Online TestSamanya Gyan

यूपीटेट के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़

यूपीटेट के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़

Child development and pedagogy objective questions with answers pdf in hindi for UPTET : उत्तर प्रदेश में टेट की परीक्षाओं के लिए बहुत ज्यादा उम्मीदवार हर साल आवेदन करते हैं और जिनमें से काफी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते. क्योंकि टेट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा होती है इसीलिए उनमें कंपटीशन काफी ज्यादा हो जाता है टेट परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से करने के लिए आपको इसी पैटर्न और इससे संबंधित अच्छा स्टडी मैटेरियल चाहिए ताकि आप थोड़े समय में भी इसकी परीक्षा की तैयारी कर सकें तो जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश टेट परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

अन्तर्दृष्टि (सूझ) द्वारा सीखने के सिद्धान्त में कोहलर ने प्रयोग किया था?
• कुत्ते पर
• वनमानुषों पर
• बिल्ली पर
• चूहों पर
Answer
वनमानुषों पर
मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है?
• विषय केन्द्रित शिक्षा
• शिक्षक केन्द्रित शिक्षा
• क्रिया केन्द्रित शिक्षा
• बाल केन्द्रित शिक्षा
Answer
बाल केन्द्रित शिक्षा
प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण (TAT) का विकास ” द्वाराकिया गया था।
• सायमण्ड
• होल्ट्ज मैन
• मरे
• बैलक
Answer
मरे
अधिगम में,…….ने प्रभाव का नियम दिया था?
• पॉवलॉव
• स्किनर
• वाटसन
• थॉर्नडाइक
Answer
थॉर्नडाइक
उदाहरण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्नलिखित में से किस विधि के सोपान हैं?
• निगमन विधि
• आगमन विधि
• अन्तर्दर्शन विधि
• बहिर्दर्शन विधि
Answer
आगमन विधि
बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है?
• केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
• केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
• केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
• गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन 1
Answer
गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन 1
व्यवहारवादी :::::ने कहा है, ”मुझे नवजात शिशु दे दो मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ”
• फ्रीमैन
• न्यूमैन
• वाटसन
• होलजिंगर
Answer
वाटसन
कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?
• प्रभाव का नियम
• सादृश्यता का नियम
• तत्परता का नियम
• साहचर्य का नियम
Answer
तत्परता का नियम
अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है?
• स्मृति
• सीखना
• प्रेरणा
• चिन्तन
Answer
सीखना
वह मापनी जिसमें अन्तराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है?
• नामित मापनी
• क्रमसूचक मापनी
• अन्तराल मापनी
• अनुपात मापनी
Answer
अनुपात मापनी
निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है?
• प्रत्याह्वान विधि
• तार्किक विधि
• पहचान विधि
• पुनः सीखना विधि
Answer
तार्किक विधि
सांख्यिकी में वह रेखाचित्र, जिसमें आवृत्तियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, कहलाता है?
• स्तम्भाकृति
• आवृत्ति बहुभुज
• संचयी आवृत्ति
• रेखाचित्र
Answer
स्तम्भाकृति
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम है?
• अण्डाणु-शुक्राणु, ब्लास्टोसिस्ट, युग्मनज
• ब्लास्टोसिस्ट, अण्डाणु-शुक्राणु, युग्मनज
• ब्लास्टोसिस्ट, युग्मनज, अण्डाणु-शुक्राणु
• अण्डाणु-शुक्राणु, युग्मनज, ब्लास्टोसिस्ट
Answer
अण्डाणु-शुक्राणु, युग्मनज, ब्लास्टोसिस्ट
वह अवस्था जोकि माता के 21वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है, कहलाती है?
• डाउन्स सिण्ड्रोम
• क्लीनफेल्टर सिण्ड्रोम
• टर्नर सिण्ड्रोम
• विल्सन सिण्ड्रोम
Answer
डाउन्स सिण्ड्रोम
एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है?
• सीखने की विधियाँ
• सीखने में स्थानान्तरण
• सीखने में पठार
• सीखने में रुचि
Answer
सीखने में स्थानान्तरण
कोह्लबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है?
• पूर्व पारम्परिक अवस्था
• पारम्परिक अवस्था
• पश्चात् पारम्परिक अवस्था
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
पूर्व पारम्परिक अवस्था
फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण में होता है?
• इदम्
• अहम्
• वराहम्
• परिस्थितियों
Answer
वराहम्
::::::::” छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला है?
• शिक्षण
• साहनुभूति
• समष्टि
• प्रेरणा
Answer
प्रेरणा
यह आवश्यक नहीं है कि उच्च बुद्धि लब्धि वाले बच्चें ”में भी उच्च होंगे?
• सृजनशीलता
• अध्ययन
• विश्लेषण करने
• अच्छे अंक प्राप्त करने
Answer
सृजनशीलता
ध्यान को केन्द्रित करने की आन्तरिक दशा है?
• अवधि
• नवीनता
• रुचि
• आकार
Answer
रुचि
निम्नलखित में से कौन-सा वृद्धि और विकास के सिद्धान्तोंसे सम्बन्धित नहीं है?
• निरन्तरता का सिद्धान्त
• वर्गीकरण का सिद्धान्त
• समन्वय का सिद्धान्त
• वैयक्तिकता का सिद्धान्त
Answer
वर्गीकरण का सिद्धान्त
प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय ”:” द्वारा दिया गया था?
• टोलमैन
• बैण्डूरा
• थॉर्नडाइक
• कोहलर
Answer
बैण्डूरा
शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है?
• मूल प्रवत्ति पर
• नैतिकता पर
• वास्तविकता पर
• ध्यान
Answer
मूल प्रवत्ति पर
एस ओ आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है?
• वाटसन
• कोफ्का
• कोहलर
• गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिकों
Answer
वाटसन
अन्तर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण ”” द्वारा किया गया है?
• क्रेचनर
• युंग
• शैल्डन
• स्पेंजर
Answer
युंग
फ्रायड के अनुसार
• ”ग्रहण किए या सीखे हुए तथ्यों को धारण करने या पुनःस्मरण करने की असफलता को विस्मरण कहत हैं”
• ”विस्मरण का अर्थ है किसी समय प्रयत्न करने पर भी किसी पूर्व अनुभव का स्मरण करने या पहले की सीखी हुई किसी क्रिया को करने की असफलता
• विस्मरण वह प्रवृत्ति है, जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है”
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
विस्मरण वह प्रवृत्ति है, जिसके द्वारा दुखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है”
ध्यान आकर्षित होने में :::::” की प्रमुख भूमिका होती है?
• उद्दीपन की तीव्रता
• उद्दीपन की उपादेयता
• उद्दीपन की विश्वसनीयता
• उद्दीपन की सक्रियता
Answer
उद्दीपन की तीव्रता
सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है?
• सामान्यीकरण
• विभेदीकरण
• प्रत्यक्षीकरण
• पृथक्करण
Answer
प्रत्यक्षीकरण
अवधान के आन्तरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक हैं?
• रुचि, लक्ष्य, अभिवृत्ति
• उद्दीपक, वस्तु, प्रविधि
• प्रकाश, ध्वनि, गन्ध
• पुरस्कार, दण्ड, प्रोत्साहन
Answer
रुचि, लक्ष्य, अभिवृत्ति
विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?
• बाल्यावस्था
• शैशवावस्था
• किशोरावस्था
• प्रौढ़ावस्था
Answer
किशोरावस्था

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button