ITI

हरियाणा सक्षम योजना क्या है और कैसे ऑनलाइन आवेदन करे |

हरियाणा सक्षम योजना क्या है और कैसे ऑनलाइन आवेदन करे |
What is Haryana Saksham Scheme and how to apply online

आज की इस पोस्ट में हम हमारे प्यारे बेरोजगार हरियाणा वासियो के लिए कुछ नया सन्देश लेकर आये है | देश में बढ़ रही दिन प्रतिदिन बेरोजगारी को कुछ हद तक लगाम लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने नवम्बर 2016 में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सक्षम युवा योजना की शुरुवात की है जो कि हरियाणा के बेरोजगारों के लिए बहुत ही अनोखा सन्देश है |

तो दोस्तों अगर आप भी पढ़े लिखे बेरोजगार है और तो आप इस योजना का लाभ उठाने के काबिल है | सरकार के द्वारा जारी की गयी इस योजना से आप लाभ उठाकर महिताना कमा सकते है और आप अपना तथा अपने परिवार का भलीभांति गुजारा कर सकते है |सरकार की इस योजना के अंतर्गत आपको रोजगार के नये अवसर तथा बेरोजगारी भत्ता दोनों साथ साथ प्रदान किये जाएंगे |

Saksham Yojna की विशेषताएं –

शुरुआत में पहले इस योजना का लाभ केवल पोस्ट ग्रेजुएट ही उठा सकते थे लेकिन अब बाहरवीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास सभी युवा इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते है|
इस योजना की सबसे सफल बात तो यह है कि युवाओ को ईमेल और मैसेज के माध्यम से आने वाले vacancies की नोटिफिकेशन भी दी जायगी |
इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को सरकार द्वारा काम मिलेगा |
सक्षम योजना के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट लाभार्थियों को 9000 रूपये महिताना दिया जायगा जिसमे 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता भी शामिल होगा |
ग्रेजुएट लाभार्थियों को 7500 रूपये महिताना दिया जायगा जिसमे 1500 रूपये बेरोजगारी भत्ता भी शामिल होगा |
महिताने के लिए आपको प्रति महीने 100 घंटे का काम दिया जायगा जिसे आपको करना होगा और काम के प्रति आपको अपनी रूचि बनानी होगी |
इस योजना के लिए चुने हुए युवाओ को पहले ट्रेनी के रूप सरकार के किसी भी विभाग में कार्य दिया जायगा फिर ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात्उन्हें इंटरशिप प्रदान की जायगी |

सक्षम योजना के लाभ-Benefits of Saksham Yojna

हरियाणा में बेरोजगारी मात्रा भारी संख्या में दूर होगी |
बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी प्रदान प्रदान होंगे |
इस योजना का लाभ +2 पास ,ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उठा सकते है |

योजना का बजट (Scheme Budget)

हरियाणा सरकार ने सक्षम योजना को लागू करने के लिए एवं पोस्ट ग्रेजुएट हो चुके युवाओं के लिए 324 करोड़ रूपये निवेश करने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद उन्होंने इस योजना में ग्रेजुएट और बाहरवीं के बेरोजगार युवाओं को भी शामिल कर लिया है, जिससे अधिक बजट की आवश्यकता होगी इसलिए इसे हरियाणा सरकार द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है |

सक्षम योजना के लिए कितनी योग्यता का होना जरूरी है |
How much qualification is required for a competent scheme |

आपका कम से कम +2 पास होना बहुत ही अनिवार्य है इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ उठाने में अयोग्य है |
saksham yojna का लाभ 3 वर्षों तक ही दिया जाएगा इसके बाद यह सब बंद कर दिया जायेगा |
इस योजना के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है अन्यथा वह इसके लिए अपना आवेदन नही कर सकेगा |
आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होना चाहिए |
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में आवेदक का नाम जरूर दर्ज़ होना चाहिए |
आवेदकर्ता के पास पहले से कोई रोजगार नहीं होना चाहिए |
आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही योजना का लाभ उठा सकते है
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपर दिए गये सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है अन्यथा आप इस योजना के लिए अपना आवेदन नही कर सकते और इस योजना का लाभ भी नहीं उठा सकते |

हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
How to apply offline for Haryana Saksham Yojana

सक्षम योजना का आवेदन करना हेतु आपको दिए गए वेबसाइट www.hreyahs.gov.in के लिंक पर क्लिक करना होगा उसमे अपना आवेदन ऑनलाइन करना होगा |
अब इसमें आपको वेबसाइट को ओपन करते ही एक पेज दिखाई देगा और उसमे आपसे आपकी Qualification पूछी जायगी | अब आपको अपनी Qualification सेलेक्ट करनी होगी |
इसके बाद आपको Go to registration पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी सभी सही सही जानकारी देनी होगी जैसे की आपका aadhar number ,Date of Birth इत्यादि |
जानकारी देते समय अपना मोबाइल नंबर ध्यान से भरे क्योंकि Register करने के बाद आपको इस पर OTP प्राप्त होगा और यदि आपने कोई गलत मोबाइल नंबर भर दिया तो आपका OTP आपको प्राप्त नहीं होगा |
अब आपको दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
इसके बाद आप Register पर क्लिक कर दे |
अब आपको दिए हुए e-Mail पर password भेजा जायगा जो आपके login में काम आएगा |
अब आपको आपके दिए हुए ईमेल पर password मिल गया होगा तो अब आप अपना आधार नंबर और password डालकर लॉगिन कर सकते है |
तो दोस्तों ध्यान दीजिये इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास हरियाणा का domicile होना अनिवार्य है यह बात हम आपको इस पोस्ट में पहले भी बता चुके है |

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए आप अपना status कैसे चेक करे (saksham yojna check status)

आपको अपना saksham yojana का status चेक करने के लिए आपको यहाँ दिए गये वेबसाइट www .hreyahs.gov.in के लिंक पर क्लिक करके अपनी आई डी को पासवर्ड की सहायता से लोगइन करना होगा |
अब आपको वेबसाइट का पेज दिखाई देगा इस पेज पर आपको अपना DISTRICT Qualification,Gender इत्यादी इन सभी का चयन करना होगा |
यह सब भरने के बाद आपको अपनी सारी Detail आपके सामने दिखाई दे आएगी |
सभी जानकारी भर देने के बाद आवेदकों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा इससे साईट में आवेदन सेव हो जायेगा और अधिकारीयों द्वारा सत्यापन करने के बाद समय – समय पर आवेदन की स्थिति को अपडेट किया जायेगा |

Conclusion | निष्कर्ष

बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार का यह कदम सरहानीय कदम माना जाता है और हम उम्मीद भी यही करते है की एक दिन ऐसा आएगा जब देश का कोई भी नौजवान बरोजगारो की पंक्ति में नहीं रहेगा |

गुजारिश है की दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट हमारे हरियाणा वासियो के लिए मददगार होगी हमने आज की इस पोस्ट में रु पाने के लिए 9000 मानदेय बेरोजगार सक्षम योजना में अपना नाम देखना सक्षम युवा योजना सक्षम योजना चेक स्टेटस 2020 सक्षम योजना के लिए डॉक्यूमेंट बेरोजगारी भत्ता के नियम सक्षम योजना 12वीं पास बेरोजगारी भत्ता के नियम हरियाणा के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका इस योजना या हमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button