामेरुर
15. राजकुमार एल्लाना (205-161 ई. शताब्दी) ने दूसरी शताब्दी ई० पू० में श्रीलंका पर विजय प्राप्त की थी। यह द्रविड़ शासकों के किस वंश से संबंधित था?
(A) चेर
(B) चोल
(C) पांड्य
(D) पल्लव

Answer
चोल
16. महाबलीपुरम के सात पैगोडा किसके द्वारा संरक्षित कला के साक्षी हैं?
(A) पल्लवों
(B) पांड्यों
(C) चोलों
(D) चेराओं

Answer
पल्लवों
17. ऐलोरा में सुविख्यात कैलाश शिव-मन्दिर का निर्माण किस राष्ट्रकूट शासक ने करवाया था?
(A) दन्तिदुर्ग
(B) अमोघवर्ष-I
(C) कृष्ण – I
(D) वत्सराज

Answer
कृष्ण – I
18. मूलत:चचनामा किस भाषा में लिखा गया था?
(A) तुर्की
(B) प्राकृत
(C) अरबी
(D) फारसी

Answer
अरबी
19. निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय शासक कौन था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की?
(A) राजराज I
(B) राजेन्द्र I
(C) राजाधिराज I
(D) कुलोतुंगा I

Answer
राजराज I
20. महाबलीपुरम में रथ मन्दिरों का निर्माण किस पल्लव शासक के शासनकाल में हुआ था?
(A) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(B) नरसिंहवर्मन प्रथम
(C) परमेश्वर प्रथम
(D) नन्दीवर्मन प्रथम

Answer
नरसिंहवर्मन प्रथम
21.चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन था?
(A) जयसिंह II
(B) विक्रमादित्य VI
(C) सोमेश्वर II
(D) पुलकेसिन II

Answer
पुलकेसिन II
22. तराईन के द्वितीय युद्ध (1192 ई०) में किसने, किसको पराजित किया?
(A) पृथ्वीराज ने मोहम्मद गोरी को हराया
(B) महमूद गजनी ने पृथ्वीराज को हराया
(C) पृथ्वीराज ने महमूद गजनी को हराया
(D) मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को हराया

Answer
मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को हराया
23. निम्नलिखित में से किसने तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
(A) आदित्य चोल
(B) राज राज चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(D) करिकाला चोल

Answer
राज राज चोल
24. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया?
(A) तराईन की पहली लड़ाई
(B) तराईन की दूसरी लड़ाई
(C) खनवा की लड़ाई
(D) पानीपत की पहली लड़ाई

Answer
तराईन की दूसरी लड़ाई
25.अलबरूनी भारत में किसके साथ आया था?
(A) महमूद गजनी
(B) सिकन्दर
(C) बाबर
(D) तैमूर

Answer
महमूद गजनी
26. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले कौन थे?
(A) अफगान
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क

Answer
अरब
27. किस पल्लव शासक के शासन-काल में पल्लवों और चालुक्यों के बीच लंबा संघर्ष शुरू हो गया था?
(A) महेन्द्रवर्मन I
(B) सिम्हाविष्णु
(C) नरसिम्हावर्मन I
(D) महेन्द्रवर्मन II

Answer
महेन्द्रवर्मन I
28. निम्न में से कौन-सा शिलालेख चालुक्य सम्राट, पुलकेशिन-IIसे सम्बन्धित है?
(A) मासकी
(B) हाथीगुफा
(C) एहोले
(D) नासिक

Answer
एहोले
29. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था ?
(A) राजा राज चोल
(B) महेन्द्र
(C) परांतक
(D) राजेन्द्र चोला

Answer
राजेन्द्र चोला
30. निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने प्रसिद्ध शहर भोपाल की स्थापना की थी?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) धर्मपाल
(C) राजा भोज
(D) जयचंद

Answer
राजा भोज
31. निम्नोक्त राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिणपूर्व एशिया को जीता?
(A) पांड्य
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) राष्ट्रकूट

Answer
चोल
32. ‘पृथ्वीराजरासो’ को निम्नलिखित में से किसने लिखा था?
(A) भवभूति
(B) जयदेव
(C) चन्द बरदाई
(D) वाणभट्ट

Answer
चन्द बरदाई
33. सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए।
(A) अल-हजाज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन कासिम

Answer
मुहम्मद बिन कासिम
34. ऐलोरा में ठोस शैल को काटकर बनाए गए प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण निम्नलिखित में से किनके संरक्षण में किया गया था?
(A) चोल
(B) कदम्ब
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट

Answer
राष्ट्रकूट
35. महाबलिपुरम की स्थापना किसने की थी?
(A) पल्लव
(B) पांड्य
(C) चोल
(D) चालुक्य

Answer
पल्लव
36. उत्तरमेरुर शिलालेख से किसके प्रशासन से संबंधित जानकारी मिलती है?
(A) चालुक्य
(B) सातवाहन
(C) पल्लव
(D) चोल

Answer
चोल
37. अधिकांश चोल मंदिर किस देवी/देवता को समर्पित है ?
(A) विष्णु
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) दुर्गा

Answer
शिव
38. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था?
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) बघेल भीम
(C) जयचन्द्र
(D) कुमारपाल

Answer
बघेल भीम
39. किन शासकों के राज्यकाल में, अजन्ता और ऐलोरा की गुहाचित्रकला विकसित हुई थी?
(A) राष्ट्रकूट
(B) पल्लव
(C) पाण्ड्य
(D) चालुक्य

Answer
राष्ट्रकूट
40. राष्ट्रकूट साम्राज्य का प्रवर्तक कौन था?
(A) दण्डि दुर्ग (दन्ति दुर्ग)
(B) अमोघवर्ष
(C) गोविन्द III
(D) इन्द्र III

Answer
दण्डि दुर्ग (दन्ति दुर्ग)
41. अरबियों ने मुल्तान को क्या नाम दिया था?
(A) सौंदर्य नगरी
(B) सम्पदा नगरी
(C) स्वर्ण नगरी
(D) गुलाबी नगरी

Answer
स्वर्ण नगरी
42. पल्लवों के ‘एकाश्मीय रथ’ मिलने का स्थान है
(A) कांचीपुरम
(B) पुरी
(C) महाबलीपुरम
(D) आगरा

Answer
महाबलीपुरम
43.चोलों के समय का ‘बृहदेश्वर मंदिर’ कहाँ स्थित है?
(A) मैसूर
(B) महाबलिपुरम
(C) तंजावुर
(D) कन्याकुमारी

Answer
तंजावुर
44. किस पल्लव शासक के शासन-काल में पल्लवों और चालुक्यों के बीच लंबा संघर्ष शुरू हो गया था? (
(A) महेन्द्रवर्मन I
(B) सिम्हाविष्णु
(C) नरसिम्हावर्मन I
(D) महेन्द्रवर्मन II

Answer
महेन्द्रवर्मन I
45. निम्नलिखित में से क्या अजन्ता गुफाओं के संबंध में सही नहीं है?
(A) वे महाराष्ट्र में स्थित हैं
(B) वे बौद्ध कला से सज्जित हैं
(C) वे प्राचीन भारत में प्रयुक्त तकनीकों को दर्शाती हैं
(D) उनमें फूल-पत्तियों के चित्र नहीं हैं

Answer
वे प्राचीन भारत में प्रयुक्त तकनीकों को दर्शाती हैं
46. ऐलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण निम्नलिखित में से किनके द्वारा करवाया था?
(A) कदम्ब
(B) राष्ट्रकूट
(C) चोल
(D) चेर

Answer
राष्ट्रकूट
47. पल्लवों की राजधानी का नाम था
(A) काँची
(B) वातापी
(C) त्रिचनापली
(D) महाबलिपुरम

Answer
काँची
48. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय को किसने पराजित किया था ?
(A) महेन्द्र वर्मन प्रथम
(B) नरसिंह वर्मन प्रथम
(C) परमेश्वर वर्मन प्रथम
(D) जटिल परन्तक

Answer
नरसिंह वर्मन प्रथम
49. बृहदेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) कांची
(B) मदुरै
(C) श्री शैलम्
(D) तंजौर

Answer
तंजौर
50.निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक राष्ट्रकूट के राजा अमोघवर्ष ने लिखी थी?
(A) आदिपुराण
(B) गणितसार संग्रह
(C) साकतायन
(D) कविराजमार्ग

Answer
कविराजमार्ग

इस पोस्ट में आपको प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी pdf ,प्राचीन भारत का इतिहास objective type pdf ,प्राचीन इतिहास ऑब्जेक्टिव ,भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर pdf ,ancient indian history objective questions and answers pdf, ancient history quiz for ssc in hindi ,Ancient History Quiz for SSC CHSL ,Ancient Indian History Objective Questions and Answers,Ancient History GK Questions for Competitive Exams से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button