Samanya Gyan

विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है

विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है

विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किलायू (हवाई द्वीप) है.सक्रिय ज्वालामुखी उन ज्वालामुखी पर्वतों को कहा जाता है, जिनमें अक्सर उदगार (विस्फोट) होता रहता है। क्योंकि ये ज्वालामुखी सदैव ही क्रियाशील रहते हैं, इसीलिए इन्हें ‘सक्रिय ज्वालामुखी’ कहा जाता है .ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं.वस्तुतः यह पृथ्वी की ऊपरी परत में एक विभंग (rupture) होता है जिसके द्वारा अन्दर के पदार्थ बाहर निकलते हैं

  • वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या लगभग 500 है.
  • स्ट्राम्बोली भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर स्थित है.
  • इस कारण यह सक्रिय ज्वालामुखी ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है.
  • इसी कारण से प्रशान्त महासागर के परिमेखला को ‘अग्नि वलय’ भी कहते हैं.
  • विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी ‘ओजस डेड सालाडो’ (6885 मीटर) एण्डीज पर्वतमाला में अर्जेन्टीना–चिली देश की सीमा पर स्थित है.

ज्वालामुखी के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

ज्वालामुखी एक ऐसी चीज होती है जो कहीं से भी निकल सकती है ज्वालामुखी किसी भी पर्वत या किसी भी स्थान से निकल सकती है और इस समय भी दुनिया के देशों में ज्वालामुखी है और ज्वालामुखी की कुछ विशेषताएं होती हैं कब किस ज्वालामुखी का निर्माण हुआ किस तरह ज्वालामुखी का निर्माण हुआ. इस तरह की जानकारी है जो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है.

तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसी तरह की कुछ ज्वालामुखी से संबंधित जानकारी बताएंगे जो कि आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इस तरह की ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न अक्सर आप के एग्जाम में पूछे जाते हैं और यह आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत जरूरी है इसलिए आप नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद कीजिए और यदि आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना ना भूले.

1. काल्डेरा किससे संबंधित है?
उतर:- ज्वालामुखी से
2. ज्वालामुखी में कौन-कौन-सी गैसें होती हैं?
उतर:- जलवाष्प, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन व कार्बन डाइऑक्साइड
3. किस ज्वालामुखी में उद्दगार होते रहते हैं?
उतर:- जाग्रम ज्वालामुखी में
4. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत सैल क्या कहालाता है?
उतर:- मैग्मा
5. एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
उतर:- अंटार्कटिका महाद्वीप में
6. किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल के समान होती है?
उतर:- वल्केनियन तुल्य
7. विश्व का सबसे अधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौन-सा है?
उतर:- प्रशांत महासागर का अग्नि वलय क्षेत्र
8. ‘ज्वालाखंडाश्मी’ क्या है?
उतर:- तात शैल के टुकड़े और लावा
9. दस हजार धुआँरों की घाटी कहाँ पाई जाती है?
उतर:- अलास्का में
10. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
उतर:- इटली

11. माउंट एटना ज्वालामुख किस द्वीप पर स्थित है?
उतर:- सिसली पर
12. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी है?
उतर:- जापान
13. विश्व का सबसे ऊँचा संक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है?
उतर:- ओजस डेल सालाडो (अर्जेंटीना-चिली)
14. किस प्रकार के ज्वालामुखी को पीलियन तुल्य ज्वालामुखी कहा जाता है?
उतर:- विसुवियस तुल्य
15. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए?
उतर:- मृत ज्वालामुखी
16. विश्व के अधिकांश ज्वालामुखी जो सक्रिय हैं, कहाँ पाए जाते हैं?
उतर:- नवीन मोडदार पर्वतीय क्षेत्रों में
17. प्रसुप्त ज्वालामुखी का एक उदाहरण कौन-सा है?
उतर:- काराकटोआ ज्वालामुखी
18. ‘प्रकृति का सुरक्षा वॉल्व’ किसे कहा जाता है?
उतर:- ज्वालामुखी
19. पृथ्वी के नीचे द्रवीभूत शैल क्या कहलाते हैं?
उतर:- मैग्मा
20. फौसा मैग्ना क्या है?
उतर:- एक ज्वालामुखी

21. विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है?
उतर:- किलायू (हवाई द्वीप)
22. जिस ज्वालामुखी में उद्गर कभी नहीं हुआ, वह क्या कहलाता है?
उतर:- शांत ज्वालामुखी
23. किस ज्वालामुखी को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है?
उतर:- स्ट्रांबोली
24. एल मिस्टी ज्वालामुखी किस देश में है?
उतर:- पेरु में
25. किस स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है?
उतर:- विसर्प
26. ‘पेलेअश्रु’ की उत्पत्ति कब होती है?
उतर:- ज्वालामुखी के उद्गर के समय
27. विश्व का शांत ज्वालामुखी कौन-सा है?
उतर:- एकांकागुआ

इस पोस्ट में आपको विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी दुनिया में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है सक्रिय ज्वालामुखी के उदाहरण विश्व का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी ज्वालामुखी के लाभ और हानि भारत के ज्वालामुखी दुनिया में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायू ज्वालामुखी ज्वालामुखी की परिभाषा  के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे . अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button