Samanya Gyan

Air Force Question Paper With Answer In Hindi

air force question paper with answer In Hindi

Air Force परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Air Force की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Air Force परीक्षा में पूछे गए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

1.फोट्रोन टकराने के पश्चात् प्रकाश इलेक्ट्रॉन के बाहर आने में लगा समय लगभग होगा?
उत्तर10-10s
2.एक दर्जन पेन्सिलों का मूल्य Rs.15 हो तो 4 पेन्सिल का मूल्य कितना होगा ?
उत्तरRs. 5
3.लोक चित्राकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है ?
उत्तर.बिहार
4.प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ?
उत्तर.जल
5.समुद्र जल से शुद्ध जल किस क्रिया में प्राप्त होता है ?
उत्तर. डिस्टीलेशन
6.ताँबे तथा जरमेनियम की पत्तियों को कमरे के ताप से 80 K तक ठण्डा किया जाता है। तो क्या होगा?
उत्तर.ताँबे का प्रतिरोध घटेगा तथा जरमेनियम का बढ़ेगा
7.एक धातु के गोले की धारिता 1 μF हो, तो इसकी त्रिज्या लगभग होगी?
उत्तर 9 km
8.भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है?
उत्तर. अनुच्छेद-40
9.यदि समतल 2ax – 3ay + 4az + 6 = 0 गोलों x2 + y2 + z2 + 6x – 8y – 2z = 13 तथा x2 + y2 + z2 -10x + 4y – 2z = 8 के केन्द्रों को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु से होकर गुजरता है, तब
उत्तर a =-2
10.एक वर्ग के विपरीत कोनों में प्रत्येक पर एक आवेश Q रखा है। दुसरे दो विपरीत कोनों पर आवेश q रखा है। यदि Q पर परिणामी विद्युत बल शून्य है, तब Q / q का मान है?
उत्तर-2√2

11.एक तार का प्रतिरोध इसमें प्रवाहित होने वाली धारा और इस पर लगायी गयी वोल्टता अन्तर के मापन से प्राप्त किया जाता है। यदि धारा और वोल्टता अन्तर प्रत्येक के मापने में प्रतिशत त्रुटि 3% है, तब तार के प्रतिरोध में त्रुटि का मान है?
उत्तर.6%
12.50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में मोहन का प्रारम्भ से क्रमांक 25वाँ है। अन्त में उसका क्रमांक कितना है?
उत्तर 26वाँ
13.रेडियोएक्टिवता को मापा जाता है?
उत्तर.गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
14.एक X-किरण नलिका में, उत्सर्जित X-किरण पुँज की तीव्रता बढ़ायी जाती है.
उत्तर.फिलामेन्ट-धारा बढ़ाकर
15.पॉण्डिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया?
उत्तर 1962 ई०
16.दो बल इस प्रकार हैं कि इनके योग का परिमाण 18 N एवं इनका परिणामी (जिसका परिमाण 12 N है) कम परिमाण के बल पर लम्बवत् है। तब बलों के परिमाण है.
उत्तर 13 N, 5N
17.रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज की थी?
उत्तर.हेनरी बैकुरल ने
18.रेडियोएक्टिव पदार्थ द्वारा उत्सर्जित β-किरणें होती हैं?
उत्तर .नाभिक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
19.वायु से काँच में जाते हुए प्रकाश के परावर्तन में यदि परावर्तित प्रकाश पूर्णतः ध्रुवित है तो आपतन कोण का मान होगा?
उत्तर tan-1 (n)
20.प्रथम 120 प्राकृत संख्याओं में से एक संख्या का यादृच्छिक चयन किया जाता है। चुनी गयी संख्या का 5 या 15 के गुणज होने की प्रायिकता है?
उत्तर1/5

21.1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है?
उत्तर 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
22.एक कण कोणीय संवेग L से एकसमान वृत्तीय गति कर रहा है। यदि कण की गति की आवृत्ति दोगुनी एवं गतिज ऊर्जा आधी कर दी जाए तो कोणीय संवेग होगा?
उत्तर L/4
23.यदि गन्ने के लिए चीनी तो दही के लिए
उत्तर.मक्खन
24.40 किमी/घंटा की चाल से गति करती हुई एक कार को ब्रेक लगाकर कम से कम दो मीटर की दूरी में रोका जा सकता है यदि वही कार 80 मी/घंटा की चाल से गति कर रही हो तो वह न्यूनतम दूरी लय होगी जिसमे उसे रोका जा सके ?
उत्तर.8 m
25.डी० एन० ए० की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी?
उत्तर .वाट्सन और क्रिक
26.अंग्रेजी वर्णमाला में दिए गए 10 अक्षरों में से 5 अक्षरों को लेकर कितने शब्द बनाये जा सकते हैं जबकि कम से कम एक अक्षर की पुनरावृत्ति हो?
उत्तर.69760
27.पेयजल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर.क्लोरीन
28.यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का 5वाँ पद 2 हो, तो श्रेणी के प्रथम 9 पदों का गुणनफल होगा?
उत्तर.512
29.एक आदर्श द्वि-परमाणुक गैस के अणुओं के लिए.
उत्तरCp = 7/2 R
30.m द्रव्यमान का कण एक बल F के प्रभाव में है। यह बल F = – kx + F0 द्वारा दिया जाता है। यहाँ x विस्थापन जबकि k तथा F0 नियतांक हैं। कण को साम्यावस्था से विस्थापित करने पर यह कम्पन करेगा.
उत्तर x = F0 / k के परितः तथा ω = √k/m

31.M द्रव्यमान एवं R त्रिज्या वाली एक पतली वृत्ताकार वलय किसी क्षैतिज तल में इसके केन्द्र से गुजरने वाले एवं तल के लम्बवत् अक्ष के परितः कोणीय वेग ω से घूर्णन कर रही है। यदि समान आकार परन्तु M/4 द्रव्यमान की एक अन्य वलय पहली वाली वलय पर समाक्षीय रख दी जाए तो निकाय का नया कोणीय वेग है?
उत्तर 4/5 ω
32.यदि (1 + x)n के विस्तार में pवें, (p + 1)वें तथा (p + 2)वें पदों के गुणांक समान्तर श्रेणी में हों, तो.
उत्तर n² – n (4p + 1) + 4p² – 2 = 0
33.एक कार में 20 cm फोकस दूरी का पाश्र्व-दर्शन उत्तल दर्पण लगा हुआ है। 2.8 m पीछे एक दूसरी कार, पहली कार को 15 m/s की आपेक्षित चाल से गति कर पकड़ती है। पहली कार के दर्पण में देखी गयी दूसरी कार के प्रतिबिम्ब की चाल है.
उत्तर 1/15 m/s
34.रेखाओं x + y – 4 = 0, 3x + y = 4 तथा x + 3y = 4 से बना त्रिभुज है?
उत्तर.समद्विबाहु
35.आन्तरिक व्यास 8 × 10-3 m के नल से जल निरन्तर प्रवाहित हो रहा है। नल से निकलते समय जल का वेग 0.4 ms-1 है। जल धारा का नल से 2 × 10-1 m नीचे व्यास होगा?
उत्तर 3.6 × 10-3 m
36.A अकेला के काम को 6 दिन में करता है, एवं B की सहायता से उसी काम को 4 दिन में करता है। बताओ B अकेला उसी काम को कितने दिन में करेगा?
उत्तर12
37.किसी कक्षा के 55 छात्रों में से, 23 छात्र गणित, 24 छात्र भौतिकी, 19 रसायन, 12 गणित और भौतिकी, 9 गणित और रसायन, 7 भौतिकी और रसायन तथा 4 सभी विषय पढ़ते हैं, तो केवल एक विषय पढ़ने वाले छात्रों की संख्या होगी?
उत्तर इनमें से कोई नहीं
38.एक कक्षा के 100 विद्यार्थियों में 20 अंग्रेजी जानते हैं, 20 हिन्दी नहीं जानते तथा 10 विद्यार्थी हिन्दी व अंग्रेजी दोनों नहीं जानते, तो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों जानने वाले विद्यार्थियों की संख्या है?
उत्तर10
39.R त्रिज्या एवं d घनत्व वाले एक ग्रह की सतह के निकट गुरुत्वजनित त्वरण निम्न के अनुक्रमानुपाती है?
उत्तरdr
40.14 तथा 16 के ल० स० तथा म० स० का गुणनफल है?
उत्तर.224

41.‘धन का अपवहन’ सिद्धान्त का निरूपण किसने किया था??
उत्तर.दादाभाई नौरोजी
42.एक 238U नाभिक v ms-1 चाल के α-कण उत्सर्जित कर विघटित होता है, तो शेष नाभिक वापस पीछे की ओर किस वेग से लौटेगा ?
उत्तर -4v / 234
43.उस समय नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे। किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी?
उत्तर लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
44.यदि एक गतिशील कण के दो परिमाणों के मध्य कोण 2α इस प्रकार है, कि इनके परिणामी वेग का दोगुना इसी परिमाण के वर्गों के मध्य कोण 2β होने पर प्राप्त होता है, तब
उत्तर cos α = 2 cos β
45.समीकरण 3 sin² x + 10 cos x – 6 = 0 का व्यापक हल होगा.
उत्तरx = 2nπ ± cos-1(1/3)
एक इलेक्ट्रॉन एवं एक प्रोटॉन समान संवेग से किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में अभिलम्बवत् प्रवेश करते हैं, तो.
उत्तर.दोनों के पथ समान वक्रीय होंगे
46.यदि रदरफोर्ड प्रयोग में, 90° कोण पर प्रकीर्णित कणों की संख्या 28/मिनट है। तो 60° तथा 120°कोण पर प्रकीर्णित कणों की संख्याएँ होंगी?
उत्तर112/मिनट, 12.5/मिनट
47.यदि 10 किताबों का क्रय मूल्य 8 किताबों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ या हानि प्रतिशत है?
उत्तर 25% लाभ
48.ज़ूम लेन्स क्या होता है?
उत्तर .यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
49.आइन्स्टाईन के द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है?
उत्तर E = mc2
50.रासायनिक दृष्टि से ब्लीचिंग पाउडर होता है?
उत्तर कैल्शियम हाइपोक्लोराइट

51.100°C का एक ग्राम पानी उसी ताप पर भाप में बदला जाता है, आवश्यक ऊष्मा की मात्रा होगी लगभग
उत्तर 2257 जूल
52.समय t विस्तापन x में सम्बन्ध निम्न सूत्र द्वारा व्यक्त किया गया है t = αx2 + βx, यहाँ α व β स्थिरांक है इसमें अवमंदन होगा?
उत्तर2αv3
53.√e का मान है?
उत्तर.1.648
54.यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल दो क्रमागत पूर्णांक हो तो b2 – 4c का मान होगा?
उत्तर.1
55.किसी पदार्थ का अर्द्ध-आयुकाल 10 वर्ष है। कितने समय में यह प्रारम्भिक यात्रा का एक-चौथाई भाग रह जाएगा ?
उत्तर 20 वर्ष
56.एक आवेश चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् वृत्तीय पथ में गति करता है। परिक्रमण का आवर्तकाल निर्भर नहीं होता?
उत्तर.कण के वेग पर
57.एक कण पूर्ण की ओर 5 मी/सेकण्ड के वेग से चलता है। 10 सेकण्ड बाद इसकी दिशा उत्तर की ओर हो जाती है तथा वेग वही रहता है। कण का औसत त्वरण क्या होगा?
उत्तर .शून्य 1/√2 m/s2, N – W
58.परसों के दिन ‘होइ अष्टमी’ होगी। अगले सप्ताह के इसी दिन दीपावली होगी। यदि आज रविवार है तो दीपावली के चार दिन बाद कौन-सी दिन होगा ?
उत्तर .शनिवार
59.माना a1, a1, a1,…..एक समान्तर श्रेणी के पद हैं यदि तब a6/a21बराबर है?
उत्तर 11/41
60. उसे सरल रेखा का समीकरण जो रेखाओं 3x – y + 2 = 0 तथा 5x – 2y + 7 = 0 के प्रतिच्छेद बिन्दु से गुजरती है तथा जिकी प्रवणता अनन्त है, होगा?
उत्तर x = 3

61.विद्युत द्युद्यूत के अक्षीय रेखा के किसी बिंदु पर द्विध्रुव के केंद्र दूरी r पर विभव निम्न प्रकार परिवर्तित होता है?
उत्तर ∝ 1/r2
62.कोई ऊर्जा स्त्रोत लोड में स्थित धारा प्रवाहित करेगा यदि इसका आंतरिक प्रतिरोध में क्या परिवर्तन होगा?
उत्तर.लोड प्रतिरोध की तुलना में बहुत अधिक हो
63.दो रूपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है ?
उत्तरभारतीय रिजर्व बैंक का
64.10 गायें 10 बोरा घास 10 दिन में खाती हैं, तो एक गाय एक बोरा घास कितने दिन में खायेगी ?
उत्तर10
65.50 मोड़ों की एक कुण्डली से चुम्बकीय फलक्स 0.05 वेबर प्रति सेकण्ड की दर से बढ़ता है। कुण्डली के सिरों के मध्य उत्पन्न विद्युत बाहक बल कितना है।
उत्तर2.5V
66.तीन प्रमुख राजनेता कौन थे जिन्होंने गुठनिरपेक्ष आंदोलन को आरम्भ किया ?
उत्तरजवाहरलाल नेहरू, गमल अब्दुल नासिर, मार्शल टीटो
67.cos4 θ – sin4 θ + 1 = 0 बराबर है
उत्तर 1 – 2 sin2 θ – 1
68.एक परवलय का मूलबिंदु उसकी नाभि पर है तथा रेखा x = 2 उस परवलय की नियता है। तो परवलय का शीर्ष बिन्दु है ?
उत्तर (1, 0)
69.एक व्यक्ति 12 किमी उत्तर दिशा में गया तथा वहाँ से बायें मुड़कर 5 किमी चला। वह अपने शुरू के स्थान से कितनी दूरी पर है ?
उत्तर 13 किमी
70.इलेक्ट्रोन शुक्ष्मदर्शि का अविशकर किसने किया था ?
उत्तर नोल और रुस्का

71.हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की बामर श्रेणी में ऊर्जावान फोट्रोन की ऊर्जा है?
उत्तर 3.4 eV
72.दो सेलों जिसमें प्रत्येक का वि० वा० बल E तथा आन्तरिक प्रतिरोध r है को प्रतिरोध R के सिरों के बीच समान्तर क्रम में जोड़ा गया है प्रतिरोध को दी गयी शक्ति अधिकतम है, यदि.
उत्तर R=r/2
73.एक भारहीन डोरी एक भारहीन तथा घर्षणहीन घिरनी से गुजरते हुए m1 एवं m2 द्रव्यमान के दो गुटकों को लटकाए (ऊर्ध्वाधरत:) हुए हैं। यदि निकाय का त्वरण g/8 है, तब द्रव्यमानों का अनुपात होगा?
उत्तर 9 : 7
74.यदि n वस्तुओं में से r वस्तुओं को एक साथ लेकर बनने बाले संचयों को nCr द्वारा प्रदर्शित किया जाये, तो व्यंजक nCr + 1 + nCr – 1 + 2 × nCr का मान होगा?
उत्तर n + 2Cr + 1
75.एक कक्षा में 30 छात्र हैं, जिनमे से 10 छात्रों की औसत आयु 12.5 वर्ष है तथा शेष 20 छात्रों की औसत आयु 13.1 वर्ष है। पूरी कक्षा के छात्रों की औसत आयु है?
उत्तर12.9 वर्ष में
76.किस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षितों के उत्पादन को प्रेरित करता है उसे क्या कहते हैं ?उत्तर.प्रतिजन (एन्टीजन)
77.समीकरण esin x – e-sin x – 4 = 0 के वास्तविक मूलों की संख्या है ?
उत्तर इनमें से कोई नही
78.परवलय y2 = 4ax, के बिन्दु (at2, 2at) पर अभिलम्ब का प्रवणता है?
उत्तर -t
79.किसे भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति माना जाता है?
उत्तरराजा राम मोहन राय
80.बारडोली सत्याग्रह सन् 1928 का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तरसरदार बल्लभभाई पटेल

81.किस अधिनियम के अंतरगर्त भारत में पहली बार लोक सेवा योग की स्थापना हुई थी ?
उत्तर गवर्नमेंट इंडिया ऐक्ट, 1919
82.चर रेखा x cos ɑ + y sin ɑ = p, जहाँ p नियतांक है, का अक्षों के मध्य कटे भाग के मध्य बिन्दु का बिन्दुपथ है?
उत्तर1/x2+1/y2=1/x
83.β+ उत्सर्जन और तत्पश्चात गामा-उत्सर्जन द्वारा एक नाभिक का क्षय होता है। यदि जनक का परमाणु क्रमांक तथा द्रव्यमान संख्या Z तथा A हो तब पुत्री नाभिक का परमाणु क्रमांक तथा द्रव्यमान संख्या क्रमशः निम्न होगी?
उत्तरZ – 1 तथा A
84.जब कोई वस्तु वृत्ताकार मार्ग में गति करती है, तब लगने वाले बल द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है, क्योंकि?
उत्तर.बल तथा विस्थापन परस्पर लम्बवत होते हैं
85.प्रारम्भिक आवेश q0 वाला एक सम्पूर्ण आवेशित संधारित्र C को t = 0 पर एक स्व-प्रेरण L वाली कुण्डली से जोड़ा जाता है। वह समय, जिस पर विधुत एवं चुम्बकीय क्षेत्रों से संभरित ऊर्जा एकसमान है,
उत्तर π/4√LC
86.sin2 x का अवर्तनांक होगा?
उत्तरπ
87.कोई धन एक चक्रवर्ती ब्याज की एक निश्चित दर से 4 वर्ष में दोगुना हो जाता है इस दर से यह 16 गुना कितने वर्षों में होगा ?
उत्तर 16 वर्ष में
88.लार्ड वेलेजली की सहायक सन्धि का प्रस्ताव स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था ?
उत्तरपेशवा बाजीराव द्वितीय
89.किसी कूट भाषा में LALIT को TILAL तो उसी कूट भाषा में RAHUL को कैसे लिखा जाएगा ?
उत्तरLUHAR
90.निम्नलिखित में से किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है ?
उत्तर फ्लुओरीन

91.एक पैराशूटधारी कूदने के पश्चात् 50m बिना घर्षण (प्रतिरोध) के गिरता है। जब पैराशूट खुलता है तो यह 2 m/s2 से अवमंदित होता है। यदि वह पृथ्वी तल पर 3 m/s के वेग से पहुंचता है, तो वह कितनी ऊँचाई से कूदा था ?
उत्तर 293 m
92.यदि (1 + x)20 के प्रसार में r वें एवं (r + 4) वें पदों के गुणांक बराबर है, तो r का मान है?
उत्तर9
93.एक महिला की ओर संकित करते हुए एक पुरुष ने कहा, इसके इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है। वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार सम्बंधित है ?
उत्तर ससुर की बहन
94.किस राज्य की सरकार ने ‘तानसेन सम्मान’ शुरू किया ?
उत्तर मध्य प्रदेश
95.गैलिलियों के नियम अनुसार, यदि किसी पिण्ड को कोण (45°+ θ) तथा (45°- θ) पर प्रक्षेपित किया जाये, तो इसके द्वारा तय की गयी क्षैतिज परासों का अनुपात होगा (यदि θ ≤ 45°)
उत्तर 2 : 1
96.40 किमी/घंटा की चाल से गति करती हुई एक कार को ब्रेक लगाकर कम से कम दो मीटर की दूरी में रोका जा सकता है यदि वही कार 80 मी/घंटा की चाल से गति कर रही हो तो वह न्यूनतम दूरी लय होगी जिसमे उसे रोका जा सके
?उत्तर8 m
97.एक कक्षा में 30 छात्र हैं, जिनमे से 10 छात्रों की औसत आयु 12.5 वर्ष है तथा शेष 20 छात्रों की औसत आयु 13.1 वर्ष है। पूरी कक्षा के छात्रों की औसत आयु है?
उत्तर12.9 वर्ष में
98.वृत्त 2×2 + 2y2 – 3y + 5y – 7 = 0 के सापेक्ष रेखा 9x + y – 28 = 0 का ध्रुव है?
उत्तर (3, -1)
99.AC जनित्र में कुण्डली का प्रतिरोध R, चक्करों की संख्या N तथा प्रत्येक चक्कर का क्षेत्र सामान A है। इसे B चुम्बकीय क्षेत्र में ω आवृत्ति से घूर्णम किया जाता है। कुण्डली में उत्पन्न वि० बा० बल का अधिकतम मान है ?
उत्तर NABω
100.मेरिका के उपराष्ट्रपति कौन हैं ?
उत्तर माइक पेन्स

Air Force परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में एयर फ़ोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी डाउनलोड एयर फोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी air force question paper 2016 with answers air force y group model paper 2015 air force question paper 2015 pdf airforce question paper 2018 air force paper 2018 air force question paper 2016 with answers in hindi air force question paper 2018 pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button