ITI

विद्युत आपूर्ति में लघुपथन और अतिभारण से क्या तात्पर्य है

विद्युत आपूर्ति में लघुपथन और अतिभारण से क्या तात्पर्य है

(i) शॉर्ट सर्किट- जब कभी विद्युत् धारा लाने वाली तार उदासीन (Neutral Wire) या भूमि तार (Earth Wire) से जुड़ जाती है तो परिपथ से बहुत बड़ी मात्रा में विद्युत् धारा बहती है और प्रतिरोध लगभग शून्य हो जाता है। विद्युत् धारा उपकरण से गुजरते हुए छोटा रास्ता अपनाती है इसलिए इसे शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) कहते हैं। इससे होने वाली क्षति से बचने के लिए परिपथ में फ्यूज़ का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए।

(ii) अतिभार (Over Loading)—सभी जगह प्रयुक्त होने वाली विद्युत् तारों की विशेष क्षमता होती है। जब कभी अनेक उपकरणों को एक साथ प्रयुक्त कर के एक ही तार से अधिक मात्रा में विद्युत् धारा प्राप्त की जाती है तो उस तार की निर्धारित क्षमता से अधिक काम लेने के कारण वह गर्म हो जाती है और उसके ऊपर सुरक्षा के लिए लगी प्लास्टिक पिघल जाती है जिस कारण शॉर्ट सर्किट होने का भय रहता है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

प्रश्न . किसी चुंबकीय पदार्थ की सरलता से चुंबक किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
उत्तर-चुंबक के साथ रगड़ कर
प्रश्न . विद्युत् चुंबक किसकी सहायता से बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा की सहायता से
प्रश्न . कौन-सा चुंबक अस्थायी होता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न . क्या चुंबक का प्रभाव अचुंबकीय वस्तु से गुजर सकता है ?
उत्तर- गुजर सकता है
प्रश्न . कौन-सा चुंबक ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं ?
उत्तर- असमान ध्रुव
प्रश्न . किस क्रोड से अधिक शक्तिशाली चुंबक बनता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड से
प्रश्न . विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्ताने प्रयोग किये जाते हैं, क्यों?
उत्तर-विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्तानों का प्रयोग करने से तथा सूखी लकड़ी | पर खड़ा होकर कार्य करने से झटका नहीं लगता क्योंकि रबड़ तथा सूखी लकड़ी विद्युत् की कुचालक होती है।
प्रश्न . मुख्य तारों का प्रयोग करते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए ?
उत्तर-मुख्य तारों का प्रयोग करते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए(1) किसी दुर्घटना के अवसर पर मुख्य स्विच एकदम बंद कर देना चाहिए। (2) सभी तार ठीक प्रकार से रोधी होने चाहिएं।

प्रश्न, उच्चयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में वृद्धि करने की क्रिया को
प्रश्न. अपचयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में कमी करने की क्रिया को अपचयन कहते हैं
प्रश्न. वोल्टेज स्थापक किस काम आता है ?
उत्तर- वांछित विभव स्थापित करने के काम
प्रश्न. विद्युत् मीटर में लगी डिस्क में चक्रों की संख्या किन पर निर्भर करती है ?
उत्तर- खर्च हुई शक्ति पर
प्रश्न. विद्युत् शॉक से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- जब हमारे शरीर का कोई अंग बिजली की नंगी तार से छू जाता है, तो हमारे शरीर और पृथ्वी के बीच विभवांतर पैदा हो जाता है, जिससे हमें एक धक्का लगता है इसे विद्युत् शॉक कहते हैं
प्रश्न. फ्यूज़ कैरियर क्या होता है ?
उत्तर- यह चीनी मिट्टी का एंक खोल होता है जिसमें तांबे के दो प्वाइंट होते हैं इन दोनों को फ्यूज की तार द्वारा जोड़ देते हैं इस खोल को फ्यूज कैरियर कहते हैं
प्रश्न. कल-कारखानों में ब्रेकर का क्या काम होता है ?
उत्तर- विद्युत् यंत्रों की अधिक विद्युत् से रक्षा करना

प्रश्न . कोई दो बल रेखाएं आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
उत्तर- क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तात्पर्य यह होगा कि काटन बिंदु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो कि असंभव है
प्रश्न . कौन-से ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं और कौन-से प्रतिकर्षण करते हैं
उत्तर- चंबक के विपरीत ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं तथा समान ध्रुव प्रतिकर्षण करते हैं
प्रश्न . नाविक कुतुबनुमा का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- जब किसी चुबक (Magnet) को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाते हैं तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है
प्रश्न . लौह-अयस्क को चट्टानों से किसके द्वारा अलग करते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक द्वारा अलग करते हैं
प्रश्न . तार के लपेटों की संख्या पर चुंबकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर- तार के लपेटों की संख्या बढ़ाये जाने पर चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . सबसे अधिक शक्तिशाली चुंबक किस आकार का होता है ?
उत्तर- नाल के आकार का चुंबक
प्रश्न . नाल चुंबक अधिक शक्तिशाली क्यों होता है ?
उत्तर- दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं

इस पोस्ट में आपको विद्युत परिपथ किसे कहते हैं विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है फ्यूज तार किस धातु का बना होता है विधुत परिपथ क्या है? शॉर्ट सर्किट क्या है फ्यूज तार किसका बना होता है विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि लघुपथन, अतिभारण एवं फ्यूज से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button