ITI

विद्युत् चुंबक द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति किन-किन बातों पर निर्भर करती है

विद्युत् चुंबक द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति किन-किन बातों पर निर्भर करती है

विद्युत् चुंबक द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति उसमें से प्रवाहित विद्युत् धारा की शक्ति, तार के लपेटों की संख्या पर तथा क्रोड की धातु पर निर्भर करती है। जितनी अधिक शक्ति की विद्युत् धारा प्रवाहित की जाती है उतना ही अधिक प्रबल चंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। यदि प्रवाहित धारा का मान समान रहे तो चुबकीय क्षेत्र की शक्ति क्रोड पर तार के लपेटों की संख्या पर निर्भर करती है। जितनी अधिक लपेटें बढ़ाई जाती हैं उतना चुंबकीय क्षेत्र अधिक प्रबल हो जाता है। यदि उपरोक्त दोनों ही बातें समान रहें तब चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति क्रोड को बदलकर भी बढ़ाई जा सकती है। नर्म लोहे के क्रोड की शक्ति स्टील क्रोड की अपेक्षा अधिक होती है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न उत्तर

प्रश्न . कोई दो बल रेखाएं आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
उत्तर- क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तात्पर्य यह होगा कि काटन बिंदु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो कि असंभव है
प्रश्न . कौन-से ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं और कौन-से प्रतिकर्षण करते हैं
उत्तर- चंबक के विपरीत ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं तथा समान ध्रुव प्रतिकर्षण करते हैं
प्रश्न . नाविक कुतुबनुमा का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- जब किसी चुबक (Magnet) को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाते हैं तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है
प्रश्न . लौह-अयस्क को चट्टानों से किसके द्वारा अलग करते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक द्वारा अलग करते हैं
प्रश्न . तार के लपेटों की संख्या पर चुंबकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर- तार के लपेटों की संख्या बढ़ाये जाने पर चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . सबसे अधिक शक्तिशाली चुंबक किस आकार का होता है ?
उत्तर- नाल के आकार का चुंबक
प्रश्न . नाल चुंबक अधिक शक्तिशाली क्यों होता है ?
उत्तर- दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं

प्रश्न . विद्युत्-घंटी में विद्युत् धारा का कौन-सा प्रभाव प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव
प्रश्न . विद्युत् चुंबक में प्रयुक्त कील अथवा लोहे की छड़ को क्या कहते हैं ?
उत्तर- क्रोड
प्रश्न . शरीर की उन कोशिकाओं का नाम लिखिए जो विद्युत् तारों की तरह दिखते हैं ?
उत्तर- शरीर में तंत्रिका-कोशिका (Nerve-cell) विद्युत् तारों की तरह दिखती हैं
प्रश्न . फ्यूज़ किस मिश्र धातु का बना होता है ? इसकी क्या विशेषता होनी चाहिए ?
उत्तर- फ्यूज सीमा और टिन से बनी मिश्र धातु का होता है इसका गलनांक कम होना चाहिए
प्रश्न . घरों में विद्युत् दुर्घटना विद्युत् परिपथ में किस कारण से होती है ?
उत्तर- शॉर्ट सर्किट के कारण
प्रश्न . विद्युत् परिपथ को ठीक करने के लिए किस चीज़ से बने हुए दस्ताने पहनने चाहिए ?
उत्तर- रबड़ के बने दस्ताने
प्रश्न . वोल्टता के घटने-बढ़ने को क्या कहते हैं ?
उत्तर- उच्चावचन

प्रश्न . शॉर्ट सर्किट क्या होता है ?
उत्तर- मुख्य तारों का सीधा संपर्क
प्रश्न . जब फ्यूज़ उड़ जाता है तो क्या होता है ?
उत्तर- परिपथ भंग हो जाता है
प्रश्न . विद्युत् धारा किस यंत्र द्वारा पैदा की जाती है ?
उत्तर-  जेनेरेटर के द्वारा
प्रश्न . शरीर के कोई भाग का मुख्य तारों से जुड़े किसी खुले तार को छू जाने पर क्या होता है ?
उत्तर-  शरीर को झटका लगता है
प्रश्न . जब हमारे शरीर का कोई भाग विद्युत् परिपथ के उच्च विभवांतर वाले किसी बिंदु के साथ छू जाता है तो उस घटना को क्या कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत् शॉक
प्रश्न . विद्युत् शक्ति की व्यावहारिक इकाइयों के नाम बताओ
अथवा
विद्युत् शक्ति के मात्रकों के नाम बताइए

उत्तर- वाट, किलोवाट तथा मैगावाट

इस पोस्ट में आपको चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा चुंबक बनाने की विधि चुंबक की खोज चुंबक क्या है चुंबक की परिभाषा चुंबक के उपयोग कैसे कृत्रिम चुंबक बनाने के लिए मैग्नेट कैसे बनता है  विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने की विद्युत का चुंबकीय प्रभाव विद्युत धारा के प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button