Samanya Gyan

राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan General Knowledge important question in Hindi – राजस्थान भारत का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है .इसमें हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकाली जाती है .और हर साल उम्मीदवार राजस्थान नौकरी के लिए तैयारी करते है .राजस्थान की नौकरी में राजस्थान जीके से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान नौकरी कि परीक्षा कि तैयारी कर रहे ,उन्हें राजस्थान जीके कि ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए .राजस्थान कि परीक्षा कि तैयारी करने वाले उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में राजस्थान GK से संबंधित प्रश्न उत्तर ,Rajasthan General Knowledge से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े .और अगर यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरों को शेयर करे .

1. सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिये जाना जाता है?

(a) सीसा-जस्ता की खान
(b) टंगस्टन की खान
(c) अभूक की खान
(d) स्लेट की खान
उत्तर. सीसा-जस्ता की खान

2. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

(a) पाली
(b) बीकानेर
(c) हनुमानगढ़
(d) भीलवाड़ा
उत्तर. हनुमानगढ़

3.किस किले के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं, जबकि यह बख्तरबंद है?

(a) चित्तौड़ किला
(b) आमेर किला
(c) रणथम्भौर किला
(d) कुम्भलगढ़ किला
उत्तर. रणथम्भौर किला

4. जयपर शहर को ‘गलाबी रंग’ किस राजा के द्वारा दिया गया?

(a) प्रताप सिंह
(b) राम सिंह द्वितीय
(c) सवाई जय सिंह
(d) ईश्वर सिंह
उत्तर. राम सिंह द्वितीय

5. निम्न में से किस स्थान पर इतिहास में ‘जौहर’ होने का उल्लेख नहीं पाया जाता है?

(a) गागरोन
(b) रणथम्भोर
(c) जालोर
(d) सिरोही
उत्तर. सिरोही

6. निम्न में से किस जिले में कोई राष्ट्रिय उद्यान नहीं है?

(a) गंगानगर
(b) सवाईमाधोपुर
(c) भरतपुर
(d) चित्तौड़गढ़
उत्तर. गंगानगर

7. बांरा, दौसा व राजसमंद का जिले के रूप में गठन किस तिथि को किया गया था?

(a) 10 अप्रैल, 1992
(b) 10 अप्रैल, 1991
(c) 12 जुलाई, 1991
(d) 12 जुलाई, 1994
उत्तर. 10 अप्रैल, 1991

8. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?

(a) कोटा
(b) बूंदी
(c) झालावाड़

(d) जयपुर
उत्तर. बूंदी

9. रामस्नेही सम्प्रदाय की विभिन्न शाखाओं के निम्न जोड़ों में असुमेलित है- शाखा प्रवर्तक

(a) शाहपुरा शाखा :रामचरण जी
(b) रैण शाखा : दरियावजी
(c) सिंहथल शाखा :जैमलदासजी
(d) खेड़ापा शाखा :रामदासजी
उत्तर. सिंहथल शाखा :जैमलदासजी

10. जयपुर के राजा मानसिंह ने किस सम्प्रदाय के प्रभावस्वरूप 1593 में वृन्दावन में गोविन्द देव जी का मन्दिर बनवाया?

(a) निम्बार्क
(b) वैष्णव
(c) गौड़ीय
(d) वल्लभ
उत्तर. गौड़ीय

11. संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन है?

(a) मूर्ती पूजा
(b) भक्ति
(c) तपस्या
(d) यज्ञ
उत्तर. भक्ति

12. राजस्थान में ‘ब्लू पॉटरी’ का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हआ था?

(a) मानसिंह प्रथम
(b) रामसिंह
(c) सवाई जयसिह
(d) प्रताप सिंह
उत्तर. रामसिंह

13. पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की अध्यक्षता में ‘राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग’ का गठन कब किया गया?

(a) फरवरी, 1997 में
(b) अगस्त, 1998 में
(c) मई, 1999 में
(d)) मार्च, 2000 में
उत्तर. मई, 1999 में

14. कौन-सा युग्म असंगत है : क्षेत्र प्राचीन नाम

(a) हनुमानगढ़ भटनेर
(b) धौलपुर श्रीपंथ
(c) बैराठ विराट
(d)) जोधपुर मरुभूमि
उत्तर. धौलपुर श्रीपंथ

15. वाल्मीकि ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था?

(a) मरु प्रदेश
(b) रायथान
(c) राजस्थानीयादित्य
(d)) मरुकान्तार
उत्तर. मरुकान्तार

16. अलवर के महाराजा जयसिंह का देहान्त हुआ

(a) पेरिस में
(b) जयपुर में
(c) अलवर में
(d) जर्मनी में
उत्तर. पेरिस में

17. फ़ारसी इतिहासकारों ने ‘हशमत वाला शासक’ किसे कहा था?

(a) राव मालदेव
(b) रावचन्द्रसेन
(c) महाराणा कुंभा
(d) महाराणा प्रताप
उत्तर. महाराणा प्रताप

18. सपादलक्ष के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?

(a) सिंहराज चौहान
(b) वासुदेव चौहान
(c) कीतपिील चौहान
(d) अजयराज चौहान
उत्तर. वासुदेव चौहान

19. सुमेलित कीजिए- शिलालेख/प्रशस्ति वर्ष

(अ) कीतस्तिम्भ 1.1170 ई. प्रशस्ति
(ब) शृंगी ऋषि का 2. 1334 ई. शिलालेख
(स) दिलवाड़ा का 3. 1428 ई. शिलालेख
(द) बिजौलिया का 4. 1460 ई. शिलालेख
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4,ब-3, स-2, द-1
(c) अ-2, ब-1,स-4,द-3
(d) अ-3,ब-2, स-1, द-4
उत्तर. अ-4,ब-3, स-2, द-1

20. बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवनपर्यंत सेवा की?

(a) महाराव कल्याणमल
(b) राव जैतसी
(c) महाराजा रायसिंह
(d) महाराजा अनूपसिंह
उत्तर. महाराजा रायसिंह

21. निम्न में से किसको ‘मारवाड़ का भूला हआ नायक’ कहा जाता है?

(a) रामसिंह
(b) मालदेव
(c) राव चन्द्रसेन
(d) उदयसिंह
उत्तर. राव चन्द्रसेन

22. ‘जयसिंह चरित्र’ की रचना की

(a) बिहारी
(b) रामकवि
(c) मिर्जा राजा जयसिंह
(d) पुण्डरीक विट्ठल
उत्तर. रामकवि

23. जयसिंह को ‘मिर्जा राजा’ की उपाधि प्रदान की

(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
उत्तर. शाहजहाँ

24. जयपुर नरेश सवाई जयसिंह ने किस युद्ध में मराठों की सेना को पराजित किया था?

(a) दौराई का युद्ध
(b) पिलसुद्ध का युद्ध
(c) मंदसौर का युद्ध
(d) तुंगा का युद्ध
उत्तर. पिलसुद्ध का युद्ध

25. ‘जीज मुहम्मदशाही’ एवं ‘जयसिंह कारिका’ नामक ज्योतिष ग्रन्थ की रचना की

(a) मिर्जा राजा जयसिंह
(b) पुण्डरीक विठ्ठल
(c) पुण्डरीक रत्नाकर
(d) सवाई जयसिंह
उत्तर. सवाई जयसिंह

26.जोधपर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उदघोष किया था?

(a) नीमच
(b) जोधपुर
(c) ऐरिनपुरा
(d) ब्यावर
उत्तर. ऐरिनपुरा

27. 1857 में हुए विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट टू गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे

(a) कैप्टन शावर्स
(b) मेजर बर्टन
(c) कैप्टन मोक मेसन
(d) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स राजस्थान
उत्तर. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स राजस्थान

28. ‘कुआडा’ (भीलवाड़ा) स्थान पर तांत्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अंग्रेज अफसर की सेना से हुआ था?

(a) कैप्टन शावर्स
(b) ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स
(c) कैप्टन हीथकोट
(d) जनरल रॉबर्ट्स
उत्तर. जनरल रॉबर्ट्स

29. बिथौड़ा के युद्ध में खुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की सेना ने किस अंग्रेज अफसर की सेना को हराया था?

(a) कैप्टन शावर्स
(b) ब्रिगेडियर जॉर्ज लॉरेन्स
(c) कैप्टन मौकमेसन
(d) कैप्टन हीथकोट
उत्तर. कैप्टन हीथकोट

30. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राजस्थानी भाषा में निकलने वाले समाचार पत्र ‘आगी बाण’ के संपादक थे?

(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) जमनालाल बजाज
(c) जयनारायण व्यास
(d) हीरालाल शास्त्री
उत्तर. जयनारायण व्यास

31. ‘डाबड़ा कांड’ से संबंधित क्रांतिकारी है?

(a) मास्टर भोलानाथ
(b) मथुरादास माथुर
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) टीकाराम पालीवाल
उत्तर. मथुरादास माथुर

32. रामकरण जोशी द्वारा निम्न में से कौन-सा संगठन गठित किया गया?

(a) आजाद मोर्चा
(b) वीर भारत सभा
(c) राजस्थान सेवा संघ
(d) राजपूताना मध्य भारत सभा
उत्तर. आजाद मोर्चा

33. विजयसिंह पथिक का मूल नाम था?

(a) भूपसिंह
(b) धीरेन्द्र सिंह
(c) प्रताप सिंह
(d) रामसिंह
उत्तर. भूपसिंह

34. लोकवाणी दैनिक के प्रथम संपादक थे:

(a) गोकुलभाई भट्ट
(b) देवीशंकर तिवारी
(c) भूपसिंह
(d) रामनारायण चौधरी
उत्तर. देवीशंकर तिवारी

35. देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार कब प्राप्त हुआ था?

(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ट्वारा
(b) ब्रिटिश सरकार द्वारा
(c) स्वतंत्र भारत के संविधान द्वारा
(d) राजाओं ने स्वत: अधिकार प्राप्त कर लिया था
उत्तर. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ट्वारा

36. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितने देशी रिसायतों में विभक्त था?

(a) 15
(b) 18
(c) 19
(d) 20
उत्तर. 19

37. मत्स्य संघ को वृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया?

(a) फजल अली समिति
(b) व्यास समिति
(c) शंकरराव देव समिति
(d) वर्मा समिति
उत्तर. शंकरराव देव समिति

38. मत्स्य संघ का उदघाटन किसके द्वारा किया गया?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एन. वी. गाडगिल
(c) वी. पी. मेनन
(d) के. एस. पाणिक्कर
उत्तर. एन. वी. गाडगिल

39. जोधपुर के वे राजा जो अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे?

(a) राजा हणूतसिंह (हनुवन्त सिंह)
(b) महाराजा उम्मेद सिंह
(c) महाराजा भोपालसिंह
(d) महाराजा भीमसिंह
उत्तर. राजा हणूतसिंह (हनुवन्त सिंह)

40. कवि समय सुन्दर का जन्म हुआ –

(a) साँचौर(जालोर)
(b) भीनमाल(जालोर)
(c) आहोर(जालोर)
(d) फलौदी(जोधपुर)
उत्तर. साँचौर(जालोर)

41. राजस्थानी रामायण ‘सीताराम चौपाई’ के रचयिता हैं

(a) शालिभद्र सूरि
(b) समय सुन्दर
(c) सीताराम लालस
(d) ब्रह्मगुप्त
उत्तर. समय सुन्दर

42. ‘मरु कोकिला’ कहा जाता है

(a) माँगी बाई
(b) गवरी बाई
(c) अल्लाह जिलाई बाई
(d) बन्नो बेगम
उत्तर. अल्लाह जिलाई बाई

43. ‘गीगला का बापू’ नाम से प्रसिद्ध थे

(a) गणपतलाल डांगी
(b) पेपे खा
(c) पंडित रामनारायण
(d) देवीलाल सामर
उत्तर. गणपतलाल डांगी

44. श्री देवीलाल सामर ने भारतीय लोक कला मंडल की स्थापना की

(a) 22 फरवरी, 1955
(b) 22 फरवरी, 1952
(c) 28 फरवरी, 1953
(d) 30 मार्च, 1956
उत्तर. 22 फरवरी, 1952

45. जसनाथ जी ने कितने वर्ष की आयु में कतरियासर में जीवित समाधि ली थी?

(a) 24 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 38 वर्ष
उत्तर. 24 वर्ष

46. भीलवाड़ा जिले में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है, वह है?

(a) दादू
(b) रामानन्दी
(c) वल्लभ
(d) निम्बार्क
उत्तर. रामानन्दी

47. किस संत को दी समुदाय अपना आराध्य मानता है?

(a) पीपा
(b) धन्ना
(c) रैदास
(d) सुन्दरदास
उत्तर. पीपा

48. ‘फते-फते’ शब्द का उच्चारण करते हुए अग्नि नृत्य किस सम्प्रदाय के साधुओं द्वारा किया जाता है?

(a) जसनाथी
(b) विश्नोई
(c) रामस्नेही
(d) लालदासी
उत्तर. जसनाथी

49. किस लोक संत को पर्यावरण वैज्ञानिक के नाम से भी जाना जाता है?

(a) जसनाथ जी
(b) जाम्भो जी
(c) दादू दयाल जी
(d) धन्ना जी
उत्तर. जाम्भो जी

50. निम्न में से किस जैन तीर्थंकर की पहचान नाग (सर्प) से की जाती है?

(a) ऋषभदेव
(b) नेमीनाथ
(c) पाश्वनाथ
(d) महावीर स्वामी
उत्तर. पाश्वनाथ

51. संत नवलदास का जन्म किस जिले में हुआ?

(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) नागौर
(d) जयपुर
उत्तर. नागौर

इस पोस्ट में आपको rajasthan gk 51 question ,rajasthan gk in hindi question Rajasthan GK Related Most Important Question ,राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ,राजस्थान जीके (सामान्य ज्ञान) से जुड़े प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान ,राजस्थान जीके के क्वेश्चन Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi ,राजस्थान सामान्य ज्ञान के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न ,Rajasthan GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button