Samanya Gyan

बिहार राज्य की सिंचाई नदी घाटी परियोजनाएं के बारे जानकारी

बिहार राज्य की सिंचाई नदी घाटी परियोजनाएं के बारे जानकारी

इस पोस्ट में हम बिहार राज्य की सिंचाई, नदी घाटी परियोजनाएं -एवं प्राकृतिक आपदाएं के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देंगे .जो आने वाली प्रमुख परीक्षाओं की दृष्टि से आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे . अगर आप बिहार राज्य की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको बिहार राज्य की सिंचाई, नदी घाटी परियोजनाएं के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए नीचे आपको बिहार राज्य की सिंचाई, नदी घाटी परियोजनाएं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी बिहार की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. यह प्रश्न बिहार राज्य की आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे।

1. लोकाइन सिंचाई योजना बिहार के किस जिले में है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण
(B) पूर्वी चम्पारण
(C) नालंदा
(D) रोहतास

Answer
नालंदा
2. ‘चन्दन जलाशय’ किस जिले में है ?
(A) भागलपुर
(B) पूर्णिया
(C) कटिहार
(D) फारबिसगंज

Answer
भागलपुर
3. कोसी नदी घाटी परियोजना निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1954

Answer
1954
4. हनुमान नगर जलाशय किस नदी से सम्बन्धित है ?
(A) गण्डक
(B) कोसी
(C) बागमती
(D) ललबकिया

Answer
कोसी
5. बिहार की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ हैं
(A) सोन नदी घाटी परियोजना
(B) गण्डक नदी घाटी परियोजना
(C) कोशी नदी घाटी परियोजना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
6. इन्द्रपुरी जलाशय परियोजना में बिहार, झारखण्ड के अतिरिक्त अन्य किस राज्य की भागीदारी है ?
(A) ओडिशा
(B) प. बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
उत्तर प्रदेश
7. दुर्गावती जलाशय परियोजना का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1960 में
(B) 1962 में
(C) 1966 में
(D) 1968 में

Answer
1962 में
8. सूखा निवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य है
(A) फसलों की उत्पादकता
(B) पर्यावरण की उत्पादकता
(C) समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
9. मेढक परियोजना किन दो राज्यों की परियोजना है ?
(A) बिहार-प. बंगाल
(B) बिहार-झारखण्ड
(C) बिहार-उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बिहार-उत्तर प्रदेश
10. बिहार में प्रमुख ताप विद्युत् परियोजनाएँ क्रियान्वित की गई हैं. इनमें से आप किसे इस राज्य की परियोजना मानते हैं ?
(A) बरौनी ताप परियोजना
(B) पतरातु ताप परियोजना
(C) कोरबा ताप परियोजना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बरौनी ताप परियोजना
11. बिहार की सिंचाई योजना है
(A) चंदन जलाशय योजना
(B) नागी जलाशय योजना
(C) बदुआ जलाशय योजना
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
12. बिहार के सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
(A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
(B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
(C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती
(D) पूर्वी कोशी से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है

Answer
कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती
13. सूखे की समस्या का बेहतर उपाय क्या है ?
(A) बाँध निर्माण
(B) जल प्रबन्धन
(C) नहर निर्माण
(D) उत्खलन पर रोक

Answer
जल प्रबन्धन
14. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सही है ?
(A) त्रिवेणी नहर-गण्डक नदी
(B) तिरहुत नहर-गण्डक नदी
(C) ढाका नहर-ललवकिया
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
15. निम्नलिखित में से कौन बिहार की सिंचाई योजना नहीं है ?
(A) नकटी जलाशय योजना
(B) महमूदा सिंचाई योजना
(C) मालवी जलाशय
(D) मारथुनन्दन सिंचाई योजना

Answer
मालवी जलाशय
16. बिहार राज्य में समग्र सिंचाई सम्भाव्यता है
(A) 99 लाख हेक्टेयर
(B) 108 लाख हेक्टेयर
(C) 103 लाख हेक्टेयर
(D) 78 लाख हेक्टेयर

Answer
103 लाख हेक्टेयर
17. कोसी नदी का जलग्रहण क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर में फैला
(A) 30,000 वर्ग किमी
(B) 36,000 वर्ग किमी
(C) 40,000 वर्ग किमी
(D) 10,000 वर्ग किमी

Answer
36,000 वर्ग किमी
18. सारण सिंचाई पर नहर निकलती है
(A) सोन से
(B) गंगा से
(C) कोसी से
(D) गण्डक से

Answer
गण्डक से
19. कमला नहर किन-किन जिलों की कृषि भूमि को सींचती है ?
(A) पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण
(B) मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी
(C) दरभंगा मधुबनी
(D) सारण-सीवान

Answer
दरभंगा मधुबनी
20. बाढ़ नियन्त्रण के लिए राष्ट्रीय बाढ़ नीति किस वर्ष बनाई गई थी ?
(A) 1952 में
(B) 1954 में
(C) 1956 में
(D) 1957 में

Answer
1954 में
21. बिहार की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना है
(A) दामोदर
(B) सोन
(C) कोसी
(D) गण्डक

Answer
सोन
22. बिहार में किस प्राकृतिक आपदा का कोई स्थान नहीं है ?
(A) बाढ़
(B) सूखा
(C) भूकम्प
(D) भूस्खलन

Answer
भूस्खलन
23. बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है
(A) झारखण्ड एवं बिहार
(B) उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली की
(C) पंजाब एवं हरियाणा की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
झारखण्ड एवं बिहार
24. पूर्वी कोसी नहर हनुमान नगर जलाशय से निकाली गई है. बताइए इनकी प्रमुख शाखाओं में कौनसा एक गलत नाम है ?
(A) पूर्णिया नहर
(B) जानकी नहर
(C) किशनगंज नहर
(D) अररिया नहर

Answer
किशनगंज नहर
25. बिहार में नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई निम्नलिखित में से किस भाग में होती है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) गंगा के दक्षिणी-पूर्वी भाग
(C) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
26. बिहार में सिंचाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) बिहार के कुल रोपित क्षेत्रफल का लगभग 46% सिंचित है
(B) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30% नहरों तथा 39% नलकूपों द्वारा सिंचित है।
(C) नहरों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल भोजपर. औरंगाबाद. पश्चिमी चम्पारण, रोहतास तथा मुंगेर जिलों में मिलता है
(D) नलकूपों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा खगड़िया जिलों में मिलता है

Answer
बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30% नहरों तथा 39% नलकूपों द्वारा सिंचित है।
27. ‘ऑन फार्म’ जल प्रबंधन कार्यक्रम बिहार के कितने जिलों में चलाया जा रहा है ?
(A) 27
(B) 34
(C) 36
(D) 38

Answer
38
28. बिहार के किस क्षेत्र में सूखा का प्रभाव देखने को मिलता है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी

Answer
दक्षिणी
29. बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परि योजना है ?
(A) प. बंगाल-झारखण्ड
(B) बिहार-झारखण्ड
(C) बिहार-उत्तर प्रदेश
(D) झारखण्ड-ओडिशा

Answer
बिहार-झारखण्ड
30. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सही है ?
(A) सोन नहर-पटना, गया, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर
(B) कोसी नहर-पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा
(C) सारण नहर-सारण, सिवान, गोपालगंज
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer
उपर्युक्त सभी सत्य हैं
31. बिहार में बाढ़ की समस्या का हल करने के लिए किस देश के साथ समझौता जरूरी है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) चीन

Answer
नेपाल
32. निम्नलिखित में से कौनसी नहर पूर्वी कोसी नहर की ही शाखा
(A) सकरी नहर
(B) त्रिवेणी नहर
(C) राजपुरा नहर
(D) ढाका नहर

Answer
राजपुरा नहर
33. भारत का कितना प्रतिशत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र बिहार में है ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%

Answer
20%
34. गण्डक नदी घाटी परियोजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
(A) यह बहुउद्देशीय परियोजना गण्डक नदी पर नेपाल सरकार के सहयोग से वाल्मीकि नगर के पास बनाई गई है
(B) इस परियोजना के अन्तर्गत भैसालोटन नामक स्थान पर जलाशय का निर्माण किया गया है
(C) इससे तिरहुत नहर, सारण नहर का निर्माण किया गया है
(D) इस परियोजना से भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद एवं जहानाबाद जिलों में सिंचाई कार्य किया जाता है

Answer
इस परियोजना से भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद एवं जहानाबाद जिलों में सिंचाई कार्य किया जाता है
35. सदावाही नहरों से सिंचाई अधिक प्रचलित है
(A) मध्य बिहार में
(B) उत्तर बिहार में
(C) केन्द्रीय बिहार में
(D) दक्षिण बिहार में

Answer
उत्तर बिहार में
36. स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौनसी नहर प्रणाली थी ?
(A) सोन नहर प्रणाली
(B) गंडक नहर प्रणाली
(C) कमला नहर प्रणाली
(D) सकरी नहर प्रणाली

Answer
सोन नहर प्रणाली
37. सोन नदी घाटी परियोजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सत्य है ?
(A) यह परियोजना राज्य की सबसे पुरानी एवं प्रथम सिंचाई परियोजना है
(B) इस परियोजना का विकास ब्रिटिश सरकार ने 1874 ई. में किया
(C) इस परियोजना से डेहरी एवं वारुण नामक स्थान पर शक्ति ग्रहो का निर्माण किया गया है
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer
उपर्युक्त सभी सत्य हैं
38. बिहार का कौनसा भाग प्रायः प्रतिवर्ष बाढ़ग्रस्त होता है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी

Answer
उत्तरी
39. बिहार की किस नदी से बाढ़ का खतरा सर्वाधिक रहता है ?
(A) बागमती
(B) कोसी
(C) घाघरा
(D) गण्डक

Answer
बागमती
40. बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना स्थित है
(A) औरंगाबाद में
(B) भागलपुर में
(C) पटना में
(D) मुजफ्फरपुर में

Answer
औरंगाबाद में
41. बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई निम्नलिखित में से किस भाग में अधिक होती है ?
(A) बिहार का तराई क्षेत्र
(B) गंगा का उत्तरी मैदान
(C) गंगा का दक्षिणी मैदान
(D) छोटा नागपुर का पठार

Answer
गंगा का उत्तरी मैदान
42. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
(A) सोन
(B) कोशी
(C) गण्डक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गण्डक
43. बिहार में किस जिले की सिंचाई क्षमता सर्वाधिक है ?
(A) शेखपुरा
(B) नालंदा
(C) रोहतास
(D) बक्सर

Answer
शेखपुरा
44. सोन नदी घाटी परियोजना के अन्तर्गत किस स्थान पर पहला शक्ति गृह बनाया गया है ?
(A) डेहरी
(B) वारुण
(C) इन्द्रपुरी
(D) कदवन

Answer
डेहरी
45. राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है ?
(A) त्रिवेणी नहर
(B) कमला नहर
(C) पूर्वी कोशी नहर
(D) सोन नहर

Answer
पूर्वी कोशी नहर
46. मोहाने जलाशय परियोजना में बिहार के साथ भागीदारी है
(A) झारखण्ड की
(B) प. बंगाल की
(C) ओडिशा की
(D) उत्तर प्रदेश की

Answer
झारखण्ड की
47. बिहार में सिंचाई का सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन कौनसा है ?
(A) नहर
(B) नलकूप
(C) तालाब
(D) कुआँ

Answer
नहर
48. पश्चिमी सोन नहर डेहरी से निकाली गई है. इसकी तीन प्रमुख शाखाओं में कौन एक निम्नलिखित नहीं है ?
(A) चौसा नहर
(B) आरा नहर
(C) कमला नहर
(D) बक्सर नहर

Answer
कमला नहर
49. बिहार की त्रिवेणी नहर कहाँ से निकाली गई है ?
(A) त्रिवेणी (पश्चिमी चम्पारण)
(B) त्रिवेणी (उत्तर प्रदेश)
(C) त्रिवेणी (नेपाल)
(D) त्रिवेणी (पूर्वी चम्पारण)

Answer
त्रिवेणी (पश्चिमी चम्पारण)
50. सूखा से निपटने के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) कृत्रिम वर्षा
(B) वनीकरण
(C) बाँध निर्माण
(D) नहरों का निर्माण

Answer
वनीकरण
51. राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा देश का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौनसा है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) पंचम
(D) छठा

Answer
प्रथम
52. कोसी परियोजना से किन दो को लाभ प्राप्त होता है ?
(A) बिहार और उत्तर प्रदेश
(B) बिहार और ओडिशा
(C) बिहार और नेपाल
(D) बिहार और पश्चिम बंगाल टी परियोजनाएँ एवं प्राकृतिक आपदाएँ

Answer
बिहार और नेपाल
53. बिहार में सर्वाधिक भीषण प्राकृतिक आपदा है
(A) बाढ़
(B) सूखा
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) भूस्खलन

Answer
बाढ़
54. बिहार में आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरूआत हुई
(A) मई 2000 में
(B) मई 2007 में
(C) जून 2008 में
(D) जुलाई 2006 में

Answer
मई 2007 में
55. राजपुर नहर किस नहर की एक शाखा है ?
(A) त्रिवेणी नहर
(B) पूर्वी कोसी नहर
(C) सकरी नहर
(D) पश्चिमी सोन नहर

Answer
पूर्वी कोसी नहर
56. उत्तर कोयल जलाशय योजना में झारखण्ड के साथ किस राज्य की भागीदारी है ?
(A) ओडिशा
(B) प. बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

Answer
बिहार
57. दक्षिण बिहार का सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त जिला है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) बक्सर
(D) रोहतास

Answer
पटना
58. भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

Answer
बिहार
59. बिहार की कुछ प्रमुख नहरों व उनकी नदियों के जोड़े प्रस्तुत हैं गलत जोड़ा बताइए
(A) राजपुर नहर-कोसी नदी
(B) तिरहुत नहर-गण्डक नदी
(C) त्रिवेणी नहर-पुनपुन नदी
(D) कमला नहर-कमला नदी

Answer
त्रिवेणी नहर-पुनपुन नदी
60. बिहार के अधिकांश जिले किस भूकम्प जोन में आते हैं ?
(A) I
(B) II
(C) III
(D) IV

Answer
IV
61. भारत सरकार ने किस वर्ष सूखा निवृत्ति कार्यक्रम आरम्भ किया ?
(A) 1972 में
(B) 1973 में
(C) 1977 में
(D) 1979 में

Answer
1973 में
62. त्रिवेणी नहर गण्डक नदी से निकाली गई है. यह निम्नलिखित में से किस जिले की भूमि सींचती है ?
(A) पूर्वी चम्पारण
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) दरभंगा
(D) मुजफ्फरपुर

Answer
पश्चिमी चम्पारण
63. भोजपुर जिले में स्थापित दुर्गावती जलाशय परियोजना की स्थापना किस पंचवर्षीय काल में हुई थी ?
(A) छठी पंचवर्षीय योजना
(B) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(C) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय

Answer
आठवीं पंचवर्षीय योजना
64. बरनार जलाशय परियोजना किस जिले में स्थित है ?
(A) जमुई
(B) भागलपुर
(C) खगड़िया
(C) खगड़िया
(D) नालन्दा

Answer
जमुई
65. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) सोन नहर-सोन नदी
(B) कमला नहर-कमला नदी
(C) तेउर नहर-तेऊर नदी
(D) ढाका नहर-सकरी नदी

Answer
ढाका नहर-सकरी नदी
66. कोसी नदी परियोजना बिहार के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिण-मध्य क्षेत्र

Answer
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
67. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) सकरी नहर-सकरी नदी
(B) सारण नहर-गण्डक नदी
(C) पश्चिमी कोसी नहर-कोसी नदी
(D) त्रिवेणी नहर-कोसी नदी

Answer
त्रिवेणी नहर-कोसी नदी
68. कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई ?
(A) 1952 में
(B) 1956 में
(C) 1960 में
(D) 1965 में

Answer
1965 में
69. बिहार में बाढ़ के कारण हैं
(A) नदियों का विसी बहाव क्षेत्र
(B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
(C) नदियों में गाद का जमाव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
70. बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई निम्नलिखित में से किस भाग में अधिक होती है ?
(A) तराई क्षेत्र
(B) गंगा के उत्तरी मैदान
(C) गंगा के दक्षिणी मैदान
(D) पूर्वी क्षेत्र

Answer
गंगा के उत्तरी मैदान
71. बिहार का कितना भौगोलिक क्षेत्र बाढ़ग्रस्त होता है ?
(A) 68 लाख हेक्टेयर
(B) 15 लाख हेक्टेयर
(C) 72 लाख हेक्टेयर
(D) 36 लाख हेक्टेयर

Answer
68 लाख हेक्टेयर
72. बिहार में स्थित वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम है
(A) गण्डक परियोजना नहर
(B) पूर्वी कोसी नहर
(C) ढाका नहर
(D) तेऊर नहर

Answer
तेऊर नहर
73. बिहार में सबसे प्राचीन नहर प्रणाली है
(A) तिऊर नहर
(B) सोन कनाल
(C) त्रिवेणी कनाल
(D) ढाका नहर

Answer
सोन कनाल
74. बिहार में नलकूपों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्र के जिलों का समूह दिया गया है, घटते क्रम में सिंचित क्षेत्र का सही क्रम क्या
(A) नालंदा-पूर्णिया-पूर्वी चम्पारण-भोजपुर
(B) नालंदा-भोजपुर-पूर्णिया पूर्वी चम्पारण
(C) पूर्णिया भोजपुर-नालंदा-पूर्वी चम्पारण
(D) पूर्वी चम्पारण-नालंदा-भोजपुर-पूर्णिया

Answer
नालंदा-पूर्णिया-पूर्वी चम्पारण-भोजपुर
75. उत्तरी बिहार में किस कारण से नलकूप द्वारा सिंचाई अधिक प्राप्त होती है ?
(A) अधिक जनसंख्या के कारण
(B) मुलायम मिट्टी के कारण
(C) सघन कृषि के कारण
(D) कम वर्षा के कारण

Answer
मुलायम मिट्टी के कारण
76. बिहार का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम है
(A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
(B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
(C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
(D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर

Answer
जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
77. बिहार में सूखा का प्रमुख कारण है
(A) कमजोर मानसून
(B) नदियों का नहीं होना
(C) वनों की कमी
(D) उच्च तापमान

Answer
कमजोर मानसून
78. बिहार की बरनार जलाशय परियोजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) यह जमुई जिले में है
(B) इसका निर्माण बरनार नदी पर किया गया है
(C) यहाँ पर बाँध सोनो प्रखण्ड में कटहारा के समीप बनाया गया है
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
79. पूर्वी सोन नहर किस स्थान से निकाली गई है ?
(A) अमरकंटक
(B) वारुण
(C) डेहरी
(D) सासाराम

Answer
वारुण
80. वर्ष 2008 में बिहार में बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या थी
(A) 13
(B) 15
(C) 19
(D) 12

Answer
19
81. बिहार में अगस्त 2008 में कोशी की भयानक बाढ़ किस तटबंध के टूटने से आई ?
(A) कुशहा में पश्चिमी तटबंध
(B) कुशहा में पूर्वी तटबंध
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
82. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार के किस जिले में नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है ?
(A) मुंगेर
(B) अरवल
(C) बांका
(D) शिवहर

Answer
मुंगेर
83. भारत के कुल सिंचाई सम्भाव्यता का कितना प्रतिशत बिहार में
(A) 9.32%
(B) 7.34%
(C) 6.38%
(D) 2.34%

Answer
7.34%
84. बिहार की निर्माणाधीन जलविद्युत् परियोजनाएँ एवं उनके स्थानों के जोड़ों में कौनसा गलत है ? परियोजना केन्द्र
(A) तेजपुरा लघु परियोजना ओबरा, औरंगाबाद
(B) जयनगर लघु परियोजना नासरीगंज रोहतास
(C) अगनूर परियोजना कलेर, जहानाबाद
(D) डेलाबाग लघु परियोजना डेहरी ओन सोन, रोहतास

Answer
जयनगर लघु परियोजना नासरीगंज रोहतास
85. बिहार के कौनसे जिले का सर्वाधिक क्षेत्र नलकूपों द्वारा सींचा जाता है ?
(A) बेगुसराय
(B) शिवहर
(C) सीतामढ़ी
(D) समस्तीपुर

Answer
समस्तीपुर
86. कोसी परियोजना किसकी संयुक्त परियोजना है ?
(A) बिहार-उत्तर प्रदेश
(B) बिहार-नेपाल
(C) बिहार-नेपाल-उत्तर प्रदेश
(D) नेपाल-उत्तर प्रदेश

Answer
बिहार-नेपाल
87. अगस्त, 1988 को आए भूकम्प का केन्द्र बिहार के किस स्थान पर था ?
(A) दरभंगा
(B) पटना
(C) गया
(D) कैमूर

Answer
दरभंगा
88. नेपाल में गण्डक को किस नाम से पुकारते हैं ?
(A) बड़ी गण्डक
(B) गण्डक
(C) सप्त गण्डकी
(D) छोटी गण्डक

Answer
सप्त गण्डकी
89. बिहार के जिलों में सर्वाधिक कुल सिंचित क्षेत्रफल किस जिले की
(A) भोजपुर
(B) नालंदा
(C) गया
(D) रोहतास

Answer
रोहतास
90. गण्डक नहर परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हआ है ?
(A) बेतिया
(B) वाल्मीकि नगर
(C) मोतिहारी
(D) छपरा

Answer
वाल्मीकि नगर
91. बिहार की कौनसी नदी अपने मार्ग परिवर्तन के लिए कुख्यात
(A) कोसी
(B) बागमती
(C) गंगा
(D) कमला

Answer
कोसी
92. बागमती नदी परियोजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) यह नदी घाटी परियोजना सीतामढ़ी जिले में है
(B) इस परियोजना का उद्देश्य सिंचाई, बाढ़ नियन्त्रण, नदी द्वारा भूमि कटाव को रोकना, जल निकास तथा पर्यावरण का विकास करना है।
(C) इस परियोजना से पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर तथा मुजफ्फरपुर जिलों में सिंचाई कार्य किया जाता है
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer
उपर्युक्त सभी सत्य हैं
93. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है
(A) दामोदर वैली परियोजना
(B) कोसी परियोजना
(C) सोन बैरेज परियोजना
(D) गण्डक परियोजना

Answer
गण्डक परियोजना
94. सोन बैराज योजना का निर्माण कहाँ किया गया है ?
(A) अमरकंटक के पास
(B) मध्य प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर
(C) डेहरी एनीकट के पास
(D) भोजपुर जिले में

Answer
डेहरी एनीकट के पास
95. राज्य के कितने जिले प्रायः बाढ़ग्रस्त हैं
(A) 12
(B) 28
(C) 32
(D) 38

Answer
28
96. बिहार के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है
(A) किशनगंज
(B) जमुई
(C) मुंगेर
(D) लक्खीसराय

Answer
जमुई
97. चम्पारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई की जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दीजिए
(A) तिरहुत नहर
(B) सारण नहर
(C) तेऊर नहर
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
98. बिहार के जिलों में न्यूनतम सिंचित क्षेत्रफल किस जिले की है ?
(A) अरवल
(B) लक्खीसराय
(C) शिवहर
(D) किशनगंज

Answer
शिवहर
99. राज्य में स्थित सबसे लम्बी नहर परियोजना है
(A) पूर्वी सोन नहर
(B) पश्चिमी सोन नहर
(C) पूर्वी कोसी नहर
(D) पश्चिमी कोसी नहर

Answer
पूर्वी कोसी नहर
100. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है
(A) दामोदर वैली परियोजना
(B) कोसी परियोजना
(C) सोन-बैराज परियोजना
(D) गण्डक परियोजना

Answer
गण्डक परियोजना

इस पोस्ट में आपको bihar ki mukhy nadi ghaati yojana, bihar ki nahar yojana, bihar ki nadi ghaati ki priyojana बिहार की प्रमुख बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना ,बिहार राज्य की सिंचाई, नदी घाटी परियोजनाएं -एवं प्राकृतिक आपदाएं ,बिहार की सबसे पुरानी और सबसे पहली सिंचाई परियोजना कौन सी है बिहार के किस भाग में सिंचाई की आवश्यकता है और क्यों बिहार की सिंचाई परियोजना ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button