Samanya Gyan

सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य

सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य

15वीं जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत में अनुसूचित जनजाति की संख्या 10,42,81,034 है, जो देश की कुल जनसंख्या का 8.6% हैं। भारत में सर्वाधिक अनसचित जनजाति की जनसंख्या मध्य प्रदेश (1,53,16,784) में पायी जाती है, जो राज्य की समस्त जनसंख्या का 21.1% है। अनसचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत के आधार राज्यों/के.शा.प्रदेशों में से लक्षद्वीप में सर्वोच्च (94.8%) में पायी जाती है। उसके बाद मिजोरम का (94.4%) स्थान है। पुडुचेरी, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब में कोई भी अनुसूचित जनजाति नहीं पायी जाती है।

राजस्थान जनजातियाँ से संबंधित प्रश्न उत्तर

गरासिया जनजाति में एक ही गोत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं?
(1) बीजा
(2) माला
(3) फालिया
(4) दजिया

Answer
फालिया
निम्न में से किस जनजाति की आराध्य देवी चौथ माता हैं?
(1) गरासिया
(2) कंजर
(3) सांसी
(4) भील

Answer
सांसी
भगवान मत्स्यावतार का रूप किस जनजाति को माना गया?
(1) भील
(2) मीणा
(3) कंजर
(4) डामोर

Answer
मीणा
किसने भीलों का संबंध नेग्रिटो प्रजाति से बताया?
(1) रोने
(2) मजूमदार
(3) कर्नल टॉड
(4) स्मिथ

Answer
मजूमदार
भील किस देवता की केसर का पानी पीकर झूठ नहीं बोलते?
(1) महादेव
(2) हनुमान
(3) दुर्गा
(4) ऋषभदेव (कालाजी)

Answer
ऋषभदेव (कालाजी)
सहरिया समाज में ‘हथाई’ है
(1) पेड़ों पर बनाई गई मचाननुमा झोंपड़ी
(2) सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चौकोर झोंपड़ी
(3) सहरिया समाज की कुलदेवी
(4) अनाज आदि को रखने हेतु मिट्टी/गोबर से बनी कोठी

Answer
सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चौकोर झोंपड़ी
अनुसूचित जातियाँ एवं जनजातियाँ संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अधिसूचित की जाती है ?
(1) अनुच्छेद 340
(2) अनुच्छेद 336
(3) अनुच्छेद 341-342
(4) अनुच्छेद 346

Answer
अनुच्छेद 341-342
जनजाति जनसंख्या के आधार पर राज्य का देश में स्थान है
(1) द्वितीय
(2) चतुर्थ
(3) षष्ठम
(4) अष्टम

Answer
षष्ठम
कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति के प्रतिशत के आधार पर राजस्थान का देश में स्थान है
(1) आठवाँ
(2) दसवाँ
(3) तेरहवाँ
(4) पंद्रहवाँ

Answer
तेरहवाँ
‘कोड़िया देवी’ किस जनजाति की कुल देवी है?
(1) सहरिया
(2) कथौड़ी
(3) कंजर
(4) गरासिया

Answer
सहरिया
सहरिया क्षेत्र में कपिलधारा का मेला लगता है
(1) वैसाख अमावस्या
(2) वैसाख पूर्णिमा
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) कार्तिक अमावस्या

Answer
कार्तिक पूर्णिमा
वाल्मीकि राज्य की किस जनजाति समुदाय के आदि गुरु हैं?
(1) सहरिया
(2) गरासिया
(3) कथौड़ी
(4) कंजर

Answer
सहरिया
चेतर विचितर मेला किस जनजाति से संबंधित है?
(1) सहरिया
(2) गरासिया
(3) कथौड़ी
(4) डामोर

Answer
गरासिया
किस जनजाति की सबसे बड़ी विशेषता उनकी एकता है?
(1) भील
(2) कंजर
(3) सहरिया
(4) डामोर

Answer
कंजर
प्रेमविवाह का प्रचलन किस जनजाति में अधिक है?
(1) भील
(2) मीणा
(3) गरासिया
(4) डामोर

Answer
गरासिया
मरने वाले व्यक्ति के मुँह में शराब की बूंदें डालने का प्रचलन किस जनजाति में है?
(1) मीणा
(2) डामोर
(3) कंजर
(4) कथौड़ी

Answer
कंजर
भीलों के घर कहलाते हैं
(1) कोलूमण्ड
(2) टापरा/कू
(3) भराड़ी
(4) गोपना

Answer
टापरा/कू
निम्नांकित में से किसने एकी आन्दोलन के माध्यम से जनजातियों को संगठित किया?
(1) नानक भील
(2) गुरु गोविन्द गिरि
(3) मोतीलाल तेजावत
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
मोतीलाल तेजावत
‘मीणा’ का अर्थ है
(1) वनवासी
(2) वनरक्षक
(3) मछुआरे
(4) मीन (मछली)

Answer
मीन (मछली)
राजस्थान में मीणा के पश्चात् किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक पायी जाती है?
(1) गरासिया
(2) डामोर
(3) सांसी
(4) भील

Answer
भील
आदिवासी समुदायों में वर पक्ष द्वारा वधू के पिता को धन राशि देने की प्रथा प्रचलित है, जो कहलाती है
(1) नाता
(2) कांदिया
(3) झगड़ा
(4) दापा

Answer
दापा
सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति होने के कारण भारत सरकार ने राज्य की किस जनजाति को आदिम जनजाति समूह की सूची में रखा है?
(1) गरासिया
(2) सहरिया
(3) कंजर
(4) सांसी

Answer
सहरिया
राजस्थान का वह जिला, जिसकी कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है
(1) उदयपुर
(2) दूंगरपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) सिरोही

Answer
बाँसवाड़ा
राज्य के किन-किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की आबादी का अनुपात सर्वाधिक है?
(1) बाँसवाड़ा, उदयपुर
(2) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर
(3) दूंगरपुर, उदयपुर
(4) उदयपुर, सिरोही

Answer
बाँसवाड़ा, डूंगरपुर
गरासियों के घर कहलाते हैं
(1) टापरा
(2) कू
(3) घेर
(4) कोरूआ

Answer
घेर
आदिवासियों का हरिद्वार कौन-सा तीर्थ है?
(1) पुष्करराज
(2) त्रिवेणी
(3) बेणेश्वर
(4) मातृकुण्डिया (चित्तौड़)

Answer
मातृकुण्डिया (चित्तौड़)
एकलव्य बालक खेल छात्रावास प्रारम्भ किया गया है
(1) लौधा (बाँसवाड़ा)
(2) बारीगामा (बाँसवाड़ा)
(3) घाटोल (बाँसवाड़ा)
(4) खैरवाड़ा (उदयपुर)

Answer
लौधा (बाँसवाड़ा)

इस पोस्ट में आपको भारत में अनुसूचित जनजातियों की सूची anusuchit janjati wala rajya अनुसूचित जनजाति में आने वाली जातियां सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में अंतर न्यूनतम अनुसूचित जनजाति वाला राज्य अनुसूचित जाति की सूची अनुसूचित जातियां क्या है 250 शब्दों में अनुसूचित जनजाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग जाति सूची अनुसूचित जाति किसे कहते हैं राजस्थान की जनजातियां से संबंधित प्रश्नोत्तरी  Rajasthan ki Janjatiya Quiz Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button