Samanya Gyan

विनिमय दर से क्या अभिप्राय है? ये कितने प्रकार की होती हैं

विनिमय दर से क्या अभिप्राय है? ये कितने प्रकार की होती हैं

विनिमय दर से अभिप्राय है, विभिन्न देशों की राष्ट्रीय मुद्राओं का मूल्य के आधार पर आपसी संबंध। यह मूल्य निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की सुविधा के लिए किया जाता है। विनिमय दर मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं-स्थिर विनिमय दर तथा परिवर्तनशील विनिमय दर। स्थिर विनिमय दरः जब विनिमय दर स्थिर होती है और उसमें आने वाले उतार-चढ़ावों को नियंत्रित करने के लिए सरकारों को हस्तक्षेप करना पड़ता है, तो उसे स्थिर विनिमय दर कहा जाता है। लचीली या परिवर्तनशील विनिमय दर: इस प्रकार की विनिमय दर विदेशी मुद्रा बाज़ार में घटती-बढ़ती रहती है। इसमें विभिन्न मुद्राओं की माँग या पूर्ति के आधार पर उतार-चढ़ाव आते हैं। इसमें सरकारों का कोई हस्तक्षेप नहीं होता।

अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न उत्तर

1 .आर्थिक समस्या…………में उत्पन्न होती है।
(a) प्रचुरता
(b) सामान की कमी
(c) अधिक आवश्यकताएँ और कम सामान
(d) उपरोक्त सभी

Answer
अधिक आवश्यकताएँ और कम सामान
2. किसके अनुसार, “ब्याज एक प्रतिफल है तरलता छोड़ने का”?
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) हेबरलर
(d) ओहलिन

Answer
कीन्स
3 . आय तथा उपभोग व्यय के बीच कार्यात्मक सम्बन्ध को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्पष्ट किया जाता है?
(a) उपभोक्ता अधिशेष
(b) माँग का नियम
(c) आपूर्ति का नियम
(d) कीन्स का उपभोग का मनोवैज्ञानिक नियम

Answer
माँग का नियम
4 . ब्याज दर निर्धारित की जाती है
(a) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(b) केंद्र सरकार द्वारा
(c) तरलता अधिमान द्वारा
(d) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा

Answer
तरलता अधिमान द्वारा
5. अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को माना जाता है
(a) सामाजिक बंधी पूँजी
(b) मानव पूँजी
(c) मूर्त भौतिक पूँजी
(d) कार्यशील पूँजी

Answer
मानव पूँजी
6. जब समस्त माँग की अपेक्षा समस्त पूर्ति, अधिक हो, तब
(a) बेरोजगारी घटती है
(b) दाम बढ़ते हैं
(c) माल का संचय होता है
(d) बेरोजगारी पैदा होती है

Answer
बेरोजगारी पैदा होती है
7. अधिकांशत: प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा किसी वस्तु का उत्पादन किसका क्रियाकलाप है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) तकनीकी क्षेत्र

Answer
प्राथमिक क्षेत्र
8. किसी वस्तु का पूंजी तथा उत्पादन का अनुपात किसका माप है ?
(a) उसका प्रति इकाई उत्पादन लागत
(b) उत्पादन की प्रति इकाई में निविष्ट पूँजी की राशि
(c) पूँजी का मूल्यह्रास तथा उत्पादन की मात्रा का अनुपात
(d) लगी हुई कार्यशील पूँजी तथा उत्पादन की मात्रा का अनुपात

Answer
उत्पादन की प्रति इकाई में निविष्ट पूँजी की राशि
9. अनिवार्य बचत का संबंध किससे है?
(a) कीमतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी
(b) व्यक्तिगत आय और धन पर कर
(c) आयकर दाताओं पर थोपे गए अनिवार्य निक्षेप (जमा)
(d) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के भविष्य निधि में अभिदान

Answer
कीमतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी
10. निम्नलिखित में से क्या पूंजी का कार्य नहीं है?
(a) मूल्य अंतरण
(b) मूल्य संग्रह
(c) कीमत स्थिरीकरण
(d) मूल्य मापन

Answer
कीमत स्थिरीकरण
11. व्यावसायिक समस्याओं में इष्टतम समाधान खोजने के लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन करना एक अंत:शास्त्रीय गतिविधि है। इसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) व्यवसाय अनुसंधान
(b) प्रबंध अनुसंधान
(c) प्रचालन अनुसंधान
(d) वाणिज्यिक अनुसंधान

Answer
प्रचालन अनुसंधान
12. समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है उसका लेखक कौन था?
(a) प्रो. सैमुअलसन
(b) प्रो जे. एम. कीन्स
(c) प्रो. बेन्हम
(d) प्रो. बौमोल

Answer
प्रो जे. एम. कीन्स
13. सामूहिक खपत से तात्पर्य है :
(a) घरेलू खपत
(b) वैयक्तिक खपत
(c) स्व-खपत
(d) देश के नागरिक द्वारा की गई खपत

Answer
देश के नागरिक द्वारा की गई खपत
14. उत्पादन गुणक के न्यूनतम भुगतान को क्या कहते हैं?
(a) आभासी लगान
(b) किराया
(c) मज़दूरी
(d) अंतरण भुगतान

Answer
अंतरण भुगतान
15.समष्टि-अर्थशास्त्र में किस मूल समस्या का अध्ययन किया जाता है ?
(a) आय का उत्पादन
(b) आय का प्रयोग
(c) आय का प्रवाह
(d) आय का वितरण

Answer
आय का उत्पादन
16. निवेश गुणक निवेश का प्रभाव किस पर दर्शाता है?
(a) रोजगार
(b) बचत
(c) आय
(d) उपभोग

Answer
आय
17. कीन्सवादी अर्थशास्त्र में मुख्य रूप से इस पर बल दिया जाता है :
(a) व्यय
(b) विनिमय
(c) विदेशी व्यापार
(d) कर लगाना

Answer
व्यय
18. आर्थिक समस्या मुख्यत: क्यों उत्पन्न होती है ?
(a) जनसंख्या आधिक्य
(b) बेकारी
(c) संसाधनों की दुर्लभता
(d) उद्योगों की कमी

Answer
संसाधनों की दुर्लभता
19. आर्थिक सिद्धांत क्या है?
(a) अभिगृहीत
(b) प्रस्थापना
(c) प्राक्कल्पना
(d) परीक्षित प्राक्कल्पना

Answer
प्रस्थापना
20.आर्थिक सिद्धांत में ‘गुणक’ प्रक्रिया का रूढ़ अर्थ …………. .लिया जाता
(a) वह ढंग जिससे कीमतें बढ़ती हैं।
(b) वह ढंग जिससे बैंक क्रेडिट सृजित करते हैं
(c) किसी अर्थव्यवस्था की आय में वृद्धि प्रारम्भिक निवेश के कारण होती है
(d) वह ढंग जिससे सरकारी व्यय में वृद्धि होती है

Answer
किसी अर्थव्यवस्था की आय में वृद्धि प्रारम्भिक निवेश के कारण होती है
21. पूर्ण रोजगार एक ऐसी स्थिति है जिसमें
(a) कोई अनैच्छिक बेरोजगारी नहीं होती है
(b) अनैच्छिक बेरोजगारी होती है
(c) कोई स्वैच्छिक बेरोजगारी नहीं होती है
(d) स्वैच्छिक बेरोजगारी होती है

Answer
कोई अनैच्छिक बेरोजगारी नहीं होती है
22. ब्याज की दर और उपभोग के स्तर के बीच संबंध पर सबसे पहले किसने कल्पना की?
(a) अमर्त्य के. सेन
(b) मिल्टन फ्राइडमैन
(c) इरविंग फिशर
(d) जेम्स ड्यूजनबेरी

Answer
इरविंग फिशर

इस पोस्ट में विनिमय दर से क्या अभिप्राय है? ये कितने प्रकार की होती हैं ? vinimay dar kya hote hain vinimay dar kitne prakar ki hoti hai विनिमय दर किसे कहते हैं,  विनिमय दर का क्या अर्थ है? विनिमय दर का निर्धारण कैसे होता है? विनिमय दर क्या होती है Vinimay Dar Kya Hoti Hai Aur Yah Kitne Prakar Ki Hoti Hain विनिमय दर को प्रभावित करने वाले कारक Vinimay Dar Ke Prakar से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button