Samanya Gyan

मेरुदंड किसे कहते हैं इसका क्या कार्य है ?

मेरुदंड किसे कहते हैं इसका क्या कार्य है ?

मेरुदंड छोटी-छोटी अस्थियों की लड़ी है ज़ो गर्दन से शुरू होकर कुल्हे की अस्थि तक जाती है। पीठ के मध्य जो सख्त भाग है वह मेरुदंड है।
कार्य- यह शरीर को सहारा और मजबूती देती है। यह हमें सीधा खड़े रहने में सहायता करती है।

मानव शरीर रचना में ‘रीढ़ की हड्डी’ या मेरुदंड पीठ की हड्डियों का समूह है जो मस्तिष्क के पिछले भाग से निकलकर गुदा के पास तक जाती है। इसमें 33 खण्ड (vertebrae) होते हैं। मेरुदण्ड के भीतर ही मेरूनाल (spinal canal) में मेरूरज्जु सुरक्षित रहता है।

शरीर में गति के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. सजीवों का मूल लक्षण है
(A) जनन
(B) भोजन ग्रहण करना
(C) गति
(D) तीनों ही

Answer
तीनों ही
2. शरीर के दो हिस्से जहां एक-दूसरे से जुड़े हों उन्हें…….. कहते हैं।
(A) संधि
(B) पेशी
(D) तीनों
(C) शूक..

Answer
संधि
3. शरीर में सबसे कठोर वस्तु को कहते हैं
(A) पिंजर
(B) अस्थि
(C) उपास्थि
(D) खोपड़ी

Answer
अस्थि
4. कंदुक-खल्लिका संधि पाई जाती है…
(A) कलाई में
(B) कंधे में
(C) कोहनी में
(D) टखने में

Answer
कलाई में
5. गर्दन तथा सिर को जोड़ने वाली संधि………संधि कहलाती है।
(A) कंदुक-खल्लिका
(B) . धुराग्र
(C) हिंज .
(D) अचल

Answer
धुराग्र
6. किस संधि में बेलनाकार अस्थि छल्ले में घूमती है ? .
(A) कंदुक-खल्लिका
(B) धुराग्र
(C) हिंज
(D) अचल

Answer
धुराग्र
7. किस संधि में हाथ को वृत्ताकार रूप में घुमा सकते हैं?
(A) कंदुक-खल्लिका में ।
(B) धुराग्र में
(C) हिंज में
(D) अचल में

Answer
कंदुक-खल्लिका में ।
8. हिंज संधि में गति हो सकती है-. … .
(A) केवल आगे
(B) केवल पीछे
(C) आगे और पीछे (दोनों)
(D) वृत्ताकार

Answer
आगे और पीछे (दोनों)
9. जिस संधि में अस्थियां हिल नहीं सकतीं, उसे……. संधि कहते हैं।
(A) धुराग्र
(B) हिंज
(C) अचल
(D) तीनों ही

Answer
अचल
10. शरीर को आकृति प्रदान करने का काम है
(A) त्वचा का
(B) कंकाल का
(C) पेशियों का
(D) तीनों का

Answer
कंकाल का
11. कठोर अस्थियों की आकृति का पता लगाया जा सकता है
(A) स्टेथोस्कोप द्वारा
(B) एक्स-किरणों द्वारा
(C) थर्मामीटर द्वारा
(D) इनमें से किसी के द्वारा भी नहीं

Answer
एक्स-किरणों द्वारा
12. कलाई बनी होती है- .
(A) एक अस्थि से
(B) दो अस्थियों से
(C) तीन अस्थियों से
(D) अनेक अस्थियों से

Answer
अनेक अस्थियों से
13. वक्ष की अस्थि और मेरुदंड से जुड़कर पसलियां बनाती हैं
(A) कंकाल
(B) . मेरुदंड
(C) पसली-पिंजर
(D) गुहिका

Answer
पसली-पिंजर
14. मेरुदंड बना है.
(A) एक अस्थि से
(B) दो अस्थियों से
(C) तीन अस्थियों से
(D) अनेक अस्थियों से

Answer
अनेक अस्थियों से
15. कूल्हे की अस्थियों को कहते हैं’
(A) अचल अस्थियां
(B) श्रोणि अस्थियां
(C) मेरु अस्थियां
(D) उपास्थियां

Answer
श्रोणि अस्थियां
16. हम किन अस्थियों के सहारे बैठ पाते हैं
(A) कंधे की अस्थियां
(B) मेरुदंड
(C) श्रोणि अस्थियां
(D) कंकाल

Answer
श्रोणि अस्थियां
17. खोपड़ी रक्षा करती है
(A) मेरुरज्जू की
(B) हृदय की
(C) फेफड़ों की
(D) मस्तिष्क की

Answer
मस्तिष्क की
18. किसे मोड़ पाना आसान होता है ?
(A) मेरुदंड को
(B) उपास्थि को
(C) श्रोणि अस्थि को ..
(D) कंधे की अस्थि को

Answer
उपास्थि को
19. उपास्थि पाई जाती है?
(A) कर्णपालि में
(B) कूल्हे में
(C) कंधे में
(D) खोपड़ी में –

Answer
कर्णपालि में
20. मानव कंकाल बना है
(A) अस्थियों से
(B) संधियों से
(C) उपास्थियों से
(D) तीनों से

Answer
तीनों से
21. शरीर में गति लाने में सहायक हैं
(A) अस्थियां
(B) पांव
(C) पेशियां
(D) पेशियां और अस्थियां दोनों

Answer
पेशियां और अस्थियां दोनों
22. संकुचन अवस्था में पेशी नहीं होती है
(A) छोटी
(B) बड़ी
(C) कठोर
(D) मोटी
उतर बड़ी
[/su_spoiler]
23. एक अस्थि को गति देने के लिए………पेशियों की आवश्यकता होती है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer
दो
24. केंचुए का शरीर अनेक………से बना होता है।
(A) अस्थियों
(B) पेशियों.
(C) छल्लों
(D) तीनों

Answer
छल्लों
25. केंचुए के शरीर में ……….नहीं होती।
(A) अस्थियां
(B) पेशियों
(C) उपास्थियां
(D) (A) व (C) दोनों

Answer
(A) व (C) दोनों
26. केंचुए के शरीर में पाई जाती हैं
(A) अस्थियां
(B) पेशियां
(C) उपास्थियां
(D) तीनों

Answer
पेशियां
27. केंचुए के शरीर पर बाल जैसी आकृतियां पाई जाती हैं, उन्हें………कहते हैं। ..
(A) सिलिया
(B) पक्ष्माभिकाएं .
(C) शूक
(D) तीनों

Answer
शूक
28. केंचुआ मिट्टी को ……..बना देता है।
(A) उपजाऊ
(B) बेकार
(C) दोमट
(D) जीवांशयुक्त

Answer
उपजाऊ
29. घोंघे का बाह्य-कंकाल बना होता है
(A) अस्थियों का
(B) उपास्थियों का
(C) दोनों का
(D) माँसपेशियों का

Answer
माँसपेशियों का
30. घोंघे को चलने में मदद करता है
(A) कवच (बाह्य-कंकाल)
(B) पेशियां
(C) मांसल पाद
(D) अस्थियां

Answer
मांसल पाद
31. तिलचट्टे में पाई जाती हैं,………जोड़ी पैर।। —
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer
तीन
32. तिलचट्टे में गति संभव हो पाती है
(A) पैरों द्वारा
(B) पंखों द्वारा
(C) बाह्य-कंकाल द्वारा
(D) तीनों द्वारा

Answer
बाह्य-कंकाल द्वारा
33. पक्षियों की अस्थियां हल्की और मजबूत होती हैं…….के कारण।
(A) पेशियों .
(B) वायु प्रकोष्ठों
(C) दोनों
(D) दोनों ही नहीं .

Answer
वायु प्रकोष्ठों
34. मछलियों का शरीर………हो
(A) मोटा
(B) पतला
(C) धारारेखीय
(D) हल्का

Answer
धारारेखीय
35. मछली को जल में तैरने में सहायक हैं
(A) शल्क
(B) पूंछ
(C) पख
(D) गलफड़े

Answer
पख

इस पोस्ट में आपको मेरुदंड किसे कहते हैं? मेरुदंड news in hindi merudand kise kahate hain iska kya kary hai मेरुदंड के लिए योग मेरुदंड की संख्या कशेरुकाओं की संख्या मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है मेरुदंड का मुख्य कार्य क्या है? मेरुदंड का क्या महत्व है? मेरुदण्ड की लम्बाई कितनी होती है? मेरुदंड प्राणी कौन है? शरीर में गति से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button