Online Test

Allahabad High Court ARO Model Paper In Hindi

Allahabad High Court ARO Model Paper In Hindi

इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ मॉडल पेपर – Allahabad High Court ARO की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Allahabad High Court ARO की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में Allahabad High Court ARO परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी Allahabad High Court ARO की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.इसलिए नीचे आपको Allahabad High Court ARO Model Paper दिया गया है .

तापी TAPI एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन है जिसे एशियन विकास बैंक द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसका पूर्ण रूप क्या है?
(A) तजाकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-इंडियापाइपलाइन
(b) तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-ईरान पाइपलाइन
(c) तजाकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-ईरान पाइपलाइन
(d) तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तानइंडिया पाइपलाइन

Answer
तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तानइंडिया पाइपलाइन
हिमालय के वह पश्चिमी शरणस्थल, जिसके इर्द-गिर्द घूमकर सिंधु नदी पाकिस्तान के मैदानों में प्रवाहित होती है, को किस नाम से जाना जाता है?
(A) नामचा बारवा
(b) नंगा पर्वत
(c) नंदा देवी
(d) कामेत

Answer
नंगा पर्वत
1946 का रॉयल भारतीय सेना का विद्रोह “HMIS तलवार” से आरंभ हुआ था, यह प्रशिक्षण स्कूल कहां पर स्थित था?
(A) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बम्बई
(d) कराची

Answer
बम्बई
मोहम्मडन एंग्लो-ओरियंटल कॉलेज, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में प्रसिद्ध हुआ, की स्थापना किस ने की थी
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सर सैयद अहमद खान
(c) अबुल कलॉम आजाद
(d) मिर्जा गुलाम अहमद

Answer
सर सैयद अहमद खान
मन्नार की खाड़ी किस के नजदीक स्थित है?
(A) तमिलनाडु के तट
(b) आंध्र प्रदेश के तट
(c) अंडमान व निकोबार द्वीप
(d) लक्षद्ववीप द्वीप

Answer
तमिलनाडु के तट
दीन-ए-इलाही, किसके द्वारा चलाया गया एक धार्मिक आंदोलन था?
(A) अकबर
(b) Ashoka/37211
(c) बाबर
(d) चंन्द्रगुप्त मौर्य

Answer
अकबर
भारतीय दंड संहिता की धारा 124-A, जो हाल ही में व्यापक चर्चा का विषय रही है, का संबंध निम्न में से किस के साथ है?
(A) मृत्यु दंड
(b) राजद्रोह
(c) प्रकृति की रीति के प्रतिकूल यौन क्रियाओं का अपराधीकरण
(d) आत्महत्या करने का प्रयास

Answer
राजद्रोह
आधार बिल 2016 को लोकसभा में कैसे प्रस्तुत किया गया था?
(A) एक सामान्य बिल के रूप में
(b) एक धन बिल के रूप में
(c) एक वित्तीय बिल के रूप में
(d) एक संविधान संशोधन बिल के रूप में

Answer
एक धन बिल के रूप में
भारतीय संविधान को विभिन्न स्रोतों से व्यापक रूप से अनुकरण किया गया है। निम्न में से कौन से स्रोत से इसके अधिकतर प्रावधानों को लिया गया है?
(A) ब्रिटिश संविधान
(b) आयरिश संविधान
(c) भारत सरकार के अधिनियम 1935
(d) कनाडा के संविधान

Answer
भारत सरकार के अधिनियम 1935
ऐतिहासिक मूल्यों के लिये प्रसिद्ध “भारत माता”, को किस ने पेंट किया था?
(A) अभिन्द्रनाथ टैगोर
(b) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(c) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(d) रबिंद्रनाथ टैगोर

Answer
अभिन्द्रनाथ टैगोर
काल्पनिक बंगाली निजी अन्वेषक, फेलूदा का सृजन किस ने किया था?
(A) रबिंद्रनाथ टैगोर
(b) सत्यजीत रे
(c) रितविक घटक
(d) अमिताव घोष

Answer
सत्यजीत रे
हाल ही में निधन हुए यूसुफ एराकल एक…………….थे।
(A) लेखक
(b) चित्रकार
(c) अल्पसंख्यक अधिकारों हेतु सक्रिय सदस्य
(d) गजल गायक

Answer
चित्रकार
1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर सत्र के दौरान, किसी दिन विशेष को पूर्ण स्वराज दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। स्वतंत्र भारत में उसी तारीख को निम्न में से किसे मनाने के लिए
चुना गया था?
(A) सेना दिवस
(b) गणतंत्र दिवस
(c) स्वतंत्रता दिवस
(d) राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Answer
गणतंत्र दिवस
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले में, मौदहा बांध परियोजना स्थित है?
(A) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) हमीरपुर

Answer
हमीरपुर
2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले में 2001-2011 के दौरान जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(A) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) हराइच
(d) बलरामपुर

Answer
हराइच
डोलोमाइट के भंडार उत्तर प्रदेश के ……………. जिले में पाए गये हैं।
(A) सोनभद्र
(b) चित्रकूट
(c) झाँसी
(d) बलिया

Answer
सोनभद्र
निम्नलिखित में से कौन सी नृत्य शैली कृष्ण और राधा के प्रेम को दर्शाती है?
(A) कर्मा
(b) दादरा
(c) रास-लीला
(d) कथक

Answer
रास-लीला
गौतम बुद्ध ने उत्तर प्रदेश के ………….में अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) सारनाथ
(b) मिर्जापुर
(c) अयोध्या
(d) कुशीनगर

Answer
सारनाथ
उत्तर प्रदेश में इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग………..भाग वनों और वृक्षों से घिरा हुआ क्षेत्र है।
(A) 7%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%

Answer
9%
निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(A) नवाबगंज
(b) भरतपुर
(c) चितरंगगुडी
(d) रायगंज

Answer
नवाबगंज
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कौन सा गोमती नदी के तट पर स्थित है?
(A) मथुरा
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) /लखनऊ

Answer
लखनऊ
स्मारक “चौरासी गुम्बद” उत्तर प्रदेश के जिले में पाया गया है।
(A) काल्पी
(b) Bithoor/fage
(c) आगरा
(d) फतेहपुर

Answer
काल्पी
ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश के ……………..जिले में स्थित है।
(A) लखनऊ
(b) नोएडा
(c) कानपुर
(d) वाराणसी

Answer
कानपुर
एक सिलाई मशीन में इस्तेमाल एक शाफ्ट (ratchet) का कोड नंबर 9RW6409JM875 है। निम्नलिखित में से कौन सा इससे मेल खाता है?
(A) 9RW6409JM875
(b) 9RW6409IM875
(c) 9RW6409JM875
(d) 9WR6409IM875

Answer
9RW6409JM875

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button