ITI

यीस्ट में जनन कैसे होता है

यीस्ट में जनन कैसे होता है

यीस्ट एक एकल कोशिका जीव है। यीस्ट कोशिका से बाहर निकलने वाला छोटे बल्ब जैसा प्रवर्ध मुकुल या कली कहलाता है। मुकुल क्रमशः वृद्धि करता है और जनक कोशिका से विलग होकर नई यीस्ट कोशिका बनाता है। नई यीस्ट कोशिका विकसित होकर परिपक्व हो जाती है और फिर नई यीस्ट कोशिकाएँ बनाती हैं। यही क्रम लगातार चलता रहता है।

जीवों में जनन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

नर लैंगिक हॉर्मोन है
(A) ल्युटिनाइजिंग हॉर्मोन (LH)
(B) फोलिकल स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन (FSH) . .
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
टेस्टोस्टेरोन
मादा लैंगिक हॉर्मोन है
(A) एस्ट्रोजन
(B) ल्युटिनाइजिंग हॉर्मोन (LH)
(C) फोलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन (FSH)
(D) प्रोगैस्ट्रॉन

Answer
एस्ट्रोजन
मानव मादा में प्राथमिक लैंगिक अंग है
(A) गर्भाशय
(B) योनि
(C) डिंब/अंडवाहिनी
(D) अंडाशय

Answer
अंडाशय
मानव मादाओं में अंड का निषेचन होता है
(A) अंडाशय में
(B) अंडवाहिनी में
(C) गर्भाशय में
(D) योनि में

Answer
अंडवाहिनी में ।
अंडाशय से अंड के मोचन की क्रिया कहलाती है
(A) अंडोत्सर्ग
(B) निषेचन
(C) रोपण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
अंडोत्सर्ग
ब्लास्टुला का गर्भाशय की भित्ति के साथ जुड़ना कहलाता है
(A) निषेचन
(B) रोपण
(C) रजोधर्म
(D) गर्भ गिरना

Answer
रोपण
अंडोत्सर्ग की क्रिया लैंगिक चक्र (आवर्त चक्र) के किस दिन होती है?
(A) चौथे दिन
(B) 14वें दिन
(C) 28वें दिन
(D) लैंगिक चक्र के अंतिम दिन से पहले 14वें दिन

Answer
लैंगिक चक्र के अंतिम दिन से पहले 14वें दिन
प्रोगैस्ट्रॉन का स्रावण होता है
(A) ग्राफियन फोलिकल से
(B) अपरा से
(C) कोर्पस ल्यूटियम से .
(D) पीयूष ग्रंथि से –

Answer
कोर्पस ल्यूटियम से
प्लेसेंटा किसके स्थानान्तरण में सहायता करता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) ग्लूकोज
(C) अपशिष्ट पदार्थ
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
म्यूकर में, अलैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?
(A) मुकुलन द्वारा
(B) बीजाणुओं द्वारा
(C) खंडन द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बीजाणुओं द्वारा
कायिक प्रवर्धन होता है
(A) तने द्वारा
(B) पत्तों द्वारा
(C) जड़ों द्वारा
(D) सभी के द्वारा

Answer
सभी के द्वारा .
कलम चढ़ाना, विधि में जड़ सहित पौधे को कहा जाता है
(A) स्टॉक
(B) सियॉन
(C) कैलस
(D) तना

Answer
स्टॉक
कोर्पस ल्युटियम द्वारा कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोगैस्ट्रॉन
(C) ल्युटिनाइजिंग हॉर्मोन (LH)
(D) फोलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन (FSH)

Answer
प्रोगैस्ट्रॉन
कौन-सा हॉर्मोन गर्भ को बनाए रखने में सहायक है?
(A) प्रोगैस्ट्रॉन
(B) ल्युटिनाइजिंग हॉर्मोन (LH)
(C) फोलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन (FSH)
(D) एस्ट्रोजन

Answer
प्रोगैस्ट्रॉन
दो कोशिकाएँ जो समसूत्री विभाजन के परिणामस्वरूप बनती हैं, होती हैं
(A) समान
(B) एक जैसी
(C) बिल्कुल भिन्न
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
एक जैसी .
यीस्ट में जनन की सामान्य विधि है
(A) द्विखंडन
(B) बहुखंडन
(C) खंडन
(D) मुकुलन

Answer
मुकुलन
विभिन्नताएँ आधार होती हैं
(A) जाति उद्भव का
(B) जैव विकास का
(C) समष्टि का
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन-सा जीव द्विखंडन द्वारा जनन करता है?
(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) लेस्मानिया
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
मुकुलन किस जीव में देखी जा सकती है?
(A) ब्रायोफिलम
(B) हाइड्रा
(C) यीस्ट
(D) ऊपर के सभी

Answer
यीस्ट
प्लाज्मोडियम किससे विभाजित होता है?
(A) द्विखंडन
(B) बहुखंडन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मुकुलन

Answer
बहुखंडन
कालाजार रोग निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) अमीबा
(C) लेस्मानिया
(D) पैरामीशियम

Answer
लेस्मानिया
ब्रायोफिलम में कलिका कहाँ पर पैदा होती है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ते
(D) ये सभी

Answer
पत्ते
आलू में कायिक प्रवर्धन होता है
(A) पत्तों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) जड़ों द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
तने द्वारा
कोशिकाओं/ऊतक से कृत्रिम माध्यम में अनेक पौधे प्राप्त करने की क्रिया कहलाती है
(A) कोशिका संवर्धन
(B) यीस्ट संवर्धन
(C) ऊतक संवर्धन
(D) जीवाणु संवर्धन

Answer
ऊतक संवर्धन
राइजोपस में अलैंगिक जनन होता है
(A) बीजाणु जनन द्वारा
(B) मुकुलन द्वारा
(C) द्विखंडन द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बीजाणु जनन द्वारा
निम्नलिखित में से किसमें पैदा होने वाले जीव आनुवांशिक रूप से भिन्न होते हैं?
(A) लैंगिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) कायिक प्रवर्धन
(D) ये सभी

Answer
लैंगिक जनन
प्रायः पपीते में फूल होते हैं
(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) न्यूटर/अलिंगी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
एकलिंगी
परागकण अंकुरित होने पर उत्पन्न करते हैं
(A) परागनलिका
(B) नर केंद्रक/युग्मक
(C) नर युग्मकोद्भिद
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
कुछ एककोशीय जीव एक साथ अनेक संतति कोशिका में विभाजित हो जाते हैं। जनन की इस विधि को क्या कहा जाता है?
(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) खंडन
(D) बहु विखंडन

Answer
बहु विखंडन

 

इस पोस्ट में आपको यीस्ट में जनन कैसे होता है? प्रजनन की मुकुलन विधि का वर्णन करें पौधों में जनन कैसे होता है अमीबा में कितने कोशिका होते हैं मुकुलन के उदाहरण मुकुलन किसमें पाया जाता है प्रजनन की परिभाषा क्या है जीवों में जनन कैसे होता है अमीबा में जनन होता है जीवों में जनन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जीव जनन कैसे करते हैं प्रश्न उत्तर जीवों में जनन नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button