Samanya Gyan

सबसे कठोर धातु कौन सी है

सबसे कठोर धातु कौन सी है

सबसे कठोर धातु हीरा है.हीरा एक पारदर्शी रत्न है. यह रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्धतम रूप है। हीरा में प्रत्येक कार्बन परमाणु चार अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ सह-संयोजी बन्ध द्वारा जुड़ा रहता है. कार्बन परमाणुओं के बाहरी कक्ष में उपस्थित सभी चारों इलेक्ट्रान सह-संयोजी बन्ध में भाग ले लेते हैं तथा एक भी इलेक्ट्रान संवतंत्र नहीं होता है। इसलिए हीरा ऊष्मा तथा विद्युत का कुचालन होता है.

धातु और अधातु पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

आज हम आपको इस पोस्ट में धातु और अधातु से संबधित जानकारी देंगे जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक है .क्योंकि इसके बारे में अक्सर एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे

1. धातु की प्रकृति कैसी होती है?
उत्तर . विद्युत धनात्मक
2. नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर . कॉपर सल्फेट
3. प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है?
उत्तर . चाँदी
4. एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है?
उत्तर . बॉक्साइट
5. विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है?
उत्तर . टंगस्टन का
4. एंटीमनी क्या है?उत्तर . उपधातु
6. कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है?
उत्तर . जर्मेनियम
7. सचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं?
उत्तर . सीसा
8. जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है ?
उत्तर . सोडियम
9. सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है?
उत्तर . बिटुमिनम
10. मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है?
उत्तर . लोहा

11. भारी जल क्या है?
उत्तर . मंदक
12. हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है?
उत्तर . क्लोरीन
13. कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है?
उत्तर . कैडमियम
14. पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं?
उत्तर . ताँबा व जस्ता
15. समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है?
उत्तर . सोडियम
16. वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है?
उत्तर . प्लेटिनम का
17. सबसे कठोर धातु कौन सी है?
उत्तर . प्लेटिनम
18. फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है?
उत्तर . सिल्वर ब्रोमाइट
19. किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं?
उत्तर . Sr व Ba
20. कार्बन के दो अपरूप कौन से है?
उत्तर . हीरा और ग्रेफाइट

21. ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है?
उत्तर . प्लेटिनम का
22. सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है?
उत्तर . प्लेटिनम
23. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर . समृद्ध यूरेनियम
24. किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है?
उत्तर . थोरियम
25. कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है?
उत्तर . चाँदी
26. स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है?
उत्तर . उत्तर . 0.1 से 1.5%
27. कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है?
उत्तर . पारा
28. हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है?
उत्तर . लोहा
29. प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है?
उत्तर . हीरा
30.कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है ?
उत्तर. जर्मेनियम

इस पोस्ट में आपको अधातु के उदाहरण धातु तथा अधातु की परिभाषा धातु और अधातु इन हिंदी धातु और अधातु pdf धातु और अधातु के बीच का अंतर अधातु के उदाहरण धातु तथा अधातु की परिभाषा धातु और अधातु इन हिंदी धातु और अधातु pdf धातु और अधातु के बीच का अंतर सबसे भारी धातु कौन सी है सबसे कठोर तत्व सबसे कठोर तत्व कौन है सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है सबसे कठोर तत्व क्या है सबसे मजबूत धातु सबसे भारी गैस कौन सी है से संबधित प्रश्न उत्तर दिए है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button