Samanya Gyan

यूपी एफसीआई वॉचमैन की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

यूपी एफसीआई वॉचमैन की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश FCI की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में यूपी एफसीआई वॉचमैन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जोकि पीछे परीक्षाओं में पूछे गए है .इसलिए उम्मीदवार को इन प्रश्नों को ध्यान से देखना चाहिए ,क्योंकि यह प्रश्न हर बार FCI की परीक्षाओं में आते रहते है .और आगे भी इन प्रश्नों में से काफी प्रश्न यूपी एफसीआई की परीक्षाओं पूछे जा सकते है .इसलिए यूपी एफसीआई की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इन्हें ध्यान से पढना चाहिए .अगर यह प्रश्नों आपको पसंद आए तो दुसरो को शेयर जरुर करे

1. बिहू किस राज्य का मुख्य पर्व है.उत्तर. असोम .
2. लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहां स्थापित है .
3. सेमांग जनजाति का निवास है.उत्तर. मलेशिया
4. फोर्थ स्टेट्स के नाम से किसको जाना जाता है.उत्तर. प्रेस
5. कौन सा आहार सिंधु घाटी की सभ्यता के व्यक्तियों का मुख्य आहार था.उत्तर. गेहूं
6. चाय पत्ती में सबसे महत्वपूर्ण उत्तेजक है.उत्तर. कैफीन
7. पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने वाला भारत का पहला संघ शासित प्रदेश कौन सा है.उत्तर. पांडिचेरी
8. भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर कहां स्थापित है.उत्तर. तारापुर
9. तीन बीघा जमीन किससे संबंधित है.उत्तर. पश्चिम बंगाल
10. गोल्डन गर्ल किस महिला की आत्मकथा है.उत्तर. पीटी उषा

11. सर्वप्रथम पहिए का उपयोग किसके लिए किया गया माना जाता है.उत्तर. बर्तन बनाने
12. एक उपग्रह में अंतरिक्ष यात्री को आकाश का कौन सा रंग प्रतीत होगा.उत्तर. काला
13. भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाला पहला विदेशी कौन है.उत्तर. खान अब्दुल गफ्फार खान
14. भारत के किस शहर को मरुस्थल की राजधानी कहा जाता है.उत्तर. जैसलमेर
15. भारत में प्रथम इको टाउन के रूप में किसको विकसित किया गया.उत्तर. पानीपत
16. सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है.उत्तर. बृहस्पति
17. किसको गजलों का जनक कहा जाता है.उत्तर. मिर्जा गालिब
18. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने कौन सी उपाधि धारण की.उत्तर. जिल्ले-इलाही
19. प्रसिद्ध पिंजौर गार्डन कहां स्थित है.उत्तर. चंडीगढ़
20. किस खेल के मैदानों का आकार सबसे बड़ा होता है.उत्तर. पोलो

21. देश का पहला खुला विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया.उत्तर नई दिल्ली
22. अगोचर का विलोम शब्द है.उत्तर. गोचर
23. सबसे पुराना कीटाणुनासी है.उत्तर. निकोटीन
24. बैंक जिस प्रकार धन से संबंधित है उसी प्रकार परिवहन किससे संबंधित है.उत्तर. माल
25. सहयोगी गांधी किस वर्ष से असहयोगी होगी गांधी बन गए.उत्तर. 1920
26. दिन रात किसके कारण होते हैं.उत्तर. पृथ्वी के घूर्णन के
27. ब्लैक बॉक्स किस रंग का होता है.उत्तर. नारंगी
28. कौन दमन और दीव को अलग करता है.उत्तर. खंभात की खाड़ी
उत्तर. ग्वालियर
29. विकास सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था.उत्तर. चार्ल्स डार्विन
30. किस राज्य का सचिवालय भवन राइटर्स बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है.उत्तर. पश्चिम बंग

31. के एम रणधीर सिंह किस खेल से संबंधित है.उत्तर. निशानेबाजी
32. विद्युत चुंबकीय तरंगों में सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी है.उत्तर. अवरक्त किरण
33. संसार का सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है.उत्तर. स्वेज नहर
34. भारत के राष्ट्रीय सम्वत से रूप से किस संवत को मान्यता प्रदान की गई.उत्तर. शक सम्वत
35. सामान्य अस्थि वृद्धि प्रभावित होती है.उत्तर. वृद्धि हार्मोन से, विटामिन ‘ए’ से, विटामिन ‘डी’ से
36. गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा दिया गया.उत्तर. 56 वां
37. अदालत जिस प्रकार संबंधित है न्याय से उसी प्रकार विद्यालय किससे संबंधित है.उत्तर. शिक्षा
38. प्रथम विश्वयुद्ध में किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में प्रयोग किया गया था.उत्तर. डाइक्लोरो डाइ एथिल सल्फाइड
39. किस पशु को मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया था.उत्तर. कुत्ता
40. अलमत्ती बांध किस नदी पर है.उत्तर. कृष्णा

41. मौलिक अधिकारों को लागू करने का दायित्व है.उत्तर. उच्चतम न्यायालय पर और उच्च न्यायालय पर
42. किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर उनका मानचित्र अंकित रहता है.उत्तर. कैमरून
43. एसीकमो का मुख्य व्यवसाय क्या है.उत्तर. शिकार करना
44. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय हेग में स्थित है, हेग किस देश में है.उत्तर. नीदरलैंड

इस पोस्ट में हमने आपको एफसीआई यूपी वॉचमैन मॉडल पेपर हिंदी में एफसीआई चौकीदार परीक्षा पेपर fci watchman question paper in hindi fci up watchman model question paper pdf fci question paper in hindi fci model paper in hindi pdf Uttar Pradesh fci watchman old paper in hindi up fci watchman exam paper in hindi  FCI UP Watchman Previous Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button