Samanya Gyan

यूनानी स्वतंत्रता युद्ध क्या था

यूनानी स्वतंत्रता युद्ध क्या था

यूनानी स्वतंत्रता युद्ध 1821 ई. में आरंभ हुआ। पंद्रहवीं सदी में यूनान ऑटोमन साम्राज्य का एक भाग था। अनेक राष्ट्रवादी यूनानी निर्वासन का जीवन व्यतीत कर रहे थे। इन निर्वासित यूनानियों को यूरोप के बुद्धिजीवियों का समर्थन प्राप्त था। ये लोग यूनान की प्राचीन संस्कृति के प्रति सहानुभूति रखते थे। इसी समय यूनानी कवियों तथा कलाकारों ने यूनान को यूरोपीय सभ्यता का पालना बताकर देश की प्रशंसा की। उन्होंने मुस्लिम साम्राज्य के विरुद्ध अपने संघर्ष में जनमत भी तैयार किया। अंग्रेज़ कवि लार्ड बॉयरन तो धन इकट्ठा करके युद्ध तक लड़ने गए। वहाँ 1824 में बुखार के कारण उनकी मृत्यु हो : गई। अंतत: 1832 में कुस्तुनतुनिया की संधि के अनुसार यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा प्रदान किया गया। यूनान के स्वतंत्रता संग्राम का राष्ट्रवाद के इतिहास में विशेष महत्त्व है। इसने यूरोप के शिक्षित अभिजात वर्ग में राष्ट्रवादी भावनाओं का संचार किया।

विश्व इतिहास के प्रश्न उत्तर

लियोनार्डो द विंची किस युग का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) सुधार
(B) पुनर्जागरण
(C) साम्यवाद
(D) औद्योगिक क्रांति

Answer
पुनर्जागरण
एडोल्फ हिटलर के लिए ‘शामी विरोधी नीति’ का अर्थ था
(A) कालों के विरुद्ध नीति
(B) यहूदी विरोधी नीति
(C) प्रोटेस्टेंट विरोधी नीति
(D) जर्मन विरोधी नीति

Answer
यहूदी विरोधी नीति
निम्नलिखित में से सबसे पहला खलीफा कौन था?
(A) सुलेमान द ग्रेट
(B) अबू बाकर
(C) इमाम हुसैन
(D) कान्स्टेन्टाइन

Answer
अबू बाकर
संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(A) सीनेट द्वारा
(B) सामान्य वयस्क मताधिकार द्वारा
(C) प्रतिनिधि सभा द्वारा
(D) कांग्रेस द्वारा

Answer
सामान्य वयस्क मताधिकार द्वारा
फासिज्म का प्रमुख पक्षधर कौन था ?
(A) मुसोलिनी
(B) एडोल्फ हिटलर
(C) सेंट साइमन
(D) राबर्ट ओवेन

Answer
मुसोलिनी
सामाजिक संविदा सिद्धांत का समर्थन किया था।
(A) हॉब्स, लॉक और रूसो ने
(B) प्लेटो, अरस्तू और हेगेल ने
(C) मिल, बेन्थम और प्लेटो ने
(D) लॉक, मिल और हेगेल ने

Answer
हॉब्स, लॉक और रूसो ने
वियतनाम के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) नगो डिन्ह डिएम
(B) ज्हाऊ एनलाइ
(C) पोल पॉट
(D) हो ची मिन्ह

Answer
हो ची मिन्ह
कौन-सा एक देश अब भी राजा द्वारा शासित है?
(A) अफगानिस्तान
(B) ईरान
(C) इराक (
(D) सऊदी अरब

Answer
सऊदी अरब
अमेरिकी गृह युद्ध के फलस्वरूप किसका अंत हुआ?
(A) दास प्रथा
(B) जमींदारी
(C) राजतंत्र
(D) रंगभेद

Answer
दास प्रथा
द्वितीय विश्वयुद्ध के युद्ध-अपराधियों का विचारण (ट्रायल) निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया था?
(A) न्यूरेमबर्ग
(B) पीटर्सबर्ग
(C) गेटिसबर्ग
(D) पेट्सबर्ग

Answer
न्यूरेमबर्ग
‘सप्तवर्षीय युद्ध’ में कौन-से दो देश शामिल थे?
(A) टर्की और ऑस्ट्रिया
(B) इंग्लैंड और फ्रांस
(C) फिलिस्तीन और इजराइल
(D) जर्मनी और रूस

Answer
इंग्लैंड और फ्रांस
“लेडी विद द लैंप” किसे कहा जाता है?
(A) जॉन ऑफ आर्क
(B) हेलेन केलर
(C) फ्लोरेंस नाइटिगेल
(D) सरोजिनी नायडू

Answer
फ्लोरेंस नाइटिगेल
फासिस्टवाद की विचारधारा किस देश में विकसित हुई थी?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इटली
(D) रुस

Answer
इटली
डी-दिवस (डी-डे) वह दिन है जब
(A) जर्मनी ने ब्रिटेन के साथ युद्ध छेड़ा
(B) संयक्त राज्य अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाण बम छोडा
(C) मित्र सेनायें नार्मण्डी में उतरी
(D) जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समक्ष समर्पण कर दिया

Answer
मित्र सेनायें नार्मण्डी में उतरी
‘ताशकंद’ शहर कहाँ स्थित है ?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) रुस
(D) किरगिस्तान

Answer
उज्बेकिस्तान
यूनाइटेड किंगडम एक उत्तम उदाहरण है
(A) अभिजाततंत्र का
(B) निरंकुश राजतंत्र का
(C) सांविधानिक राजतंत्र का
(D) राज्य व्यवस्था का

Answer
सांविधानिक राजतंत्र का
निम्नलिखित में से किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रान्ति’ का आरम्भ हुआ?
(A) बस्तिल्
(B) कॉम्यूज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिट्ज

Answer
बस्तिल्
चीन ने सिविल सेवा परीक्षाएँ कब आरंभ की थी?
(A) सन् 206 ई.
(B) सन् 1905 ई.
(C) सन् 1920 ई.
(D) सन् 1949 ई.

Answer
सन् 206 ई.
द्वितीय विश्व युद्ध में धुरी राष्ट्र कौन थे?
(A) पोलैंड, जापान, जर्मनी
(B) इटली, जापान, ब्रिटेन
(C) जर्मनी, इटली, फ्रांस
(D) जर्मनी, इटली, जापान

Answer
जर्मनी, इटली, जापान
5. फ्रांसीसी क्रान्ति ने किसकी शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त की?
(A) लॉक
(B) रूसो
(C) हेगेल
(D) प्लेटो

Answer
रूसो
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किस जर्मन जनरल का नाम ‘डेजर्ट फॉक्स’ रखा गया था?
(A) गोएबेल्स
(B) गोएरिंग
(C) रोम्मेल
(D) हिम्लेर

Answer
रोम्मेल
वाटरलू कहाँ स्थित है ?
(A) इंग्लैंड में
(B) फ्रांस में
(C) स्पेन में
(D) बेल्जियम में

Answer
बेल्जियम में
तीन प्रमुख राजनेता कौन थे जिन्होंने गुटनिरपेक्ष आन्दोलन को आरम्भ किया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू, अनवर सादत, सुकर्णों
(B) जवाहरलाल नेहरू, चाउ एन-लाई, कमे एनक्रूमा
(C) जवाहरलाल नेहरू, फिदेल कैस्ट्रो, मार्शल टीटो
(D) जवाहरलाल नेहरू, गमाल अब्दुल नासिर, मार्शल टीटो

Answer
जवाहरलाल नेहरू, गमाल अब्दुल नासिर, मार्शल टीटो
अमेरिकी संघ का पचासवाँ राज्य बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने अलास्का किस देश से खरीदा था?
(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) रुस
(D) फ्रान्स

Answer
रुस
निम्नलिखित में से अठारहवीं शताब्दी का वह महान दार्शनिक कौन है, जिसका कि यह प्रसिद्ध कथन है ? “Man is born free but is every where in chains.” (मनुष्य स्वतन्त्र पैदा होता है, लेकिन सर्वत्र जंजीरों में जकड़ा रहता है):
(A) वाल्टेयर
(B) जैक डेरीडा
(C) जीन जैक्स रूसो
(D) मान्टेस्क्यू

Answer
जीन जैक्स रूसो

इस पोस्ट में  आपको यूनानी स्वतंत्रता युद्ध क्या था? Unani swatantrata Yudh par tippani likhen एशियाई यूनानी कौन थे? यूनानी लोग भारत को क्या कहते थे? यूनानी नगर राज्य क्या है? यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई? यूनान की स्वतंत्रता कब हुई इतिहास के प्रश्न उत्तर PDF वर्ल्ड हिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button