Samanya Gyan

राजस्थान स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना प्रश्नोत्तरी

राजस्थान स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना प्रश्नोत्तरी

Rajasthan Struggle for Independence and Political Consciousness Quiz – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राजस्थान स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

भीलवाड़ा स्थित बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक थे
(1) राव कृष्णसिंह
(2) विजयपाल सिंह
(3) अशोक परमार
(4) रूप सिंह

Answer
अशोक परमार
साधु सीताराम दास के नेतृत्व में शुरू हुए बिजौलिया आंदोलन का पटाक्षेप किसके नेतृत्व में हुआ ?
(1) सेठ जमनालाल बजाज
(2) हरिभाऊ उपाध्याय
(3) रामनारायण चौधरी
(4) माणिक्यलाल वर्मा

Answer
माणिक्यलाल वर्मा
श्री जयनारायण व्यास द्वारा 1932 में ब्यावर से प्रारम्भ किया गया राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनीतिक समाचार पत्र था
(1) जयभूमि
(2) आगीबाण
(3) राजस्थान
(4) लोकवाणी

Answer
राजस्थान
भारत की देशी रियासतों में वैध और शांतिपूर्ण उपायों से वहाँ के राजाओं की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन स्थापित करने हेतु सन् 1927 में बम्बई में स्थापित संस्था थी
(1) आखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्
(2) राजस्थान सेवा संघ
(3) राजपूताना मध्य भारत सभा
(4) वर्धमान विद्यालय

Answer
राजस्थान सेवा संघ
निम्न में असुमेलित हैसंस्था अध्यक्ष
(1) भरतपुर राज्य : गोपीलाल यादव प्रजा संघ
(2) भरतपुर : गोपीलाल यादव प्रजा मंडल
(3) भरतपुर ठाकुर देशराज प्रजा परिषद्
(4) बूंदी : श्री कांतिलाल प्रजा मंडल

Answer
भरतपुर ठाकुर देशराज प्रजा परिषद्
भरतपुर में महिला सत्याग्रहियों का नेतृत्व किया
(1) श्रीमती सरस्वती बोहरा
(2) श्रीमती फूला देवी
(3) श्रीमती रमा देवी
(4) श्रीमती किशोरी देवी

Answer
श्रीमती सरस्वती बोहरा
कटराथल में 25 अप्रैल, 1934 को आयोजित लगभग दस हजार जाट महिलाओं के प्रथम महिला सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
(1) किशोरी देवी
(2) मिश्री देवी
(3) जलेबी देवी
(4) कमला देवी

Answer
किशोरी देवी
उदयपुर में प्रजा मंडल आंदोलन की स्थापना का श्रेय है
(1) भूरेलाल बया
(2) श्री माणिक्य लाल वर्मा
(3) रमेशचन्द्र व्यास
(4) श्री बलवंत सिंह मेहता

Answer
श्री माणिक्य लाल वर्मा
राजपूताना हरिजन सेवा संघ की स्थापना की गई
(1) श्री रामनारायण चौधरी द्वारा
(2) श्री गौरीशंकर उपाध्याय द्वारा
(3) श्री माणिक्यलाल वर्मा द्वारा
(4) श्री शिवलाल कोटडिया द्वारा

Answer
श्री रामनारायण चौधरी द्वारा
प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी सारी पूँजी देशहित में लगा दी
(1) सेठ जमनालाल बजाज
(2) जयनारायण व्यास
(3) सेठ दामोदार दास राठी
(4) माणिक्यलाल वर्मा

Answer
सेठ जमनालाल बजाज
कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में विप्लवकारियों के नेता थे
(1) जयदयाल एवं मेहराब खान
(2) रावत बाघसिंह
(3) ठाकुर खुशालसिंह
(4) अनार सिंह

Answer
जयदयाल एवं मेहराब खान
1857 में हुए विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट टू गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे
(1) कैप्टन शावर्स
(2) मेजर बर्टन
(3) कैप्टन मोक मेसन
(4) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स

Answer
जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
जोधपुर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था?
(1) नीमच
(2) जोधपुर
(3) ऐरिनपुरा
(4) ब्यावर

Answer
ऐरिनपुरा
बिथौड़ा के युद्ध में खुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की सेना ने किस अंग्रेज अफसर की सेना को हराया था?
(1) कैप्टन शावर्स
(2) ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स
(3) कैप्टन मौकमेसन
(4) कैप्टन हीथकोट

Answer
कैप्टन हीथकोट
‘कुआडा’ (भीलवाड़ा) स्थान पर तांत्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अंग्रेज अफसर की सेना से हुआ था?
(1) कैप्टन शावर्स
(2) ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स
(3) कैप्टन हीथकोट
(4) जनरल रॉबर्ट्स

Answer
जनरल रॉबर्ट्स
हाड़ा राजपूतों की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
(1) कोटा
(2) बूंदी
(3) दौसा
(4) अलवर

Answer
बूंदी
कोटा को अंग्रेजी सेना ने क्रांतिकारियों से कब मुक्त कराया ?
(1) फरवरी, 1858 में
(2) दिसम्बर, 1857 में
(3) मार्च, 1858 में
(4) मई, 1858 में

Answer
मार्च, 1858 में
‘वांगड़ के गाँधी’ कहा जाता है
(1) गोकुलभाई भट्ट को
(2) गोकुललाल असावा को
(3) सेठ जमनालाल बजाज को
(4) भोगीलाल पाण्ड्या को

Answer
भोगीलाल पाण्ड्या को
स्वाधीन भारत का नया संविधान निर्मित करने के लिए बनाई गई संविधान सभा में मनोनीत किए गए मत्स्य प्रदेश के दो प्रतिनिधियों में से एक अलवर के श्री रामचन्द्र उपाध्याय थे तथा दूसरे थे
(1) बाबू राज बहादुर (भरतपुर)
(2) ऋषिदत्त मेहता (बूंदी)
(3) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी (बाँसवाड़ा)
(4) माणिक्यलाल वर्मा (मेवाड़)

Answer
बाबू राज बहादुर (भरतपुर)
‘दूसरा जवाहरलाल नेहरू’ कहते थे
(1) शोभाराम कुमावत
(2) मास्टर आदित्येन्द्र
(3) बाबू राजबहादुर
(4) पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी

Answer
पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
महाराजा जोधपुर के पाकिस्तान में मिलने के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया था
(1) चन्दमल बहड़
(2) सुमनेश जोशी
(3) बेणीमाधव शर्मा
(4) बृजमोहन लाल शर्मा

Answer
सुमनेश जोशी
कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन (1938) के बाद जोधपुर में स्थापित ‘मारवाड़ लोक परिषद्’ का प्रमुख उद्देश्य था
(1) महाराजा के शासन को समाप्त नगर करना
(2) अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना
(3) महाराजा की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन की स्थापना
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
महाराजा के शासन को समाप्त नगर करना
शेर-ए-भरतपुर किसे कहा जाता था?
(1) युगल किशोर चतुर्वेदी
(2) गोकुल वर्मा
(3) मास्टर आदित्येन्द्र
(4) किशनलाल जोशी

Answer
गोकुल वर्मा
राजस्थान का ‘सी. आर. दास’ किसे कहा जाता है?
(1) मुकुट बिहारीलाल भार्गव
(2) बिन्दूलाल भट्टाचार्य
(3) युगल किशोर चतुर्वेदी
(4) यमुना प्रसाद वर्मा

Answer
मुकुट बिहारीलाल भार्गव
‘ग्रैंड कमांडर ऑफ दी स्टार ऑफ इंडिया’ की उपाधि किसे दी गई थी?
(1) महाराजा हणूतसिंह
(2) महाराजा शंभूसिंह
(3) महाराजा उम्मेदसिंह
(4) महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)

Answer
महाराजा शंभूसिंह

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button