Online Test

Allahabad High Court RO ARO Practice Set in Hindi

Allahabad High Court RO ARO Practice Set in Hindi

इलाहाबाद हाई कोर्ट आरओ एआरओ प्रैक्टिस सेट इन हिंदी – Allahabad High Court RO ARO की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO ARO की तैयारी कर रहे है ,उन्हें  इस पोस्ट में Allahabad High Court RO ARO Practice Paper दिया गया है .इसे सोल्व करके उम्मीदवार अपनी तैयारी का पता लगा सकते है की उनके तैयारी कैसी चल रही है .हमारी वेबसाइट पर Allahabad High Court RO ARO ऑनलाइन टेस्ट और भी दिए गए ,जहाँ से आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

निम्नलिखित में से किस को पचास वर्ष जेल की सजा दी गई और अण्डमाननिकोबार की जेल में भेज दिया गया?
(A) भाई परमानंद
(b) विनायक दामोदर सावरकर
(c) खुदी राम बोस
(d) ऊधम सिंह

Answer
विनायक दामोदर सावरकर
‘मथुरा कला’, मथुरा में विकसित हुई जो निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(A) गंडक
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) कोसी

Answer
यमुना
कोई भी धन-प्रस्ताव निम्नलिखित में से किसकी स्वीकृति के बिना लोक सभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?
(A) राज्यसभा का सभापति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) भारत का राष्ट्रपति |

Answer
भारत का राष्ट्रपति |
भारत सरकार की ओर से कौन-सी संस्था, करेंसी नोट जारी करने का अधिकार रखती है?
(A) भारतीय योजना आयोग
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय वित्त आयोग

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
निम्नलिखित घटनाओं में से किसके बाद, रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाईटहुड’ की उपाधि ब्रिटिश सरकार को वापिस कर दी थी?
(A) काकोरी षड्यंत्र केस
(b) जलियांवाला बाग नरसंहार
(c) चौरी-चौरा की हिंसा
(d) चम्पारन सत्याग्रह

Answer
जलियांवाला बाग नरसंहार
निम्नलिखित में से कौन कथक का प्रख्यात नर्तक/नर्तकी है?
(A) बिरजू महाराज
(b) राजा रेड्डी
(c) किरण सहगल
(d) सरोजा वैद्यनाथन

Answer
बिरजू महाराज
मुगल कालीन भारत में “जमा” और “हासिल” का मूल अंतर निम्नलिखित में से क्या था?
(A) जमा इकट्ठी की गई रकम और हासिल अनुमानित रकम
(b) जमा भूराजस्व था जबकि हासिल व्यापारियों पर लगने वाला कर था
(c) जमा शिल्पकारों पर लगने वाला कर था जबकि हासिल कुल आमदनी थी
(d) जमा निर्धारित रकम थी और हासिल सचमुच वसूली गई रकम

Answer
जमा निर्धारित रकम थी और हासिल सचमुच वसूली गई रकम
महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाई गई प्रसिद्ध नमक यात्रा के संबंध में असत्य कथन की पहचान कीजिए।
(A) नमक कानून का तोड़ना सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत थी
(b) यह यात्रा डांडी से प्रारंभ हुई तथा साबरमती आश्रम में समाप्त हुई
(c) लगभग दस मील प्रति दिन के हिसाब से, कार्यकर्ता 24 दिन तक चलते रहे
(d) महात्मा गांधी ने 6 अप्रैल को नमक बनाकर नमक कानून का उल्लंघन किया था

Answer
यह यात्रा डांडी से प्रारंभ हुई तथा साबरमती आश्रम में समाप्त हुई
निम्नलिखित में से उदारवादियों की कौन-सी मांग को मार्ले-मिंटो सुधारों में स्वीकार कर लिया गया था?
(A) /स्वशासन का विचार
(b) भारत को एक स्वतंत्र उपनिवेश का दर्जा देना
(c) उत्तरदायी सरकार की शुरुआत करना
(d) परिषद् के आकार में वृद्धि करना

Answer
परिषद् के आकार में वृद्धि करना
नीचे कुछ भारतीय सुधार आंदोलन दिए गये हैं जिन्हें सुधारवादी तथा पुनरुद्धार आंदोलनों की दो व्यापक श्रेणियों में रखा जा सकता है। निम्नलिखित में से किसी एक सुधारवादी आंदोलन की पहचान कीजिए :
(A) देओबंद आंदोलन
(b) प्रार्थना समाज
(c) आर्य समाज
(d) रामकृष्ण मिशन

Answer
प्रार्थना समाज
भारत के राष्ट्रीय चिह्न के नीचे लिखे शब्द ‘सत्यमेव जयते’ को निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ से लिया गया है?
(A) सत्यार्थ प्रकाश
(b) मुंडक उपनिषद
(c) सामवेद
(d) भगवद् गीता

Answer
मुंडक उपनिषद
1905 में हुए बंगाल विभाजन के परिणाम संबंधी निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) इसने हिंदुओं तथा मुसलमानों दोनों में विरोध करने की प्रबल भावना को जन्म दिया
(b) इससे राजनीतिक दृष्टि से उन्नतिशील बुद्धिजीवी में शिथिलता आ गई
(c) इससे धार्मिक वैमनस्य भड़क उठा
(d) इससे सच्ची राष्ट्रीय भावना विकसित करने में सहायता मिली |

Answer
इससे धार्मिक वैमनस्य भड़क उठा
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन, मौलिक अधिकारों के संबंध में सत्य है?
(A) इनकी संख्या असीम है
(b) इनका संरक्षण तथा क्रियान्वयन साधारण कानूनों के अनुसार होता है
(e) इन्हें कानून की साधारण प्रक्रिया से राज्य विधायिका द्वारा बदला जा सकता है
(d) इन्हें भारतीय संविधान का संरक्षण प्राप्त है

Answer
इन्हें भारतीय संविधान का संरक्षण प्राप्त है
सुरक्षात्मक भेदभाव की नीति किसको प्रोत्साहन देती है?
(A) वर्तमान भेदभाव
(b) पूर्ण समानता ।
(c) वास्तविक समानता
(d) अनुचित समानता

Answer
वास्तविक समानता
निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘दक्कन दंगा आयोग’ के गठन का एक कारण कौन-सा था?
(A) भारतीय समाज में बदलाव लाना
(b) दंगों के कारणों की छानबीन करना
(c) सेना तैनात करने के बारे में सुझाव देना
(d) दंगों का समाधान ढूंढ़ना

Answer
दंगों के कारणों की छानबीन करना
ईस्ट इंडिया कंपनी के उस अधिकारी की पहचान कीजिए जिसने ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों का अध्ययन किया और मौर्य राजनीति इतिहास को नई दिशा दी:
(A) डब्लू. ऐक
(b) जेम्स विलसन
(c) विलयम रॉजर
(d) जेम्स प्रिंसेप

Answer
जेम्स प्रिंसेप
पारसी क्रान्तिकारी मैडम भीखायजी कामा, ने एक साप्ताहिक पत्रिका आरम्भ की थी। उसका नाम क्या था?
(A) लोटस
(b) वन्दे मातरम
(c) इन्डिया
(d) स्वराज

Answer
वन्दे मातरम
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रस्ताव 1946 में जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखे गए ‘उद्देश्यों सम्बन्धी प्रस्ताव’ (Objectives Resolution) का भाग नहीं था?
(A) भारत के सभी लोगों को कानून के सम्मुख समानता प्रदान की जाएगी
(b) भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु, गणराज्य है
(c) अल्पसंख्यकों तथा अन्य पिछड़े वर्गों को किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी
(d) स्वतंत्र भारत की सत्ता एवं सभी शक्तियाँ जनता से प्राप्त होंगी

Answer
अल्पसंख्यकों तथा अन्य पिछड़े वर्गों को किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी
संविधान के किस संशोधन द्वारा ग्रामीण स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) 73वाँ संशोधन
(b) 42वाँ संशोधन
(c) 44वाँ संशोधन
(d) 56वाँ संशोधन

Answer
73वाँ संशोधन
निम्नलिखित कथन को पढ़िए और इसको कहने वाले व्यक्ति की पहचान कीजिए। “भारत में सामुदायिक समूहों की वास्तविकताओं को मान्यता दिए बिना यहाँ यूरोपीय लोकतंत्र को लाग नहीं किया जा सकता।”
(A) शौकत अली
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) मौलाना आजाद

Answer
मुहम्मद इकबाल

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button