Samanya Gyan

हमारे चारों ओर के परिवर्तन के प्रश्न उत्तर

हमारे चारों ओर के परिवर्तन के प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 6. हमारे चारों ओर के परिवर्तन – जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है ,उन सब का सपना होता है कि वे छठी में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन लेने में कोई दिक्कत न आए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 6th विज्ञान अध्याय 6. (हमारे चारों ओर के परिवर्तन) के प्रश्न उत्तर दिए गए है . जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें इसे अवश्य देखना चाहिए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 6th Science Ch .6 हमारे चारों ओर के परिवर्तन के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. प्रकृति में होने वाला परिवर्तन नहीं है
(A) ऋतु परिवर्तन
(B) फसलों का पकना
(C) बच्चों का बढ़ना
(D) गुब्बारे का फटना

Answer
गुब्बारे का फटना
2. हमारे जीवन में होने वाला परिवर्तन नहीं है
(A) नाखूनों का बढ़ना
(B) बालों का बढ़ना
(C) आटे से रोटी बनाना
(D) शरीर का वज़न बढ़ना

Answer
आटे से रोटी बनाना
3. उत्क्रमित होने वाला परिवर्तन नहीं है
(A) गीली मिट्टी का खिलौना बनाना
(B) कागज से नाव बनाना
(C) फूल का खिलना
(D) गुंथे आटे से रोटी बेलना

Answer
फूल का खिलना
4. जिन परिवर्तनों में पदार्थ को वापस पाना संभव हो,……….परिवर्तन कहलाते हैं।
(A) उत्क्रमित
(B) तीव्र
(C) मंद
(D) वांछनीय

Answer
उत्क्रमित
5. किस परिवर्तन को उत्क्रमित करना संभव है
(A) गुब्बारे को फुलाना |
(B) गुब्बारे का फटना
(C) मोमबत्ती का जलना
(D) बल्ब का फ्यूज़ होना

Answer
गुब्बारे को फुलाना |
6. हम यह चाहते हैं कि लाभप्रद परिवर्तन……..से हों।
(A) तीव्र
(B) धीमे
(C) तत्काल
(D) ये सभी

Answer
तत्काल
7. परिवर्तन के लक्षण हैं
(A) आकार में परिवर्तन
(B) रंग में परिवर्तन
(C) स्थिति व आकार में परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
8. जो परिवर्तन विपरीत हो सकें,………परिवर्तन कहलाते हैं। –
(A) आवर्ती
(B) अनावर्ती
(C) उत्क्रमणीय
(D) अनुत्क्रमणीय

Answer
उत्क्रमणीय
9. उत्क्रमणीय परिवर्तन है
(A) बर्फ से पानी बनना
(B) पानी से भाप बनना
(C). भाप से जल बनना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
10. अनुत्क्रमणीय परिवर्तन है
(A) दूध से दही बनना
(B) फल का पकना
(C) बीज से पौधा बनना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
11. किस परिवर्तन को नियंत्रित करना संभव है ?
(A) दिन-रात बनना
(B) भूकंप का आना
(C) घर्षण का होना
(D) ऋतु परिवर्तन

Answer
घर्षण का होना
12. किस परिवर्तन को नियंत्रित करना संभव नहीं है ?
(A) ज्वार-भाटा का आना।
(B) ग्रहण लगना
(C) दिन-रात बनना
(D) सभी का

Answer
सभी का
13. उत्क्रमित किए जाने वाला परिवर्तन है
(A) कोयले का जलना
(B) मोम का पिघलना
(C) लकड़ी का जलना
(D) जंग लगना

Answer
मोम का पिघलना
14. किस परिवर्तन को उत्क्रमित करना संभव है ? .
(A) रबड़ का घिसना
(B) पैंसिल का घिसना
(C) लोहे का चुंबक बनना
(D) टायर का घिसना

Answer
लोहे का चुंबक बनना
15. उत्क्रमित किया जा सकता है
(A) अंडे को उबालना”
(B) गाढे घोल से इडली बनाना
(C) गीले कपड़े सुखाना
(D) आटे से रोटी बनाना

Answer
गीले कपड़े सुखाना
16. उत्क्रमित करना संभव है
(A) दूध को गर्म करना
(B) कली से फूल खिलना
(C) गोबर से बायोगैस बनना
(D) दूध से पनीर बनाना

Answer
दूध को गर्म करना
17. उत्क्रमित करना संभव नहीं है
(A) लोहे को गर्म करना
(B) · लोहे की सिलाई का चुंबक बनाना –
(C) विद्युत बल्ब का विद्युत धारा गुजारने
(D) मोमबत्ती का जलना पर प्रकाश देना

Answer
मोमबत्ती का जलना पर प्रकाश देना
18. उत्क्रमित न किए जा सकने वाले परिवर्तन को छांटो
(A) अगरबत्ती का जल कर राख बनना
(B) दूध का फटना
(C) कपड़े का घिसना ।
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

हमारे चारों ओर के परिवर्तन के प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. क्या सभी परिवर्तन एक समान होते हैं ?
उत्तर-
नहीं, परिवर्तन भिन्न-भिन्न होते हैं।

प्रश्न 2. किसी एक मंद परिवर्तन का उदाहरण दो।
उत्तर-
बीज का अंकुरण एक मंद परिवर्तन है।

प्रश्न 3. तीव्र परिवर्तन का एक उदाहरण दो।
उत्तर-
माचिस की तीली का जलना।

प्रश्न 4. काँच के गिलास का टूटना कौन-सा परिवर्तन है? (वांछनीय/अवांछनीय)
उत्तर-
काँच के गिलास का टूटना अवांछनीय परिवर्तन है।

प्रश्न 5. कोयले को जलाकर विद्युत् उत्पन्न करना कौन-सा परिवर्तन है ? (वांछनीय/अवांछनीय)
उत्तर-
कोयले को जलाकर विद्युत् उत्पन्न करना वांछनीय परिवर्तन है।

प्रश्न 6. किसी एक आवर्ती परिवर्तन का उदाहरण दो।
उत्तर-
चंद्रमा के आकार का घटना-बढ़ना।

प्रश्न 7. अनावर्ती परिवर्तन किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जो परिवर्तन एक निश्चित समय तथा काल के बाद बार-बार नहीं होते और यही परिवर्तन पुनः कब होंगे यह भी निश्चित न हो, अनावर्ती परिवर्तन कहलाते हैं।

प्रश्न 8. एक अनावर्ती परिवर्तन का उदाहरण दो।
उत्तर-
भूकंप का आना, छींक का आना आदि अनावर्ती परिवर्तन हैं।

प्रश्न 9. उत्क्रमणीय परिवर्तन किसे कहते हैं ?
उत्तर-
यदि किसी परिवर्तन को उलटाना संभव हो तो वह उत्क्रमणीय परिवर्तन कहलाता है। . .

प्रश्न 10. दूध का दही में बदलना अनुत्क्रमणीय परिवर्तन क्यों होता है ?
उत्तर-
क्योंकि दही को पुनः दूध में नहीं बदला जा सकता।

प्रश्न 11. भौतिक परिवर्तन किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जिस परिवर्तन में वस्तु (पदार्थ) के रासायनिक गुण न बदलें, उसे भौतिक परिवर्तन कहते हैं।

प्रश्न 12. रासायनिक परिवर्तन किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जिस परिवर्तन में नए पदार्थ बनें, रासायनिक परिवर्तन कहलाता है।

प्रश्न 13.ऐसा कौन-सा परिवर्तन है जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता ?
उत्तर-
दिन-रात का बनना, ज्वार-भाटा, मौसम परिवर्तन आदि परिवर्तनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता।

प्रश्न 14. पारस्परिक क्रिया का एक उदाहरण दो।
उत्तर-
शेव बनाना पारस्परिक क्रिया है।

प्रश्न 15. क्या प्रत्येक परिवर्तन में ऊर्जा सम्मिलित होती है ?
उत्तर-
हाँ, प्रत्येक परिवर्तन में ऊर्जा सम्मिलित होती है।

प्रश्न 16. आप किस प्रकार का परिवर्तन चाहेंगे-घर का कूड़ा-कर्कट सड़क पर बिखेरना या इसकी खाद बनाना ?
उत्तर-
इसकी खाद बनाना।

प्रश्न 17. एक ऐसे परिवर्तन का उदाहरण दो जिसमें ऊष्मा उत्सर्जित होती है।
उत्तर-
कोयले के जलते समय ऊष्मा उत्सर्जित होती है।

प्रश्न 18. एक ऐसे परिवर्तन का उदाहरण दो जिसमें ऊष्मा अवशोषित होती है।
उत्तर-
जल में अमोनियम क्लोराइड घोलते समय ऊष्मा का अवशोषण होता है।

प्रश्न 19. कागज़ का जलना एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है या अनुत्क्रमणीय ?
उत्तर-
कागज़ का जलना एक अनुत्क्रमणीय परिवर्तन है, क्योंकि उससे दोबारा कागज़ प्राप्त नहीं किया जा सकता।

प्रश्न 20. छपाई एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है या अनुक्रमणीय ?
उत्तर-
छपाई एक अनुक्रमणीय परिवर्तन है, क्योंकि उससे दोबारा पेपर प्राप्त नहीं किया जा सकता।

इस पोस्ट में आपको NCERT कक्षा 6 विज्ञान ,पाठ 6 हमारे चारों ओर के परिवर्तन के प्रश्न उत्तर , Class 6th Science Chapter 6 – हमारे चारों ओर के परिवर्तन कक्षा 6 विज्ञान के प्रश्न उत्तर NCERT कक्षा 6 विज्ञान ,पाठ 6 हमारे चारों ओर के परिवर्तन के सभी प्रश्न उत्तर class 6 changes around us notes changes around us class 6 – mcq pdf changes around us class 6 pdf हमारे चारों ओर के परिवर्तन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button