Samanya Gyan

हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था

हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था

हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा भारतेंदु हरिश्चंद्र ने दिया था .भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (9 सितंबर 1850-7 जनवरी 1885) आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं। वे हिन्दी में आधुनिकता के पहले रचनाकार थे। इनका मूल नाम ‘हरिश्चन्द्र’ था, ‘भारतेन्दु’ उनकी उपाधि थी.

कौन सा नारा किसने दिया (Kaun Sa Nara Kisne Diya)

नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध नारे दिए है जो अक्सर एग्जाम में भी पूछे जाते है.इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे .

1. भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था .
2. दिल्ली चलो का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
3. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है यह नारा राम प्रसाद बिस्मिल ने दिया था .
4. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यह इकबाल ने दिया था .
5. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था .
6.जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था .
7. वंदे मातरम् का नारा बंकिमचंद्र चटर्जी ने दिया था.

8. आराम हराम है का नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था.
9. करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.
10. इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह ने दिया था.
11. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
12. अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.
13. “मारो फ़िरंगी को” का नारा  मंगल पांडे ने दिया.
14.“वेदों की ओर लौटो” का नारा दयानंद सरस्वती ने दिया .

इस पोस्ट में आपको हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान कविता हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान हिंदी हिंदू हिंदुस्तान किसने कहा आराम हराम है का नारा किसने दिया था कौन सा नारा किसने दिया दिल्ली चलो नारा किसने दिया इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया करो या मरो का नारा किसने दिया जय हिंद का नारा किसने दिया आराम हराम है नारा किसने दिया था .से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

One Comment

  1. हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान क्यों कहा गया, कारण ?

  2. हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान क्यों कहा गया, कारण ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button