Samanya Gyan

लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है

लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है.

लेंस की क्षमता का मात्रक डायोप्टर है.जब किसी लेंस पर प्रकाश की किरण आपतित होती है तो अपवर्तन के कारण यह कुछ विस्थापित हो जाती है या मुड़ जाती है।लेंस द्वारा आपतित प्रकाश किरण को मोड़ने की क्षमता को ही लेंस की क्षमता कहते है।आपतित किरण के मार्ग में उत्पन्न यह विचलन या मोड़ या विस्थापन ही उस लेंस की क्षमता कहलाता है.एक उत्तल लेन्स की क्षमता धनात्मक होती है तथा एक अवतल लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है।लेंस की क्षमता का मात्रक डायोप्टर है .

भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर

आज आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी जाएगी जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक .इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान से संबधित जानकारी देंगे .इस जानकारी से संबधित काफी प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आपको नीचे भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए गए है .इसलिए आप इनको ध्यान से पढिए और याद करे .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.

1. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
उत्तर. द्वारक
2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
उत्तर.समतल, उत्तल
3. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
उत्तर.डयोप्टर
4. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
उत्तर. सीधा आभासी
5. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
उत्तर.उत्तल दर्पण अवतल दर्पण
6. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
उत्तर.समतल दर्पण से
7. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
उत्तर.काल्पनिक
8. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
उत्तर.परितारिका
9. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
उत्तर.अपवर्तन
10. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
उत्तर.अपवर्तन

11. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
उत्तर.उत्तल दर्पण
12. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर. उल्टा
13. सूर्योदय सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
उत्तर.चपटा
14. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
उत्तर.अवतल दर्पण
15. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?
उत्तर.अवतल दर्पण
16. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
उत्तर.धनात्मक
17. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
उत्तर.समतल
18. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
उत्तर.आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
19. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
उत्तर.मिट्टी
20. हीरा का अपवर्तनांक है ?
उत्तर. 2.42 है

इस पोस्ट में आपको लेंस का si मात्रक क्या है लेंस की छमता का si मात्रक क्या है लेंस की छमता से आप क्या समझते हैं लेंस की क्षमता का si मात्रक लेंस की क्षमता की परिभाषा भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान pdf भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 12th से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button