Samanya Gyan

वस्तुओं के समूह बनाना प्रश्न उत्तर

वस्तुओं के समूह बनाना प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 1. वस्तुओं के समूह बनाना – छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर NCERT Solutions for Science Class 6th Chapter 4. भोजन : यह कहाँ से आता है के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन प्रश्नों की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप छठी कक्षा Ch. 4 वस्तुओं के समूह बनाना के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1. किसका वर्ग भिन्न है ?
(A) चॉक
(B) पैंसिल
(C) डस्टर
(D) साबुन

Answer
साबुन
2. किसका वर्ग भिन्न है ? (
(A) फुटबॉल
(B) बैट (बल्ला ) ..
(C) कील
(D) हैंडबॉल

Answer
कील
3. किसका वर्ग भिन्न है ?
(A) साबुनदानी
(B) पुस्तक –
(C) नोट बुक
(D) समाचार पत्र

Answer
साबुनदानी
4. किसका मेल समूह से नहीं है ?
(A) हथौड़ा
(B) पेंचकस
(C) थाली
(D) पलास

Answer
थाली
5. किसका मेल सही नहीं है ?
(A) भाई
(B) पिता
(C) दादा
(D) मकान

Answer
मकान
6. वस्तुएं नहीं बनाई जा सकतीं
(A) धातुओं से
(B) वायु से
(C) प्लास्टिक से
(D) लकड़ी से

Answer
वायु से
7. कौन-सी वस्तु भिन्न पदार्थ से बनी है ?
(A) कुर्सी
(B) मेज
(C) पाइप
(D) हल

Answer
पाइप
8. गिलास नहीं बनाया जा सकता
(A) फिल्टर पेपर से
(B) प्लास्टिक से
(C) कांच से
(D) स्टील से

Answer
फिल्टर पेपर से
9. खाना पकाने वाला बर्तन नहीं है
(A) कुकर
(B) पतीला
(C) ट्रे
(D) कड़ाही

Answer
ट्रे
10. कौन-सा पदार्थ युतिहीन है ?
(A) तांबा
(B) कोयला
(C) लोहा :
(D) सोना

Answer
कोयला
11. धातुएं युतिहीन हो जाती हैं
(A) वायु से
(B) नमी से
(C) वायु और नमी दोनों से ।
(D) दोनों से ही नहीं

Answer
वायु और नमी दोनों से ।
12. कौन-सा द्रव नहीं है ?
(A) वायु
(B) पानी
(C) शहद
(D) दूध

Answer
वायु
13. कौन-सा युतिवान पदार्थ है ?
(A) फास्फोरस
(B) ग्रेफाइट
(C) चांदी
(D) चाक

Answer
चांदी
14. किस पदार्थ को संपीड़ित किया जा सकता है ?
(A) चांदी
(B) सोना
(C) वायु
(D) लोहा

Answer
वायु
15. किसको खरोंचना संभव नहीं है ? .
(A) चॉक
(B) मिट्टी
(C) कोयला
(D) हीरा

Answer
हीरा
16. कौन-सा पदार्थ जल में घुलनशील (विलेय) है ?
(A) चॉक पाउडर
(B) बालू
(C) नमक
(D) लकड़ी का बुरादा

Answer
नमक
17. किस पदार्थ की आकृति नहीं बदलती ? .
(A) कठोर पत्थर
(B) पानी
(C) दूध
(D) केरोसीन

Answer
कठोर पत्थर
18. जल में अविलेय है
(A) नमक
(B) चीनी
(C) कापर सल्फेट ।
(D) रेत कण

Answer
रेत कण
19. कौन-सा द्रव जल में विलेय (घुलनशील) नहीं है ?
(A) सिरका
(B) दूध
(C) नाइट्रोजन
(D) नीबू का रस

Answer
नाइट्रोजन
20 जल में घुलनशील गैस नहीं हैं
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड

Answer
नाइट्रोजन
21. कौन-सी वस्तु जल में डूब जाती है ?
(A) कागज़ .
(B) सूखे पत्ते
(C) टैलकम पाउडर
(D) कंकर

Answer
कंकर
22. पारदर्शी वस्तु नहीं है
(A) मोटी लकड़ी
(B) काच
(C) पानी
(D) वायु

Answer
मोटी लकड़ी
23. अपारदर्शी वस्तु नहीं है
(A) रंगहीन प्लास्टिक
(B) ईंट
(C) पत्थर
(D) पहाड़

Answer
रंगहीन प्लास्टिक
24. किसका वर्ग भिन्न है ? .
(A) लकड़ी
(B) मोटा गत्ता
(C) मोटी दीवार
(D) पतली बर्फ की पट्टी

Answer
पतली बर्फ की पट्टी
25. पारभासी पदार्थ नहीं है
(A) मोटी पुस्तक .
(B) तैलीय कागज़
(C) धुंधला शीशा .
(D) गंदला पानी

Answer
मोटी पुस्तक .
26. चमकदार पदार्थ नहीं है
(A) स्टील का चम्मच
(B) सूती कमीज
(C) कांच की प्याली
(D) सोने के पत्ती

Answer
सूती कमीज
27. किसका वर्ग भिन्न है ?
(A) कुर्सी
(B) पलंग
(C) बच्चा
(D) अलमारी

Answer
बच्चा
28. किसका वर्ग भिन्न है ?
(A) नाव
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) चमेली

Answer
नाव
29. किसका समूह से मेल नहीं है ? .
(A) सोना
(B) रेत
(C) चांदी
(D) लोहा

Answer
रेत
30. किसका समूह से मेल नहीं है ?
(A) चीनी
(B) नमक
(C) रेत
(D) नीला थोथा

Answer
रेत
31. कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) सिरका जल में विलेय है
(B) रेत जल में विलेय है
(C) तेल जल के साथ मिश्रणीय है
(D) चीनी जल में विलीन नहीं होती

Answer
सिरका जल में विलेय है
32. कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) पुस्तक कांच से बनाई जाती है
(B) गिलास लकड़ी से बना होता है
(C) कुर्सी कागज़ से नहीं बनी होती
(D) खिलौना चमड़े से बनाया जाता है

Answer
कुर्सी कागज़ से नहीं बनी होती

वस्तुओं के समूह बनाना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. लकड़ी से बनी दो वस्तुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
मेज, दरवाज़ा।

प्रश्न 2. रसोईघर के बर्तन प्रायः किस पदार्थ से बने होते हैं ? .
उत्तर-
स्टेनलेस स्टील, काँच व प्लास्टिक से।

प्रश्न 3. गोल आकार की दो वस्तुओं के नाम लिखो। .
उत्तर-
फुटबॉल, वालीबॉल। …

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु को खाया नहीं जा सकतासेब, गन्ना, एल.पी.जी, शर्बत।
उत्तर-
एल.पी.जी। ..

प्रश्न 5. पुस्तकें किससे बनी होती हैं ?
उत्तर-
कागज़ से।

प्रश्न 6. किसका वर्ग भिन्न है ? चॉक, पैंसिल, माचिस, नोट बुक, रबड़, झाड़न।
उत्तर-
माचिस (शेष वस्तुएँ कक्षा के कमरे से संबंध रखती हैं)। ..

प्रश्न 7. कागज़ से बनी पाँच वस्तुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
पुस्तक, नोट बुक, समाचार-पत्र, कैलेंडर, डायरी।

प्रश्न 8. एक से अधिक पदार्थों से बनी किसी एक वस्तु का नाम लिखो।
उत्तर-
साइकिल।

प्रश्न 9. गिलास बनाने के लिए किस पदार्थ का उपयोग करना सही है? … काँच, कपड़ा, जूट।
उत्तर-
काँच।

प्रश्न 10. खाना बनाने के पात्र किस पदार्थ से बनाना उचित है ? लकड़ी, प्लास्टिक, ऐलुमिनियम।
उत्तर-
ऐलुमिनियम।

प्रश्न 11. किस पदार्थ की अपनी एक चमक होती है ? . गत्ता, लकड़ी, ताँबे की तार, मिट्टी।
उत्तर-
ताँबे की तार।

प्रश्न 12. जिन पदार्थों की अपनी चमक (युति) होती है, उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर-
धातु।

प्रश्न 13. दो धातुओं के उदाहरण दो।
उत्तर-
लोहा, ताँबा, सोना, चाँदी।

प्रश्न 14. धातुओं की चमक खोने का कारण क्या होता है ?
उत्तर-
धातुओं पर वायु तथा नमी की अभिक्रिया।

प्रश्न 15. क्या लोहे की अपनी एक चमक होती है ?
उत्तर-
हाँ।

प्रश्न 16. किस पदार्थ को संपीड़ित करना आसान होता है ? (ठोस/गैस)
उत्तर-
गैस को।

प्रश्न 17. किन पदार्थों की सतह को खरोंचना आसान होता है ?
उत्तर-
कोमल गैस पदार्थों की सतह को।

प्रश्न 18. कठोर पदार्थ किन्हें कहते हैं ?
उत्तर-
जिन पदार्थों को संपीड़ित करना कठिन होता है, उन्हें कठोर पदार्थ कहते हैं।

प्रश्न 19. कौन-सा पदार्थ कठोर है ? (स्पंज/लकड़ी)
उत्तर-
लकड़ी।

प्रश्न 20. कौन-सा पदार्थ कोमल है ? (रुई/काँच)
उत्तर-
रुई।

प्रश्न 21. विलेय किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जो पदार्थ किसी विलायक में घुल सकें, उन्हें विलेय कहते हैं।

प्रश्न 22. पानी में विलेय दो पदार्थों के नाम लिखो।
उत्तर-
नमक, चीनी।

प्रश्न 23. पानी में अघुलनशील पदार्थ का नाम लिखो।
उत्तर-
रेत।

प्रश्न 24. विलायक किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जिस पदार्थ में अन्य कोई पदार्थ घुल जाए, उसे विलायक कहते हैं।

प्रश्न 25. चीनी व जल में विलेय और विलायक को पहचानो।
उत्तर-
चीनी – विलेय। जल – विलायक।

प्रश्न 26. क्या सरसों का तेल, जल में विलेय है ?
उत्तर-
नहीं।

प्रश्न 27. कौन-सा पदार्थ जल में घुलनशील है ? नारियल का तेल, नींबू का रस।
उत्तर-
नींबू का रस। .

प्रश्न 28. क्या ऑक्सीजन जल में घुलनशील है ?
उत्तर-
हाँ।

प्रश्न 29. कौन-सा पदार्थ जल में अघुलनशील है ? नमक, प्लास्टिक, नीला थोथा।
उत्तर-
प्लास्टिक।

इस पोस्ट में आपको एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 विज्ञान अध्याय 4 – वस्तुओं के समूह बनाना Class 6th Science Solutions Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना NCERT Solutions for Class 6 Science Sorting Materials into Groups in PDF class 6 science sorting materials into groups notes वस्तुओं के समूह बनाना प्रश्नोत्तर vastuon ke samuh banana prashn uttar पदार्थ एवं पदार्थ के समूह से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button