ITI

वचन किसे कहते है और इसके कितने भेद है

वचन किसे कहते है और इसके कितने भेद है

वचन की परिभाषा – शब्दों के जिस रूप से किसी व्यक्ति, पदार्थ आदि के एक या अनेक होने का पता चले, उसे वचन कहते हैं। वचन के दो भेद हैं
1. एकवचन – शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति या पदार्थ आदि के एक होने का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं; जैसे- लड़का, पुस्तक, नदी।
2. बहुवचन – शब्दों के जिस रूप से व्यक्तियों, पदार्थों आदि के अनेक होने का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं; जैसे-लड़के, पुस्तकें, नदियाँ।

वचन प्रयोग सम्बन्धी कुछ नियम

हिन्दी भाषा में एक वस्तु या व्यक्ति के लिए एकवचन तथा एक से अधिक वस्तुओं और व्यक्तियों के लिए बहुवचन का प्रयोग किया जाता है। हिन्दी में इनके अतिरिक्त कुछ और भी नियम हैं जो वचन प्रयोग में प्रयुक्त होते हैं.

1.सम्मान व्यक्त करने के लिए एकवचन को बहुवचन में प्रयुक्त किया जाता है; जैसे
A. गाँधी जी छुआछूत के विरोधी थे।
B.श्री रामचंद्र वीर थे।

इन वाक्यों में एक ही व्यक्ति का वर्णन है, परंतु आदर प्रदर्शन के लिए बहुवचन का प्रयोग किया गया है। इसे आदरार्थक बहुवचन कहते हैं।

2.हिन्दी में हस्ताक्षर, प्राण, दर्शन, होश आदि का बहुवचन में प्रयोग होता है; जैसे
A.आपके हस्ताक्षर तो विचित्र हैं।
B.आपके दर्शन तो दुर्लभ हैं।

3.कुछ एकवचन शब्द गण, लोग, जन, समूह, वृन्द आदि हिन्दी शब्दों के साथ जुड़कर बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं —
A.सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।
B.इतनी वर्षा हुई कि सारे नगर में पानी भर गया।

4.जाति, सेना, बल शब्दों के साथ प्रयुक्त होने से एकवचन का बहुवचन में प्रयोग
A.छात्रगण परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं।
B.मजदूर लोग काम पर जा रहे हैं।

5.जिन शब्दों के अंत में जाति, सेना या दल शब्द प्रयुक्त होते हैं उनका प्रयोग एकवचन में होता है।
A. स्त्री-जाति संघर्ष में लगी है।
B. सेवा-दल महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

वचन के उदाहरण

पुस्तक → पुस्तकें
लता → लताएँ
चिडिया → चिडियाँ
नदी → नदियाँ
डिबिया → डिबियाँ
चुहिया → चुहियाँ
विद्यार्थी → विद्यार्थीगण
लड़का → लड़के
एकवचन → बहुवचन
बात → बातें
भुजा → भुजाएँ
मित्र → मित्रवर्ग
नारी → नारियाँ
बहु → बहुएँ
गुडिया → गुडियाँ
रात → रातें
गौ → गौएँ
अधिकारी → अधिकारीवर्ग
घोड़ा → घोडे
बिंदिया → बिंदियाँ
कथा → कथाएँ
कलम → कलमें
थाली → थालियाँ
अध्यापिका → अध्यापिकाएँ
तिथि → तिथियाँ
आँख → आखें
माता → माताएँ
पत्रिका → पत्रिकाएँ
लड़की → लड़कियाँ
मुर्गा → मुर्गे
बेटा → बेटे
वस्तु → वस्तुएँ
शाखा → शाखाएँ
कामना → कामनाए
नारी → नारीवृन्द
गुरु → गुरुजन
रीति → रीतियाँ
जूता → जूते
सेना → सेनादल
जाति → जातियाँ
गरीब → गरीब लोग
कन्या → कन्याएँ
श्रोता → श्रोताजन
अध्यापक → अध्यापकवृंद
स्त्री → स्त्रीजन
पाठक → पाठकगण
गति → गतियाँ
तारा → तारे
वधू → .वधुएँ
गऊ → गउएँ
आप → आपलोग
कपड़ा → कपड़े

इस पोस्ट में वचन बदलो वचनस्य वचन बदलो हिंदी वचन किसे कहते हैं वचनस्य इन हरयाणा वचन बदलो meaning वचनस्य २०१८ वचन की परिभाषा वचन पत्र वचन अनमोल वचन अर्थ वचन अमृत मराठी वचन अभ्यास वचन अमृत वचन अंग्रेजी में वचन अनेक वचन वचन किसे कहते हैं for class 2 Vachan Hindi Grammar से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button