Samanya Gyan

राजस्थान सहकारिता से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान सहकारिता से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Sahkarita question answer – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान सहकारिता के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान सहकारिता के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राजस्थान सहकारिता से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

नया सहकारिता कानून कब से लागू किया गया?
(1) 14 नवम्बर, 2000
(2) 14 नवम्बर, 2001
(3) 14 नवम्बर, 2002
(4) 14 नवम्बर, 2003

Answer
14 नवम्बर, 2002
प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक राज्य में कहाँ एवं कब स्थापित किया गया?
(1) उदयपुर, 1991
(2) अजमेर, 1992
(3) दौसा, 1991
(4) जयपुर, 1995

Answer
जयपुर, 1995
सहकारी कीटनाशक दवाई फैक्ट्री, झोटवाड़ा तथा पशु आहार कारखाना किस शीर्ष संस्था के नियंत्रण में है?
(1) राजस संघ
(2) स्पिनफेड
(3) राजफेड
(4) कानफेड

Answer
स्पिनफेड
राजस्थान सहकारिता के क्षेत्र में किसान साखपत्र वितरित करने वाला देश का कौन-सा राज्य है?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

Answer
पहला
राज्य की सहकारी साख व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव देने हेतु गठित समिति है
(1) बिंदेश्वरी पाठक समिति
(2) वैद्यनाथन समिति
(3) चित्रा भरुचा समिति
(4) कटारिया समिति

Answer
वैद्यनाथन समिति
राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति वर्ष 1905 में कहाँ स्थापित हुई थी?
(1) रावला
(2) भिनाय
(3) बिलाड़ा
(4) केकड़ी

Answer
भिनाय
विपणन सहकारिता है
(1) कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
(2) राज्य के ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध का उचित मूल्य दिलाना
(3) सहकारी, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानों और विभागों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय करना
(4) सहकारी सदस्यों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराना

Answer
कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
‘राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक’ के नाम से प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक कहाँ गठित किया गया?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) कोटा

Answer
जयपुर
निम्न में से कहाँ पर सहकारी कताई मिल स्थापित नहीं है?
(1) जयपुर
(2) गुलाबपुरा
(3) हनुमानगढ़
(4) गंगापुर

Answer
जयपुर
देश का पहला राज्य जिसने सहकारिता के क्षेत्र में सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए
(1) उत्तर प्रदेश
(2) पंजाब
(3) हरियाणा
(4) राजस्थान

Answer
राजस्थान
राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है
(1) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(2) प्राथमिक सहकारी बैंक
(3) राज्य सरकारी बैंक
(4) केन्द्रीय सहकारी बैंक

Answer
केन्द्रीय सहकारी बैंक
प्रदेश में प्रथम भूमि बंधक बैंक की स्थापना सन् 1924 ई. में कहाँ की गई?
(1) अजमेर
(2) ब्यावर
(3) डीग
(4) उदयपुर

Answer
अजमेर
सहकारिता क्षेत्र में देश की पहली करेन्सी चेस्ट ब्रांच सेवा निम्न में से किसके अधीन शुरू की गई है?
(1) राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय लि., जयपुर
(2) सहकारी प्रबंध संस्थान, जयपुर
(3) प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, जोधपुर
(4) राजस्थान राज्य सहकारी बैंक, पकास बक जयपुर

Answer
सहकारी प्रबंध संस्थान, जयपुर
नैफेड द्वारा कहाँ पर राज्य के सहकारी क्षेत्र के पहले जीवाणु खाद के कारखाने की स्थापना की गई है?
(1) जयपुर
(2) भरतपुर
(3) झालावाड़
(4) बाँसवाड़ा

Answer
बाँसवाड़ा
राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एजुकेशन एण्ड मैनेजमेंट (राइसेम) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(1) झालाना डूंगरी (जयपुर)
(2) सानू गाँव (जैसलमेर)
(3) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
(4) श्री रामनगर (कोटा)

Answer
सानू गाँव (जैसलमेर)
सहकारी क्षेत्र में पशु आहार कारखाना एवं कीटनाशक उद्योग की स्थापना कहाँ की गई है?
(1) तबीजी, अजमेर
(2) बालोतरा, बाड़मेर
(3) झोटवाड़ा, जयपुर
(4) उबोक, उदयपुर

Answer
महिला मिनी बैंक योजना की शुरुआत 17 जनवरी, 2001 को निम्न में से किस स्थान पर हुई?
(1) आकोली ग्राम (जालौर)
(2) बस्सी (चित्तौड़गढ़)
(3) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(4) सोजत सिटी (पाली)

Answer
आकोली ग्राम (जालौर)
राज्य में आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने में प्रयासरत शीर्ष स्तरीय संस्था है
(1) राजफेड
(2) स्पिनफेड
(3) एन. सी. सी. एफ.
(4) कानफेड

Answer
कानफेड
ज्ञानसागर ऋण योजना है
(1) सहकारी बैंकों द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों को ऋण प्रदान करने की योजना
(2) युवाओं को उच्च तकनीकी/ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करने की योजना
(3) कृषकों को कृषि एवं संबद्ध कार्यों हेतु कृषिभूमि की प्रतिभूति पर ऋण प्रदान करने की योजना
(4) प्रदेश के असंगठित वर्ग को आर्थिक सम्बल प्रदान करने की योजना

Answer
युवाओं को उच्च तकनीकी/ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करने की योजना
लघु एवं अति लघु उद्यमियों/दस्तकारों/ व्यावसायियों को व्यावसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु 50000 रु. तक का ऋण उपलब्ध कराने हेतु 3 मई, 2002 को केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा प्रारंभ की गई योजना है
(1) सहकारी किसान कार्ड योजना
(2) सहकार सुगम कार्ड योजना
(3) सहकार प्रभा योजना
(4) सहकार मंगल योजना

Answer
सहकार सुगम कार्ड योजना
प्रदेश के असंगठित वर्ग यथा श्रमिक, दस्तकार, छोटे व्यावसायी, महिलाएँ, नाई, धोबी, मोची आदि को सहकारी समितियों के माध्यम से आर्थिक सम्बल प्रदान करने की योजना है
(1) सहकार मंगल योजना
(2) ग्रामीणोन्मुखी सहकारी ऋण योजना
(3) सहकार प्रभा योजना
(4) सहकार मंगल योजना

Answer
सहकार मंगल योजना
राजस्थान में युवाओं को परस्पर सहयोग के आधार पर रोजगार के अवसर सुलभ कराने से संबंधित योजना है
(1) सहकार मंगल योजना
(2) अभिनव सहकारिता योजना
(3) रोजगार सहकारिता योजना
(4) सहकार स्वरोजगार योजना

Answer
अभिनव सहकारिता योजना
राजस्थान में शहरी क्षेत्र में नागरिक सहकारी बैंक (महिला) की स्थापना किन शहरों में की गई?
(1) जयपुर एवं उदयपुर
(2) जयपुर एवं अजमेर
(3) उदयपुर एवं बीकानेर
(4) उदयपुर एवं जोधपुर

Answer
जयपुर एवं उदयपुर
सहकारी कीटनाशक दवा निर्माण संयंत्र और पशु आहार संयंत्र स्थित हैं
(1) आबूरोड़ (सिरोही)
(2) किशनगढ़ (अजमेर)
(3) झोटवाड़ा (जयपुर)
(4) माण्डलागढ़ (भीलवाड़ा)

Answer
झोटवाड़ा (जयपुर)
राज्य में सरकारी क्षेत्र की प्रथम चीनी मिल किस कस्बे में स्थित है?
(1) केशोरायपाटन
(2) बूंदी
(3) कोटा
(4) श्रीगंगानगर

Answer
केशोरायपाटन
भीलों को वन उपज का समुचित लाभ दिलाने हेतु राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(1) उदयपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) जयपुर

Answer
उदयपुर
राजस्थान में सहकारी कताई मिलों का संचालन कौन करता है?
(1) राजस संघ
(2) तिलम् संघ
(3) राजफेड
(4) स्पिनफेड

Answer
स्पिनफेड
राजस्थान की सहकारी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले ऋण की प्रवृत्ति है
(1) अल्पकालीन ऋण
(2) मध्यकालीन ऋण
(3) दीर्घकालीन ऋण
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
राजस्थान सहकारी स्पिनिंग मिल्स स्थित है?
(1) गुलाबपुरा में
(2) जयपुर में
(3) राजसमंद में
(4)जोधपुर में

Answer
गुलाबपुरा में
ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध कराने वाली योजना है
(1) क्रेफीकार्ड योजना
(2) हीफर योजना
(3) समग्र विकास योजना
(4) आपणी दुकान योजना

Answer
क्रेफीकार्ड योजना
1915 में देशी रियासतों में सर्वप्रथम किस रियासत में सहकारी कानून बनाया गया?
(1) जयपुर
(2) भरतपुर
(3) किशनगढ़
(4) धौलपुर

Answer
भरतपुर
सहकारी ध्वज सतरंगा होता है, निम्न में से कौन-सा रंग उसमें नहीं होता है?
(1) काला
(2) हरा
(3) बैंगनी
(4) पीला

Answer
काला
निम्न में से किस जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक गठित नहीं किए गए हैं?
(1) धौलपुर
(2) दौसा
(3) अजमेर
(4) उदयपुर

Answer
धौलपुर
राज्य में कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में प्रयासरत शीर्ष सस्था है
(1) नैफेड
(2) राजफेड
(3) कोपसेफ
(4) राजस संघ

Answer
राजफेड
राज्य में प्रथम सहकारी उपभोक्ता भंडार का गठन कहाँ किया गया था ?
(1) अलवर
(2) बूंदी
(3) अजमेर
(4) कोटा

Answer
अजमेर
राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना कब की गई?
(1) 1960
(2) 1957
(3) 1965
(4) 1994

Answer
1957
सहकारी शीत भण्डार राज्य में कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर एवं श्रीगंगानगर
(2) जयपुर एवं जोधपुर
(3) जयपुर एवं अलवर
(4) जयपुर एवं उदयपुर

Answer
जयपुर एवं अलवर
सहकारिता विभाग ने प्रदेश के ग्रामीणों के लिए राजस्थान सहकार इफ्को टोकियो सुरक्षा बीमा योजना’ का शुभारम्भ किया
(1) 28 जून, 2008
(2) 28 मई, 2007
(3) 7 अप्रैल, 2007
(4) 7 जुलाई, 2008

Answer
28 मई, 2007
सहकारिता के माध्यम से 50000 रु. तक की बीमा सुविधा उपलब्ध करवाने की ‘जनकल्याण बीमा योजना’ का लोकार्पण किया गया
(1) 21 अक्टूबर, 2007
(2) 15 अगस्त, 2008
(3) 21 नवम्बर, 2007
(4) 26 जनवरी, 2008

Answer
21 नवम्बर, 2007
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की स्थापना कब एवं कहाँ की गई?
(1) 24 मार्च, 1947- जयपुर
(2) 14 अक्टूबर, 1953- जयपुर
(3) 15 अगस्त, 1951-जयपुर
(4) 26 मार्च, 1965-जयपुर

Answer
14 अक्टूबर, 1953- जयपुर
प्रदेश में उपभोक्ताओं के हितों के रक्षार्थ उपभोक्ता सहकारिता का प्रारम्भ कब एवं कहाँ हुआ?
(1) 1925-भरतपुर
(2) 1919-अजमेर
(3) 1930-कोटा
(4) 1929-अजमेर

Answer
1919-अजमेर
आम उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण एवं आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था-राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई?
(1) 27 मार्च, 1964-जयपुर
(2) 1 अप्रैल, 1965-भरतपुर
(3) 1 अप्रैल, 1965-जयपुर
(4) 1 अप्रैल, 1965-अजमेर

Answer
27 मार्च, 1964-जयपुर
स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान में पहली बार ‘राजस्थान सहकारी समितियाँ अधिनियम’ कब पारित किया गया?
(1) 1951
(2) 1952
(3) 1953
(4) 1954

Answer
1951
जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आदिवासियों को ऋण, रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शीर्ष संस्था है
(1) राजस संघ
(2) स्पिनफेड
(3) नैफेड
(4) कानफेड

Answer
राजस संघ
राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लि. की स्थापना की गई
(1) मार्च, 1956
(2) अगस्त, 1956
(3) दिसम्बर, 1970
(4) अक्टूबर, 1981

Answer
दिसम्बर, 1970
राजस्थान में जिला दुग्ध उत्पादन संघों की संख्या है
(1) 19
(2) 18
(3) 17
(4) 20

Answer
19
शहरी क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु राज्य में कितने नागरिक सहकारी बैंकों की स्थापना की जा चुकी हैं?
(1) 32
(2) 42
(3) 52
(4) 62

Answer
42
राज्य में सहकारिता के विकास में आनेवाली मुख्य बाधाएँ क्या हैं?
(1) कुशल प्रबन्धन एवं समर्पित नेतृत्व की कमी
(2) ऋण वसूली की समस्या
(3) राजनीतिक दखलंदाजी, पक्षपात, भाई-भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार
(4) उपर्युक्त सभी भार

Answer
उपर्युक्त सभी भार
राज्य के वर्ष 2011-12 के आम बजट में निम्नलिखित किस जिले जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(1) राजसमंद एवं करौली
(2) बीकानेर एवं भरतपुर
(3) जयपुर एवं दौसा
(4) कोटा एवं जोधपुर

Answer
राजसमंद एवं करौली
निम्नलिखित किस वर्ष को सहकारिता वर्ष घोषित किया गया था?
(1) 2004
(2) 2006
(3) 2008
(4) 2010

Answer
2004

इस पोस्ट में आपको राजस्थान सहकारिता के प्रश्नोत्तरी  राजस्थान सहकारिता महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान में सहकारिता से संबंधित महत्वपूर्ण 50 प्रश्न राजस्थान सहकारिता आन्दोलन GK प्रश्न उत्तर rajasthan me sahkarita andolan question Rajasthan Sahkarita mcq Rajasthan Sahkarita Quiz Rajsthan Gk Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button