ITI

सबसे छोटा फूल वाला पौधा कौन सा है.

सबसे छोटा फूल वाला पौधा कौन सा है.

सबसे छोटा फूल वाला पौधा वोल्फ़िया है.आजकल सभी प्रकार कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिन्हें पढ़ कर आप अपनी परीक्षा कि तैयारी कर सकते है और यदि यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

1. मरूद्भिद उष्ण व शुक दशा में पनपते है .
2. मकड़ियां आर्थोपोडा प्रजाति के अंतर्गत आती है.
3. क्लोरोप्लास्ट कोशिका पादप कोशिका में पाया जाता है किंतु जंतु कोशिका में नहीं पाया जाता है.
4. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कोशिकाद्रव्य कहलाता है, यह केंद्रक द्रव्य और अन्य कोशिकांग से बना होता है.
5. ओजोन परत के ना होने पर वायुमंडल में पराबैंगनी होता है.
6. आनुवंशिकी यूनिट अर्थात जीन गुणसूत्रों में होते हैं.
7. आनुवंशिक अभियांत्रिकी का दूसरा नाम पुनः संयोजक डीएनए प्रौद्योगिकी है .
8. हाइड्रा जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते है.
9. कोलेकैल्सिफेरॉल रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम विटामिन D है.
10. सोयाबीन और मूंगफली प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है.

11. आर्कियोप्टेरिक्स जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी है.
12. धमनियां रक्त का वहन करती है जो कि ऑक्सीजन से भरी होती है.
13. थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है जिससे रक्त प्रभावित होता है.
14. सोडियम तत्व पौधे के विकास के लिए आवश्यक नहीं है.
15. संवहनी पौधों में पानी ऊपर जाइलम टिशू से लिया जाता है.
16. ऑक्टोपस के खून का रंग नीला होता है.
17. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है.
18. सहस्रपाद के अधिकतम पैर होते है.
19. मेर्गिफेरा इंडिका आम का वैज्ञानिक नाम है.
20. इकोटोन वो है जहां दो बायोमास मिलते हैं.

21. फुप्फस शिरा रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती है.
22. घटपर्णी के भागों में पत्ता एक घट में रूपांतरित होता है.
23. गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन मध्यावस्था से किया जा सकता है.
24. मनुष्य में पुरुष का Y व स्त्री का Y क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा .
25. विटामिन D कैल्शियम के अवशोषण में सहायक है.
26. प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के सोयाबीन और मूंगफली दो ज्ञात स्रोत है.
27. सबसे छोटा फूल वाला पौधा वोल्फिया है.
28. पेयजल आपूर्ति में कोलिफॉर्म की उपस्थिति मानव अपशिष्ट से संदूषण का लक्षण है.
29. आभासी फल का सेब एक उदाहरण है.
30. पल्मोनरी धमनी अशुद्ध रक्त संचार करता है.

31. प्याज में खाद्य पदार्थ सेलूलोस रूप में संचित होती है.
32. काकरोच में खुला नाड़ी संबंधित तंत्र होता है.
33. अधिरक्तस्राव एक आनुवंशिक विकार है.
34. सन, पटसन,जुट पौधे तने का उत्पाद है.
35. पृथ्वी शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में हुआ था.
36. प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस आवश्यक है.
37. प्रोटोजोआ एक एककोशीय जीव का उदाहरण है.
38. एलीपीडी नाजा कोबरा का वैज्ञानिक नाम है .
39. पुरुष में पुरुषत्व के लिए XY गुणसूत्र संयोजन उत्तरदायी है.
40. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को ट्रास्पिरेशन कहते हैं.

41. रीड की हड्डी वाले प्राणी कोर्डेटा प्रजाति के अंतर्गत आते हैं .
42. कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध जेल सुरक्षा समझौतों से है.
43. पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमशः विटामिन C विटामिन D की कमी के कारण होते है.
44. मच्छर सैग्युवोरस होते हैं.
45. धनिया में उपयोगी अंश पत्ते और सूखे फल होते हैं.
46. ऑक्सीजन के बिना श्वसन अवायवीय श्वसन कहा जाता है.
47. रबर जैव निम्नीकरणीय है.
48. माइकोराइजा एक कवक एवं उच्च पादन की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है.
49. 80% से अधिक कोशिका में पाया जाने वाला पदार्थ जल है.
50. जीव कोशिकाओं में अनुवांशिक लक्षणों के नियंत्रण में डी.एन.ए. उत्तरदायी है .

51. कागज जैव निम्नीकरणीय है.
52. घोंसला बनाने वाला एकमात्र सांप किंग कोबरा है.
53. यु.वी. रेंज किरणें त्वचा को क्षति पहुंचाती है.
54. माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का पावर प्लांट भी कहा जाता है.
55. गोल्डन चावल विटामिन A का एक प्रचुरतम स्रोत है.
56. जीवों के प्रकारों का छत्रक कवक से संबंध है.
57. शैवाल विज्ञान शैवाल का अध्ययन है.
58. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए सैलिक्स प्रप्युरिया लकड़ी का प्रयोग किया जाता है.
59. रेशम का उत्पादन रेशम कीट के प्यूपा से होता है.
60. विटामिन B2 का अन्य नाम राइबोफ्लेविन है.

इस पोस्ट में फूल देने वाला सबसे छोटा पौधा कौनसा है सबसे छोटा पेड़ दुनिया का सबसे छोटा फूल विश्व का सबसे छोटा फूल सबसे छोटा बीज भारत का सबसे बड़ा फूल wolffia फूल विश्व का सबसे छोटा पुष्प से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button