Samanya Gyan

Ancient History Of India Questions And Answers In Hindi 

ancient history of india questions and answers in hindi

आज हम आपको यहाँ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने वाले हैं .इस पोस्ट में आपको भारत का प्राचीन इतिहास के सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर दिए गए .यह प्रश्न उत्तर आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत का इतिहास से रिलेटिड प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं .इसलिए नीचे आपको ancient history question answer in hindi ancient history quiz in hindi ancient history के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं उन्हें आप अच्छे से याद करें क्योंकि यह प्रश्न उत्तर अक्सर आपके एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित और भी काफी जानकारी दी गई है .

1.बोद्ध धर्म नमो न तो पर तथास करता है.
(A) दुनिया दुखों से भरी है।
(B) लोगों को दुख उनकी इच्छाओं के कारण होते हैं।
(C) यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए, तो निर्वाण मिल जाएगा।
(D) ईश्वर और आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करना चाहिए।

Answer
यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए, तो निर्वाण मिल जाएगा।
2. भारतीय इतिहास के निम्नलिखित युगों में से किसके दौरान क्षत्रिय एक विशिष्ट पहचान रखते थे?
(A) बुद्ध के युग में
(B) मौर्य काल में
(C) पश्च-मौर्य काल में
(D) गुप्त काल में

Answer
बुद्ध के युग में
3. प्रारंभिक बौद्ध धर्म-ग्रंथों की रचना किसमें की गई थी?
(A) प्राकृत पाठ
(B) पाली भाषा में
(C) संस्वृQत पाठ
(D) चित्रलेखीय पाठ

Answer
पाली भाषा में
4. ‘त्रिपिटक’ धर्म ग्रन्थ का संबंध किस धर्म से है ?
(A) हिन्दु
(B) जैन
(C) पारसी
(D) बौद्ध

Answer
बौद्ध
5. वर्धमान महावीर और किस नाम से विख्यात् है?
(A) जेना
(B) महान शिक्षक
(C) महान प्रचारक
(D) जैन

Answer
जेना
6. ‘कैवल्य’ कौन-से धर्म से सम्बन्धित है ?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) हिन्दू
(D) सिक्ख

Answer
जैन
7. एलेक्जेंडर (सिकन्दर) और पोरस ने लड़ाई लड़ी थी।
(A) झेलम
(B) रावी
(C) पानीपत में
(D) तराइन में

Answer
झेलम
8. गौतम बुद्ध का जन्मस्थान था
(A) कुशीनगर
(B) सारनाथ
(C) बोध गया
(D) लुम्बिनी

Answer
लुम्बिनी
9. बौद्धधर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा। ये वर्ग थे
(A) वणिक एवं पुरोहित
(B) साहूकार एवं दास
(C) योद्धा एवं व्यापारी
(D) स्त्रियां एवं शूद्र

Answer
स्त्रियां एवं शूद्र
10. जैन तथा बौद्ध धर्म के समय कितने आश्रमों को मान्यता प्राप्त हुई थी?
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2

Answer
4
11. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है?
(A) बौद्धमठ
(B) अशोक मौर्या का “रुमिनदेई स्तंभ”
(C) मूर्ति
(D) पीपल वृक्ष

Answer
अशोक मौर्या का “रुमिनदेई स्तंभ”
12. किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) ऐम्बी
(C) घनानंद
(D) पोरस

Answer
पोरस
13. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं
(A) तिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) विसर्ग
(D) त्रिमूर्ति

Answer
तिरत्न
14. बुद्ध के जन्म और उसके पूर्व जन्म की कहानियाँ किसमें संकलित हैं?
(A) त्रिपिटक
(B) त्रिरत्न
(C) पंचतंत्र की कहानियाँ
(D) जातक कथाएँ

Answer
जातक कथाएँ
15. छठी शताब्दी ई. पू., कौन-सा काल कहलाता था?
(A) विवेचन (तर्क)
(B) बौद्धिक जागृति
(C) राजनीतिक असन्तोष
(D) धार्मिक उत्तेजना

Answer
धार्मिक उत्तेजना
16. उस गणतंत्र का नाम बताइए जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व जातियों का राज्यसंघ था।
(A) गांधार .
(B) वज्जी
(C) कौशल
(D) अवंती

Answer
वज्जी
17. बौद्ध धर्म में ‘बुल’ का सम्बन्ध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है ?
(A) जन्म
(B) महाभिनिष्क्रमणा
(C) प्रबोध
(D) महापरिनिर्वाण

Answer
जन्म
18. बुद्ध के उपदेश किस भाषा में हैं?
(A) हिन्दी
(B) उर्दू
(C) पाली
(D) हिब्रू

Answer
पाली
19. बुद्ध को प्रबोध कहाँ प्राप्त हुआ था?
(A) सारनाथ
(B) बोध गया
(C) कपिलवस्तु
(D) राजगृह

Answer
बोध गया
20. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(A) भद्रबाह
(B) स्थूलभद्र
(C) चार्वाक
(D) जमाली

Answer
जमाली
21. ‘बुद्ध’ का अर्थ है
(A) ज्ञान प्राप्त
(B) धर्म प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली

Answer
ज्ञान प्राप्त
22. जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रन्थों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रबंध
(B) अंग
(C) निबन्ध
(D) चरित

Answer
अंग
23. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?
(A) विष्णु गुप्त
(B) उप गुप्त
(C) ब्रह्म गुप्त
(D) बृहद्रथ

Answer
उप गुप्त
24. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे?
(A) नागार्जुन
(B) आनंद
(C) असंग
(D) पद्मसंभव

Answer
पद्मसंभव
25. निम्न में से कौन-सा एक भारत में लिखित सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है?
(A) दिव्य वंदना
(B) दोहाकोसा
(C) वज्रचेदिका
(D) वामसाथपाकसिनी

Answer
वामसाथपाकसिनी
26. ‘न्यायसूत्र’ किसने लिखी?
(A) व्यास
(B) गौतम
(C) कपिल
(D) चरक

Answer
गौतम
27. निम्नलिखित में से कौन सा मठ बौद्ध धर्म से सम्बन्धित है ?
(A) डाखमा
(B) चैत्य
(C) खंक्वा
(D) अगेरी

Answer
चैत्य
28. “इच्छा सब कष्टों का कारण है”, इसका प्रचार करने वाला धर्म कौन-सा
(A) बुद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) सिख धर्म
(D) हिंदू धर्म

Answer
बुद्ध धर्म
29. सिकंदर की मृत्यु के बाद उसके साम्राज्य का पूर्वी भाग किसके अधीन चला गया?
(A) सेल्यूकस निकेटर
(B) मिनांडर
(C) रुद्रदमन
(D) कनिष्क

Answer
सेल्यूकस निकेटर
30.बद्ध के प्रथम प्रवचन को कहा जाता है:
(A) ब्रह्मजलसुत्त
(B) धम्मचक्कपबत्तनसुत्त
(C) कच्छयनागोत्तासुत्त
(D) महापरिनिर्वाणसुत्त

Answer
धम्मचक्कपबत्तनसुत्त
31. ‘आजीवक संप्रदाय’ एक सप्रदाय था:
(A) बुद्ध का समसामयिक
(B) बौद्धों से अलग हुई एक शाखा
(C) चार्वाक द्वारा स्थापित संप्रदाय
(D) शंकराचार्य द्वारा स्थापित संप्रदाय

Answer
बुद्ध का समसामयिक
32.तमिल भाषा के ‘शिलप्पदिकारम’ और “मणिमेखलई” नामक गौरव ग्रन्थ किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म

Answer
हिन्दू धर्म
33. बुद्ध का निर्वाण स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) कपिलवस्तु
(B) पाणिनी
(C) सारनाथ
(D) साँची

Answer
पाणिनी
34. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रदाय बौद्ध धर्म का नहीं है?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) दिगंबर
(D) थेरवाद

Answer
दिगंबर
35. निम्नलिखित में से किस मुद्रा में गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) अभय मुद्रा
(B) ध्यान मुद्रा
(C) धर्मचक्र मुद्रा
(D) भूमिस्पर्शी मुद्रा

Answer
धर्मचक्र मुद्रा
36. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया?
(A) कौशल
(B) धार्मिक उत्तेजना
(C) चंपा
(D) अवंती

Answer
धार्मिक उत्तेजना
37. उन स्तंभदार भवनों को क्या कहते हैं जिनमें बौद्ध भिक्षु पूजा करते हैं?
(A) स्तूप
(B) चैत्य
(C) विहार
(D) मठ

Answer
चैत्य
38. निम्न में कौन-सा शासक, बुद्ध का समकालीन था?
(A) उदयन
(B) बिंबिसार
(C) अजातशत्रु
(D) महापद्म नंद

Answer
बिंबिसार
39. नालंदा विश्वविद्यालय विद्या का एक महान केन्द्र था, विशेषत:
(A) बौद्ध धर्म में
(B) जैन धर्म में
(C) वैष्णव धर्म में
(D) तंत्र में

Answer
बौद्ध धर्म में
40. मानव के दु:खों के अंत के लिए ‘अष्टांगिक मार्ग’ पथ का प्रतिपादन किसने किया?
(A) महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) आदि शंकराचार्य
(D) कबीर’

Answer
गौतम बुद्ध
41. सिकन्दर महान का शिक्षक कौन था?
(A) डेरियस
(B) साइरस
(C) सुकरात
(D) अरस्तू

Answer
अरस्तू
42. निम्नलिखित में से कौन संस्कृत का प्रथम व्याकरण विद् था?
(A) कल्हण
(B) मैत्रेयीचैत्य
(C) कालिदास
(D) पाणिनी

Answer
पाणिनी
43. प्रथम बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई?
(A) वैशाली
(B) कश्मीर
(C) राजगृह
(D) पाटलिपुत्र

Answer
राजगृह
44. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्म-सन्देश कहां पर दिया था?
(A) राजगृह
(B) पाटलीपुत्र
(C) गया
(D) सारनाथ

Answer
सारनाथ
45. भारत में जैनधर्म का संस्थापक कौन है ?
(A) गौतम
(B) महावीर
(C) चंद्रगुप्त
(D) अशोक

Answer
महावीर
46. मिलिंदपन्हो क्या हैं?
(A) बौद्ध स्थल
(B) बौद्ध का एक नाम
(C) कला का बौद्ध
(D) बौद्ध ग्रंथ

Answer
बौद्ध ग्रंथ
47.बुद्ध ने अपना पहला उपदेश ………..के डियर पार्क में दिया।
(A) मगध
(B) सारनाथ
(C) सांची
(D) लुम्बिनी

Answer
सारनाथ
48.बुद्ध किस वंश से संबंधित थे?
(A) ज्ञातृक
(B) मौर्य
(C) शाक्य
(D) कुरु

Answer
शाक्य
49. जैन साहित्य को क्या कहते हैं?
(A) त्रिपिटक
(B) वेद
(C) आर्यसूत्र
(D) अंग

Answer
अंग
50. गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे?
(A) शिबी
(B) शाक्य
(C) सौरसेन
(D) शबरा

Answer
शाक्य

इस पोस्ट में आपको प्राचीन भारतीय इतिहास पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ancient history quiz for ssc, indian ancient history quiz in hindi ,ancient indian history mcq pdf ,ancient history mcq upsc ,ancient history questions in hindi ,ancient indian history mcq pdf ,download indian history quiz, प्राचीन भारतीय इतिहास से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button