Samanya Gyan

राजस्थान राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के प्रश्न उत्तर

राजस्थान राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के प्रश्न उत्तर

Rajasthan State Legislature, Executive and Judiciary Question and Answer – राजस्थान राज्य में समस्त सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं के एग्जाम होते रहते है  इसलिए आज इस पोस्ट में राजस्थान राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका से जुड़े प्रश्नों के बारे में कुछ प्रश्नोत्तर दे रहे है ,जो आगामी परीक्षाओं की तैयारी में आपको सहायता प्रदान करेंगे।.प्रतियोगी परीक्षाओ में राजस्थान राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका से रिलेटिड प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं,उन्हीं को ध्यान में रखकर आज हमने इस पोस्ट में राजस्थान राज्य व्यवस्थापिका , कार्यपालिका एवं न्यायपालिकासे संबंधित प्रश्न उत्तर दिए हैं. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

केन्द्र सरकार द्वारा जुलाई, 2002 में गठित परिसीमन आयोग के अध्यक्ष थे
(1) न्यायमूर्ति ए.एस. आनंद
(2) न्यायमूर्ति पी.डी.कुदाल
(3) न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह
(4) न्यायमूर्ति अंशुमानसिंह

Answer
न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह
राजस्थान में लोकायुक्त की प्रथम बार नियुक्ति हुई थी
(1) अगस्त, 1973 में
(2) 11 जून, 1973 में
(3) 30 मार्च, 1972 को
(4) 1 जनवरी, 1973 को

Answer
अगस्त, 1973 में
राज्यपाल मंत्री नियुक्त कर सकता है
(1) अपनी इच्छा से किसी भी व्यक्ति को
(2) विधानसभा द्वारा निर्वाचित व्यक्ति
(3) मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिश किये गये व्यक्ति को
(4) प्रधानमंत्री की सलाह से

Answer
मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिश किये गये व्यक्ति को
राज्यपाल द्वारा विधानसभा भंग की जाती है?
(1) स्वयं अपनी इच्छा से कभी भी
(2) मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिश करने पर
(3) केन्द्र सरकार के आदेश पर
(4) उपर्युक्त 2 एवं 3 दोनों

Answer
उपर्युक्त 2 एवं 3 दोनों
एक व्यक्ति अधिकतम कितनी अवधि तक राज्य विधानमंडल का सदस्य बने बिना मंत्री बना रह सकता है
(1) 1 माह
(2) 2 माह
(3) 3 माह
(4) 6 माह

Answer
6 माह
राजस्थान राज्य शासन सचिवालय का प्रमुख होता है
(1) राज्यपाल
(2) मुख्यमंत्री
(3) मुख्य सचिव
(4) गृहमंत्री

Answer
मुख्य सचिव
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के राजनीतिक प्रमुख होते हैं
(1) सचिव
(2) मंत्री
(3) निदेशक
(4) मंत्रिपरिषद्

Answer
निदेशक
राजस्थान के कौन-से राज्यपाल का निध न पद पर रहते हुए हुआ?
(1) सरदार जोगेन्द्र सिंह
(2) दरबारा सिंह
(3) श्री रघुकुल तिलक
(4) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह

Answer
श्री रघुकुल तिलक
राज्य मंत्रिपरिषद् का सदस्य होने के लिए आवश्यक है
(1) उसकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष हो
(2) वह राज्य विधानमण्डल का सदस्य हो या मंत्रीपद ग्रहण करने के 6 माह के भीतर सदस्य हो गया हो
(3) वह भारत का नागरिक हो
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक अवधि तक पदासीन रहने वाले व्यक्ति हैं
(1) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(2) श्री हरिशंकर भामड़ा
(3) श्री रामनिवास मिर्धा
(4) महारावल लक्ष्मण सिंह

Answer
श्री रामनिवास मिर्धा
राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे 12वीं विधानसभा में किस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं
(1) झालावाड़
(2) झालरापाटन
(3) गंगधार
(4) रामगंजमण्डी

Answer
झालरापाटन
राज्य का वास्तविक एवं कार्यकारी प्रमुख होता है
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) मुख्यसचिव
(4) मंत्रिमण्डल

Answer
मुख्यमंत्री
राज्य मंत्रिमण्डल के मंत्रीगण अपने पद पर बने रहते हैं
(1) विधानसभा अध्यक्ष के प्रासाद पर्यंत
(2) राज्यपाल के प्रसादपर्यंत
(3) मुख्यमंत्री के प्रसादपर्यंत
(4) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत

Answer
राज्यपाल के प्रसादपर्यंत
श्रीमती कमला राज्य की पहली महिला मंत्री थीं। वे किसके मुख्यमंत्री काल में इस पद पर नियुक्त की गई थीं?
(1) श्री जयनारायण व्यास
(2) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(3) श्री हरिदेव जोशी
(4) श्री टीकाराम पालीवाल

Answer
श्री मोहनलाल सुखाड़िया
राज्य के वे मुख्यमंत्री जिनका पद पर रहते हुए स्वर्गवास हो गया
(1) श्री हरिदेव जोशी
(2) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(3) श्री जयनारायण व्यास
(4) श्री बरकतुल्ला खाँ

Answer
श्री बरकतुल्ला खाँ
सबसे कम अवधि के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रहे
(1) श्री हीरालाल देवपुरा
(2) श्री टीकाराम पालीवाल
(3) श्री बरकतुल्ला खाँ
(4) श्री जगन्नाथ पहाड़िया

Answer
श्री हीरालाल देवपुरा
राज्य में जिला स्तर पर स्थापित उपभोक्ता संरक्षण संस्था है
(1) जिला उपभोक्ता न्यायालय
(2) जिला उपभोक्ता परिषद्
(3) जिला उपभोक्ता आयोग
(4) जिला उपभोक्ता मंच

Answer
जिला उपभोक्ता मंच
सरकार के किसी विभाग का प्रशासनिक प्रधान (मुखिया) होता है
(1) मुख्य सचिव
(2) मंत्री
(3) निदेशक
(4) सचिव

Answer
सचिव
राज्य विधान मंडल द्वारा पारित विधेयक तब तक कानून का रूप नहीं ले सकता जब तक कि
(1) उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर न कर दे
(2) मंत्रिपरिषद् उसे स्वीकृत न करे
(3) राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त न हो जाए
(4) विधानसभाध्यक्ष की सहमति प्राप्त न हो जाए

Answer
उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर न कर दे
विधान परिषद् के सदस्य के प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(1) 21 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 25 वर्ष
(4) 18 वर्ष

Answer
30 वर्ष
विधान परिषद् के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है?
(1) पाँच वर्ष
(2) सात वर्ष
(3) छः वर्ष
(4) तीन वर्ष

Answer
छः वर्ष
राज्य की विधायी शक्ति किसमें निहित है?
(1) राज्य विधान मण्डल
(2) मंत्रिपरिषद्
(3) मंत्रिमण्डल
(4) मुख्यमंत्री

Answer
राज्य विधान मण्डल
राज्य के एकीकरण के तुरन्त बाद (सन् 1949 में) राज्य सरकार का मुखिया कहलाता था
(1) राज्यपाल
(2) राजप्रमुख
(3) मुख्यमंत्री
(4) मुख्य प्रशासक

Answer
राजप्रमुख
निम्न में से कौन राजस्थान के राज्यपाल पद पर नहीं रहे हैं
(1) श्री बी. आर. पाटिल
(2) श्री बी. आर. भगत
(3) सुरजीत सिंह बरनाला
(4) ओ.पी. मेहरा

Answer
सुरजीत सिंह बरनाला
ममता शर्मा को 30 जुलाई, 2011 को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, ममता किस राज्य की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं?
(1) राजस्थान
(2) मध्यप्रदेश
(3) छत्तीसगढ़
(4) दिल्ली

Answer
राजस्थान

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button