Samanya Gyan

राजस्थान में सूचना का अधिकार से जुड़े प्रश्न उत्तर

राजस्थान में सूचना का अधिकार से जुड़े प्रश्न उत्तर

Question and Answer related to Right to Information in Rajasthan – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान में सूचना का अधिकार के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान में सूचना का अधिकार के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राजस्थान में सूचना का अधिकार से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

देश में सूचना का अधिकार प्राप्त करने हेतु जन आन्दोलन की शुरुआत रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता श्रीमती अरुणा राय द्वारा अजमेर किस तिथि को हुआ था?
(1) 1 अप्रैल, 1995
(2) 6 अप्रैल, 1995
(3) 3 जून, 1995
(4) 5 जुलाई, 1995

Answer
6 अप्रैल, 1995
राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य सूचना आयुक्त अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?
(1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) मंत्रिमण्डल
(4) मुख्यसचिव

Answer
राज्यपाल
राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य सूचना आयुक्तों को कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व, पद से हटाया जा सकता है
(1) राज्यपाल द्वारा साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर
(2) राज्यपाल द्वारा साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर राज्य के उच्च न्यायालय के निर्देश पर
(3) साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्रपति द्वारा
(4) मंत्रिमण्डल की सलाह पर राज्यपाल द्वारा

Answer
राज्यपाल द्वारा साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर
राजस्थान में राज्य सूचना आयोग का गठन किस तिथि को किया गया?
(1) 1 जनवरी, 2006
(2) 30 मार्च, 2006
(3) 13 अप्रैल, 2006
(4) 15 दिसम्बर, 2005

Answer
13 अप्रैल, 2006
सूचना के अधिकार के अंतर्गत कोई सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन करने का शुल्क है
(1) 15
(2) ₹ 10
(3) ₹ 25
(4) ₹ 50

Answer
₹ 10
सूचना प्राप्ति हेतु प्रति पृष्ठ (A-4 या A 3 आकार के) निर्धारित फीस है
(1) ₹5
(2) ₹ 10
(3) ₹4
(4) ₹ 2

Answer
₹ 2
सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अंतिम अपील कहाँ की जा सकती है?
(1) राज्य सूचना आयोग में
(2) विभागीय अध्यक्ष को
(3) सर्वोच्च न्यायालय में
(4) मुख्य सचिव को

Answer
राज्य सूचना आयोग में
राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) राज्यपाल
(3) मुख्य सचिव
(4) मुख्यमंत्री

Answer
राज्यपाल
मुख्य सूचना आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है
(1) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही
(2) मुख्यमंत्री द्वारा
(3) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर
(4) राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर

Answer
राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर
लोक सूचना अधिकारी को सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के कितने दिन में उसे वांछित सूचना उपलब्ध करानी होती है?
(1) 1 माह
(2) 30 दिन
(3) 15 दिन
(4) 45 दिन

Answer
30 दिन
राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यालय स्थित है
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) कोटा

Answer
जयपुर
राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया था?
(1) इन्द्रजीत खन्ना
(2) एम.डी. कोरानी
(3) एन.के. जैन
(4) अमरजीत सिंह

Answer
एम.डी. कोरानी
सूचना का अधिकार अधिनियम पूर्णतः कब लागू हुआ?
(1) 12 अक्टूबर, 2005
(2) 1 नवम्बर, 2005
(3) 2 अक्टूबर, 2005
(4) 26 जनवरी, 2006

Answer
2 अक्टूबर, 2005
राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल है
(1) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(2) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(3) 5 वर्ष (आयु की सीमा नहीं)
(4) 6 वर्ष (आयु की सीमा नहीं)

Answer
5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
राजस्थान में सूचना का अधिकार प्राप्त करने के लिए आंदोलन का प्रारंभ किस स्थान से हुआ?
(1) चाँदगेट, ब्यावर
(2) आमेर
(3) पालगाँव
(4) गंगाशहर

Answer
चाँदगेट, ब्यावर
देश में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य राजस्थान है। राजस्थान में यह अधिनियम पहली बार कब लागू किया गया?
(1) 1999 में
(2) 2001 में
(3) 2000 मे
(4) 2002 में

Answer
2000 मे
सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत किसी कार्यालय से वांछित सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करना होता है?
(1) सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्ष
(2) सम्बन्धित विभाग का मुखिया
(3) राज्य सूचना आयुक्त
(4) कार्यालय का लोक सूचना अधिकारी

Answer
कार्यालय का लोक सूचना अधिकारी
सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदन के बाद निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त न होने या सूचना देने की कार्यवाही से असंतुष्ट होने पर ऐसे आदेश के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारी को अपील की जा सकती है
(1) आदेश की तिथि से 30 दिवस में
(2) आवेदन करने की तिथि से 45 दिवस में
(3) आदेश की तिथि से 60 दिवस
(4) आवदेन की तिथि से 90 दिवस

Answer
आदेश की तिथि से 30 दिवस में
सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रथम अपील के निर्णय के विरुद्ध राज्य सूचना आयोग में अपील की अवधि है
(1) अपील की तिथि से 90 दिन
(2) अपील के निर्णय के आदेश की तिथि से 90 दिन
(3) निर्णय के आदेश की प्राप्ति के 90 दिन में
(4) निर्णय के आदेश की तिथि से 3 माह में

Answer
अपील के निर्णय के आदेश की तिथि से 90 दिन
राजस्थान में सूचना के अधिकार को प्राप्त करने के आन्दोलन की प्रणेता हैं
(1) श्रीमती गिरिजा व्यास
(2) श्रीमती आशा शर्मा
(3) श्रीमती अरुणा रॉय
(4) श्रीमती शीला शेखावत

Answer
श्रीमती अरुणा रॉय

इस पोस्ट में Rajasthan suchna Question and Answer राजस्थान में सूचना का अधिकार से जुड़े सवाल सूचना का अधिकार राजस्थान PDF सूचना का अधिकार Question Right to Information in Rajasthan Question and Answer Rajasthan suchna question answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button