Samanya Gyan

Air Force X Y Group परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Air Force X Y Group परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Air Force X Y Group परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Air Force X Y Group की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Air Force X Y Group परीक्षा में पूछे गए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

1. प्रतिरोधकता (Resistivity) का मात्रक है
उत्तर .ओम-मी०
2. उस विकल्प को चुनें जो अन्य तीन से भिन्न है?
उत्तर .8
3. सूर्य शेखर गांगुली कौन-से खेल से सम्बन्धित हैं?
उत्तर .शतरंज
4. स्पेस साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी सेण्टर कहाँ स्थित है?
उत्तर .थुम्बा
5. किसी प्रगामी तरंग का ऊर्जा घनत्व होगा-
उत्तर .कुल ऊर्जा प्रति इकाई आयतन
6. एक अष्टभुज के विकर्णों की संख्या क्या होगी?
उत्तर .20
7. विद्युत क्षेत्र है –
उत्तर .विद्युत बल एवं आवेश का अनुपात
8. शक् संवत कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर .78 ई०
9. यदि C = 3 और CAT = 24 हो तो FAULT क्या है?
उत्तर .60
10. दाभोल परियोजना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर .महाराष्ट्र

11. 4 × 10-7 कूलॉम के आवेश से 9 सेमी० की दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर विभव का मान क्या होगा?
उत्तर4 × 104V
12. किसी त्रिभुज के शीर्ष के नियामक (1, -1), (3, 4) , (-2, 2) हो तो उसके गुरुत्व केन्द्र का नियामक क्या होगा?
उत्तर(2/3, (5/3)
13. यदि (K, -2) और (5,3) बिन्दुओं के बीच की दूरी 5 इकाई हो तो K का मान क्या होगा?
उत्तर .5
14. 5 क्रमागत संख्याओं का औसत 36 है, तो सबसे बड़ी संख्या होगी-
उत्तर .40
15. बोल्ट्जमैन नियतांक (K) है-
उत्तरगैस नियतांक (R) एवं एवोगाड्रो संख्या का अनुपात
16. एक धागे में तरंग का वेग धागे के द्रव्यमान प्रति इकाई लम्बाई के –
उत्तरवर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
17. उस त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा जिसके शीर्ष A (a, b + c), B(a, c + a) तथा C (c, a + b) हैं?
उत्तर .0
18. NDEPENDENCE शब्द के अक्षरों के क्रमचयों की संख्या क्या होगी?
उत्तर1663200
19. कोणीय वेग क्या होगा यदि एक समान चाल 5 मी०/से० है और वस्तु 4 मी० त्रिज्या वाले वृत्तीय पथ पर चल रहा हो?
उत्तर1.25 रेडियन/सेकण्ड
20. संख्या 0.0052 में Significant number कितने हैं?
उत्तर .2

21. डायामैगनेटिक पदार्थ के लिए चुंबकशीलता (Magnetic Susceptibility) x का मान होगा-
उत्तर-1 ≤ x < 0
22. ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था?
उत्तर .राजा राममोहन राय
23. 1000 रुपए का 5% वार्षिक दर से 5 वर्ष का साधारण ब्याज क्या होगा?
उत्तर250 रु०
24. यदि किसी कूट भाषा में PUTREFY को TUPSYFE लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में NAVIGAT को क्या लिखा जाएगा?उत्तर .VANJTAG
25. एक परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों में राहुल को 11वां स्थान मिला तथा वह नीचे से 47वें स्थान पर था। तीन विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। एक विद्यार्थी असफल रहा। विद्यार्थियों की कुल संख्या क्या है?
उत्तर.61
26. आपकी माता आपके पिता से 4 वर्ष छोटी हैं और आपके पिता आपसे 6 गुना बड़े हैं। यदि आपकी आयु 6 वर्ष है, तो आपकी माता की आयु क्या है?
उत्तर .32 वर्ष
27. एक अवतल दर्पण के सामने 4 सेमी० की वस्तु 6 सेमी० की दिखती है तो आवर्द्धन होगा-
उत्तर1.5
28. (3 sinθ – 4 cosθ) का न्यूनतम मान होगा-
उत्तर-5
29. लाल एवं हरा वर्ण मिलकर बनाता है
उत्तर .पीला
30. भारत में राष्ट्रीय योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
उत्तर1950

31. एक पंक्ति में पाँच घर A, B, C, D, O हैं। A, B के दायें और C के बायें है। O, A के दायें है, B, D के दायें है। यह बताइए कि कौन-सा घर माध्य में है?
उत्तर .A
32. यदि I = जड़त्व आघूर्ण हो तथा ω = कोणीय आवृति हो तो कोणीय संवेग L के साथ उनका सम्बन्ध होगा-
उत्तर .L = Iω
33. 57.12 % निम्न में से किसके बराबर है?
उत्तर357/625
34. वायुमण्डल की ओजोन परत पृथ्वी को बचाती है-
उत्तर .पराबैंगनी किरणों से
35. एक आवेश को इलेक्ट्रोलाइट से होकर दोनों इलेक्ट्रॉडो तक ले जाने में किया गया कार्य निम्न में से किसके बराबर होगा?
उत्तर .विद्युत वाहक बल के
36. यदि किसी गति को x = (t³- 9t² – 15t) मी० द्वारा व्यक्त किया जाए तो 4 से० में त्वरण का मान होगा-
उत्तर .6 मी०/से०²
37. सर्वाधिक लवणता पायी जाती है –
उत्तरमृत सागर में
38. जेनर डायोड कार्य करता है –
उत्तर .पश्च अभिनति में
39. एक नल किसी टंकी को 16 मिनट में भर सकता है। लेकिन उसकी तली में छेद होने के कारण उसे भरने में 4 मिनट अधिक लगते हैं। यदि टंकी पूरी भरी हो, तो वह छेद के द्वारा कितने समय में खाली हो जायेगी?
उत्तर .80 मिनट
40. यदि फलन f : A → B इस प्रकार हो कि A के प्रत्येक अवयव का B में समान प्रतिबिम्ब हो तो फलन कहलाता है-
उत्तरअचर फलन

41. निम्न में से कौन ऊर्जा संचरण का एक माध्यम नहीं है?
उत्तर .संलयन
42. एक सरल रेखा 4x + 3y + 5 = 0 पर एक बाह्य बिन्दु (3, -5) से लम्ब डाला जाता है, तो लम्ब की लम्बाई क्या होगी?
उत्तर.2/5
43. ताश की गड्डी से 2 पत्ते खींचने पर दोनों के एक्का होने की क्या संभावना है?
उत्तर .1/221
44. sinx का अवकल गुणांक cosx के सापेक्ष होगा-
उत्तरcotx
45. यदि A : B = 4 : 5 तथा B : C = 2 : 3 हो, तो A : B : C है
उत्तर8 : 10 : 15
46.यदि V वोल्ट स्रोत से एक n समानांतर कैपेसिटर जुड़ा हैं, तो संग्रहीत ऊर्जा बराबर है?
उत्तर ½CV²
47.F-1 से F-12 तक की बटन क्या कहलाती है?
उत्तर फंक्शन ‘की’
48.रेखाओं 4x + 3y = 11 व 8x + 6y = 15 के बीच की दूरी है ?
उत्तर 7/10
49.एक रुपए के नोट किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?
उत्तर भारत सरकार
50.धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है?
उत्तर Na2CO3•10H2O

51.अरुण ने कहा, यह लड़की मेरी माता जी के पौत्र की पत्नी है। अरुण लड़की से किस प्रकार सम्बंधित है ?
उत्तर श्वसुर
52.रेड डाटा बुक किन जातियों के बारे में जानकारी देती है?
उत्तर जो संकटापन्न हैं
53.डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज प्रदान करने के लिए पहला राज्य कौन बना ?
उत्तर महाराष्ट्र
54.सूर्य से उत्सर्जित और विकिरण 6000 K ताप वाली कृष्ण वस्तु से उत्सर्जित विकिरण के समान है। अधिकतम तीब्रता लगभग 10.48000 Å तरंगदैर्ध्य पर उत्सर्जित होती है। यदि सूर्य 6000 K से 3000 K तक ठण्डा होता है, तो अधिकतम तीब्रता, किस 55.तरंगदैर्ध्य पर उत्सर्जीत होगी ?
उत्तर 9600 Å
56.किसी कूट भाषा में ‘bir le nac’ का अर्थ है ‘green and tasty’ | ‘pi nac hor’ का अर्थ है ‘tomato is green’ , एवं ‘la bir hor’ का अर्थ है ‘food is tasty’ | इसी कूट में ‘tomato is tasty’ का अर्थ क्या होगा।
उत्तर pi hor bir
57.एक 36 Ω प्रतिरोध के धारामापी को 4 Ω प्रतिरोध से शन्ट किया जाता है। कुल धारा का कितना प्रतिशत भाग धारामापी से प्रवाहित होगा ?
उत्तर 10%
58.इंद्रधनुष किस कारन से बनता है ?
उत्तर विवर्तन और अपवर्तन
59.कौन सा देश सितम्बर 2018 में दुनिया की पहली 2 दिवसीय महिला विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा ?
उत्तर Canada
60.यदि P का मान 50% = Q का 25% हो तो P = Q का x% है। x ज्ञात कीजए।
उत्तर 50

61.भारत में अधिकांश वर्षा होती है ?
उत्तर दक्षिण-पश्चिम मानसून से
62.Li++, He+ तथा H में 2 → 1 संक्रमण के लिए तरंग-दैर्ध्य का अनुपात है ?
उत्तर 4 : 9 : 36
63.C धारित की n बूँद को मिलाकर एक बड़ी बूँद बनाई गई है तो बड़ी बूँद में संचित ऊर्जा तथा प्रत्येक छोटी बूँद की ऊर्जा का अनुपात होगा ?
उत्तर n5/3 : 1
64.एक कक्षा 19 लड़कों की औसत आयु 21 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु को भी सम्मिलित कर लिया जाए, तो औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। शिक्षक की आयु ज्ञात कीजिए।
उत्तर 41 वर्ष
65.पृथ्वी के वायुमण्डल पर ओजोन की परत . . .
उत्तर सूर्य से आने वाली पराबेंगनी किरणों से बचाएंगी
66.सार्वत्रिक गैस नियतांक का S.I. पद्धति में मात्रक है ?
उत्तर J mol
67.विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर 10 दिसम्बर
68.रमेश ने राहुल से 5% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज पर एक राशि उधार ली। पांच वर्ष बाद उसने राशि लौटा दी। राहुल ने कुल प्राप्ति राशि का 2% भाग वापस उसे लौटा दिया। यदि रमेश ने रु० 5 प्राप्त किये हैं तो रमेश ने कितने पैसे उधार लिए थे?
उत्तर Rs. 200
69.विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है?
उत्तर मणिपुर में
70.लाल रक्त कण का जीवन काल होता है ?
उत्तर 120 दिन

71.यदि RUMOUR को QSJKPL लिखा जा सकता हो, तो HERMIT को कैसे लिखा जा सकता है?
उत्तर GCOIDN
72.किसी सांकेतिक भाषा में MOTHER को OQVJGT लिखा जाता है, तो सांकेतिक भाषा में SISTER को क्या लिखा जाएगा ?उत्तर UKUVGT
73.16 वस्तुएँ बेचने पर 4 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है?
उत्तर 33⅓ %
74.एक भारहीन रबड़ के डिब्बे गुब्बारे में 100 ग्राम जल है जल में उसका वजन होगा।
उत्तर शून्य / Zero
75.स्वतन्त्र भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर लार्ड माउन्ट बेटेन
76.जीनर डायोड का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर एक विभव नियंत्रक के रूप में
77.सूर्य की तश्वीर खींचने में किस यन्त्र का प्रयोग होता है
उत्तर स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ
78.सार्वत्रिक गैस नियतांक (R) की एस आई इकाई है :
उत्तर JK-1mol-1
79.गैर पारम्परिक ऊर्जा के सन्दर्भ में OTE का क्या अर्थ है ?
उत्तर Ocean Thermal Energy
80.GAAR शब्द का विस्तार क्या है ?
उत्तर General Anti Avoidance Rule

81.विश्व का सबसे ऊँचा झरना एंजिल जलप्रताप किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर कैरो नदी
82.ट्रांसफार्मर एक डिवाइस है जो . . . . . . बदलती है।
उत्तर निम्न वोल्टता दिष्ट धारा को उच्च वोल्टता प्रत्यावर्ती धारा में
83.दूर संचार में प्रयोग में लायी जाने वाली विद्युतचुम्ब्कीय तरंगे . . . . . . . . होती है।
उत्तर शुक्ष्म तरंगें
84.विटामिन डी का रासायनिक नाम है ?
उत्तर कैल्सिफेरॉल
85.दो पतली और असीमित समान्तर पत्तिकरों पर समान घनत्व के + σ और – σ आवेश हैं अंतरिक्ष में उनके मध्य का विद्युत क्षेत्र क्या है ?
उत्तर σ / ε 0
86.वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 6, 8, 9, 12 तथा 24 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे?
उत्तर 74
87.निम्न में से कौन सा गृह बाह्य गृह नहीं है ?
उत्तर बुध
88.एक पासा तथा एक सिक्का एक साथ उछाले जाते हैं। पासे पर 6 सिक्के पर चित्त आने की कितनी संभावना है ?
उत्तर 1/12
89.यदि α ≠ β किन्तु α2 = 5α – 3 तथा β² = 5β – 3, तब समीकरण जिसके मूल α/β एवं β/α है, होगी
उत्तर 3x² – 19x + 3 = 0
90.60 किलोग्राम वजन का एक कुत्ता 10 मीटर प्रति सेकंड की गति से दौड़ रहा है का संवेग . . . . . . . होगा।
उत्तर 600 Kg m/s

91.वर्ष 2017 में राष्ट्रिय युवा महोत्सव किस स्थान पर पारित हुआ ?
उत्तर रोहतक
92.हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर 14 Sep
93.कारनॉट इंजन के क्षमता जो जल के क्वथनांक तथा गलनांक के मध्य काम कर रहा है होगी –
उत्तर 26.8%
94.ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या हैं?
उत्तर.चांदी एवं सीसा
95.गैर पारम्परिक ऊर्जा के सन्दर्भ में OTE का क्या अर्थ है ?
उत्तर Ocean Thermal Energy
96.सूर्य की तश्वीर खींचने में किस यन्त्र का प्रयोग होता है
उत्तरस्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ
97.किसी सांकेतिक भाषा में MOTHER को OQVJGT लिखा जाता है, तो सांकेतिक भाषा में SISTER को क्या लिखा जाएगा ?
उत्तर UKUVGT
98.2018 कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
99. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 6, 8, 9, 12 तथा 24 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे?
उत्तर74
100.न्यूटन की गति के द्वितीय नियमानुसार बल है?
उत्तर द्रव्यमान × त्वरण

Air Force X Y Group परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में एयर फ़ोर्स एग्जाम पेपर २०१५ Indian Air Force X,Y Group Solved Paper इंडियन एयर फ़ोर्स x,y ग्रुप से संबंधित प्रश्न Indian Air Force Previous Year Question Papers air force question paper with answers in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button