ITI

साधारण चुंबक और विद्युत चुंबक में क्या अंतर है

साधारण चुंबक और विद्युत चुंबक में क्या अंतर है

साधारण चुंबक 

  • साधारण चुंबक लेडस्टोन (आयरन ऑक्साइड Fe,0) ही है जिसमें लोहे को अपनी ओर आकृष्ट करने का गुण होता है।
  • साधारण चुंबक की चुंबकत्व शक्ति को मन चाहे ढंग से घटाया-बढ़ाया नहीं जा सकता।
  • साधारण चुंबक की कुछ सीमाओं के कारण उपयोगिता अपेक्षाकृत कम होती है।

विद्युत चुंबक

  • विद्युत चुंबक को लोहे/तार की कुंडली से विद्युत धारा प्रवाहित कर बनाया जाता है।
  • विद्युत चुंबकत्व को घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
  • विद्युत् चुंबक की अपेक्षाकृत उपयोगिता अधिक होती है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की जानकारी

प्रश्न . किस वैज्ञानिक ने यह विचार प्रस्तुत किया था कि चुंबक को भी विद्युत् धारा वाही चालक पर परिमाण में समान परंतु दिशा के विपरीत बल आरोपित करना चाहिए ?
उत्तर- फ्रांसीसी वैज्ञानिक आंद्रे मैरी ऐंपियर ने
प्रश्न . विद्युत् धारा सदा कौन-सा क्षेत्र उत्पन्न करती है ? |
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र
प्रश्न . नर्म लोहे के क्रोड वाले विद्युत् चुंबक तथा स्टील क्रोड वाले विद्युत् चुंबक में से कौन-सा अधिक शक्तिशाली होता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड वाला
प्रश्न . किन्हीं दो उन यंत्रों के नाम लिखो जिनमें विद्युत् चुंबक प्रयोग होता है ?
उत्तर- (i) विद्युत् (ii) टेलीग्राफ
प्रश्न . विद्युत् की शक्ति किन-किन बातों पर निर्भर करती है ?
उत्तर- (1) विद्युत् धारा की शक्ति पर (2) कुंडली में तारों की लपेटों की संख्या पर (3) चुंबक के रूप में
प्रश्न . यदि परिनालिका में विद्युत् प्रवाहित की जाए तो यह कैसा व्यवहार करेगी ?
उत्तर- चुंबक की तरह
प्रश्न . यदि विद्युत् चुंबक में विद्युत् धारा की दिशा बदल दी जाए तो क्या होगा ?
उत्तर- चुंबक के ध्रुव बदल जाएंगे
प्रश्न . विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्ताने प्रयोग किये जाते हैं, क्यों?
उत्तर- विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्तानों का प्रयोग करने से तथा सूखी लकड़ी पर खड़ा होकर कार्य करने से झटका नहीं लगता क्योंकि रबड़ तथा सूखी लकड़ी विद्युत् की कुचालक होती है।

प्रश्न . विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?
उत्तर- वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी चालक के परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र के कारण अन्य चालक में विद्युत् धारा प्रेरित होती है, उसे विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहते हैं
प्रश्न . प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) किसे कहते हैं ?
उत्तर- ऐसी विद्युत् धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है उसे प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं
प्रश्न. किस विद्युत् धारा में समय के साथ दिशा में परिवर्तन नहीं होता ?
उत्तर- दिष्ट धारा (D.C.)
प्रश्न . दिष्टधारा जनित्र (D.C.) में कैसी विद्युत् धारा उत्पन्न होती है ?
उत्तर- एक दिशिक विद्युत् धारा
प्रश्न. सभी आधुनिक विद्युत् शक्ति संयंत्र कैसी विद्युत् धारा उत्पन्न करते हैं ?
उत्तर- प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा
प्रश्न. हमारे देश में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा कितनी देर बाद अपनी दिशा उत्क्रमित करती है ?
उत्तर- हर सेकेंड के बाद

प्रश्न . माइकेल फैराडे की विज्ञान के प्रति लगन को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- माइकेल फैराडे रॉयल इंस्टीट्यूट में डेवी की प्रयोगशाला में सहायक थे। फैराडे ने बहुत-सी क्रांतिकारी खोजें की थीं जिनमें विद्युत् चुंबकीय प्रेरण तथा विद्युत् अपघटन के नियम सम्मिलित हैं। अनेक विश्वविद्यालयों ने उन्हें मानद उपाधियाँ प्रदान करने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने इस प्रकार के सम्मानों को ठुकरा दिया। उन्हें किसी भी सम्मान की तुलना में अपने वैज्ञानिक कार्यों से अधिक प्यार था।
प्रश्न . विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ? कुंडली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत् धारा अधिकतम कब होती है ?
उत्तर- वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी चालक के परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र के कारण किसी अन्य चालक में विद्युत् धारा प्रेरित होती है उसे विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहा जाता है। इसे किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत् धारा या तो उसे किसी चुंबकीय क्षेत्र में गति कराकर अथवा उसके चारों ओर के चुंबकीय क्षेत्र को परिवर्तित करके उत्पन्न कर सकते हैं। चुंबकीय क्षेत्र में कुंडली को गति प्रदान कराकर प्रेरित विद्युत् धारा उत्पन्न करना अधिक सुविधाजनक होता है। जब कुंडली की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् होती है, तब कुंडली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत् धारा अधिकतम होती है।
प्रश्न . हम कभी-कभी देखते हैं कि अचानक विद्युत् बल्ब सामान्य से कम अथवा अधिक तीव्रता से प्रकाश दे रहा है। इसका क्या कारण है ?
उत्तर- घरों में आने वाली विद्युत् धारा 220 वोल्ट की होती है। कभी-कभी जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है तो बल्ब का प्रकाश सामान्य से अधिक हो जाता है और जब इसकी मात्रा कम हो जाती है तो बल्ब का प्रकाश सामान्य से कम हो जाता है।

इस पोस्ट में आपको चुंबक क्या है स्थायी चुंबक क्या है प्राकृतिक चुंबक क्या है चुंबक के उपयोग चुंबक बनाने की विधि चुंबक की परिभाषा विद्युत सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य चुंबक और चुंबक के बीच अंतर-ज्ञान difference between electromagnet and permanent magnet meritnation difference between electromagnet and permanent magnet difference between bar magnet and electromagnet class 10 similarities between electromagnet and permanent magnet से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button