ITI

शॉर्ट सर्किट क्या होता है इससे क्या हानियां हो सकती हैं ?

शॉर्ट सर्किट क्या होता है इससे क्या हानियां हो सकती हैं ?

शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) — किसी विद्युत् यंत्र में धारा कम प्रतिरोध से होकर प्रवाह हो जाना शॉर्ट सर्किट कहलाता है।
हानियां- (1) प्रतिरोध कम होने के कारण तारें अधिक गर्म हो जाती हैं और उनके ऊपर चढ़ा रोधी पदार्थ जल जाता है।
(2) तारों के ऊपर चढ़े रोधी पदार्थ जल जाने से तारें नंगी हो जाती हैं जिससे विद्युत् शॉक लग सकता है।
(3) विद्युत् उपकरण बेकार हो सकता है।
(4) इससे घरों, दुकानों आदि में आग लग सकती है।
(5) विद्युत् धारा का प्रवाह रुक जाता है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित प्रश्न

प्रश्न . किसी चुंबकीय पदार्थ की सरलता से चुंबक किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
उत्तर-चुंबक के साथ रगड़ कर
प्रश्न . विद्युत् चुंबक किसकी सहायता से बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा की सहायता से
प्रश्न . कौन-सा चुंबक अस्थायी होता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न . क्या चुंबक का प्रभाव अचुंबकीय वस्तु से गुजर सकता है ?
उत्तर- गुजर सकता है
प्रश्न . कौन-सा चुंबक ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं ?
उत्तर- असमान ध्रुव
प्रश्न . किस क्रोड से अधिक शक्तिशाली चुंबक बनता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड से

प्रश्न . आप किस प्रकार सिद्ध करेंगे कि तांबे की तार से प्रवाहित विद्युत् धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।
उत्तर- तांबे की एक मोटी तार से विद्युत् धारा गुजारने पर दिक्सूचक सूई विक्षेपित हो जाती है जिससे स्पष्ट हो जाता है कि तार से प्रवाहित विद्युत् धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।
प्रश्न . विद्युत् चुंबकत्व के महत्त्व को समझाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रमुख वैज्ञानिक ऑस्टैंड पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर- हैंस क्रिश्चियन ऑटेंड ने उन्नीसवीं शताब्दी में सन् 1820 ई० में खोजा था कि धातु की तार से विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर दिक्सूचक सूई में विक्षेप उत्पन्न होता है। उन्होंने अपने प्रयोगों से सिद्ध कर दिया था कि विद्युत् और चुंबकत्व आपस में संबंधित परिघटनाएँ हैं। बाद में उन्हीं के अनुसंधानों के आधार रेडियो, टेलीविज़न, कंप्यूटर, तंतु प्रकाशिकी आदि में प्रयुक्त किए गए। उन्हीं के सम्मान में चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक ऑस्टेंड रखा गया।

प्रश्न . हमारे शरीर की तंत्रिका कोशिकाओं के अनुदिश गमन करने वाली दुर्बल आयन धाराएं क्या उत्पन्न करती हैं ?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती हैं
प्रश्न . हमारी तंत्रिकाओं में उत्पन्न अस्थायी चुंबकीय क्षेत्र पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में उसके किस भाग के बराबर होता है ?
उत्तर- एक अरब वें भाग के बराबर
प्रश्न . मानव शरीर के किन दो भागों में चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना महत्त्वपूर्ण होता है ?
उत्तर- हृदय और मस्तिष्क
प्रश्न . नाल चुंबक तथा दंड चुंबक में कौन-सी चुंबकीय पदार्थों को अधिक शक्ति से आकर्षित करती है और क्यों ?
उत्तर- नाले चुंबक अधिक शक्तिशाली होती है क्योंकि इसके दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं
प्रश्न . खानों में विद्युत् चुंबक का उपयोग किस काम के लिए किया जाता है ?
उत्तर- लौह-अयस्क को चट्टान के टुकड़ों से अलग करने के लिए
प्रश्न . विद्युत् धारा का मान बढ़ाने पर विद्युत् चुंबकीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबकीय शक्ति अधिक हो जाती है
प्रश्न . विद्युत् घंटी विद्युत् के किस प्रभाव पर काम करती है ?
उत्तर- विद्युत् घंटी विद्युत् धारा के चुंबकीय प्रभाव पर काम करती है

इस पोस्ट में आपको सर्किट क्या है विधुत परिपथ क्या है? ek short circuit kab hota hai hindi me ओपन सर्किट इलेक्ट्रिक सर्किट खुला परिपथ परिपथ का अर्थ विद्युत परिपथ किसे कहते हैं Short Circuit: Latest Short Circuit News in Hindi Short-circuit परिभाषा और अर्थ शॉर्ट परिपथ (Short circuit) क्या होता है ? short circuit kab hota hai hindi me से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button