Samanya Gyan

बिहार की जलवायु से संबंधित प्रश्न उत्तर

बिहार की जलवायु से संबंधित प्रश्न उत्तर

Questions related to climate of Bihar – बिहार सरकार समय-समय पर तरह-तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं करवाती रहती है.अगर आप बिहार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको बिहार की जलवायु के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ,क्योंकि बिहार की परीक्षाओं में बिहार की जलवायु से संबधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए आज इस पोस्ट में बिहार की जलवायु से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है, ऐसे प्रश्न आमतौर पर बिहार से संबन्धित परीक्षाओ जैसे की Bihar Police ,BPSC  द्वारा आयोजित परीक्षाओ में पूछ लिए जाते है.इसलिए आप इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1. किशनगंज जहाँ सर्वाधिक औसत वर्षा होती है, बिहार के किस प्रादेशिक प्रदेश में पड़ता है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी गिरिपद प्रदेश
(B) उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
(C) गंगा का मध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
2. दक्षिण-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों की फसलों को मिलता है ?
(A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
(B) किशनगंज-पटना-गया
(C) किशनगंज-जहानाबाद-गया
(D) अररिया मुजफ्फरपुर-वैशाली

Answer
किशनगंज-कटिहार-अररिया
3. बिहार में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का कारण है
(A) मानसूनी हवा
(B) चक्रवातीय तूफान
(C) उपर्युक्त
(A) और
(B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
चक्रवातीय तूफान
4. बिहार में सर्वाधिक वर्षा किस जिले में होती है ?
(A) पूर्णिया
(B) अररिया
(C) किशनगंज
(D) लखीसराय

Answer
किशनगंज
5. बिहार में औसत वार्षिक वर्षा कितने सेमी होती है ?
(A) 114 सेमी
(B) 120 सेमी
(C) 118 सेमी
(D) 112 सेमी

Answer
112 सेमी
6. बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या है
(A) 45.8
(B)46.8
(C)42.8
(D) 38.8

Answer
42.8
7. दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में कब तक रहता है ?
(A) 15 अक्टूबर
(B) 15 नवम्बर
(C) 20 अक्टूबर 6
(D) 25 अक्टूबर
(D) 14 नवम्बर

Answer
15 अक्टूबर
8. ग्रीष्म ऋतु में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) नार्वेस्तर
(B) काल वैशाली
(C) आम्र बौछार
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
9. जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल सम्भावना नहीं है ?
(A) मूसलाधार वर्षा होने की
(B) तेज आँधी आने की
(C) पाला गिरने की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पाला गिरने की
10. बिहार में मानसून कब लौटता है ?
(A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(B) मध्य अक्टूबर में
(C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
(D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में

Answer
मध्य अक्टूबर में
11. बिहार के मैदानी भागों में चलने वाली गर्म हवा जिसे ‘लू’ कहा जाता है, उसकी रफ्तार कितनी होती है ?
(A) 10-16 किमी प्रति घण्टा
(B) 10-14 किमी प्रति घण्टा
(C) 8-16 किमी प्रति घण्टा
(D) 12-16 किमी प्रति घण्टा

Answer
8-16 किमी प्रति घण्टा
12. बिहार में जनवरी माह में औसत अधिकतम तापमान कितना रहता है ?
(A) 15°C से 18°C
(B) 10°C से 12°C
(C) 17.5°C से 18°C
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
17.5°C से 18°C
13. बिहार राज्य की औसत वार्षिक वर्षा है
(A) 100 सेमी से कम
(B) 50 सेमी से 150 सेमी
(C) 200 सेमी से अधिक
(D) 100 सेमी से 200 सेमी के बीच

Answer
50 सेमी से 150 सेमी
14. बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है ?
(A) मानसूनी हवाओं से
(B) लौटते मानसूनों से
(C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
(D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

Answer
भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
15. बिहार में ग्रीष्मकाल में सर्वाधिक वर्षा होती है
(A) पूर्वी भाग में
(B) पश्चिमी भाग में
(C) मध्य भाग में
(D) दक्षिणी भाग में

Answer
पूर्वी भाग में
16. ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान कितना रहता है ?
(A) 30°C
(B) 32°C
(C) 38°C
(D) 40°C

Answer
32°C
17. बिहार में सर्वाधिक वर्षा किस क्षेत्र में होती है ? A) उत्तर-पूर्वी बिहार
(A) उत्तर-पूर्वी बिहार
(B) उत्तर-पश्चिमी बिहार
(C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहार
(D) मध्यवर्ती बिहार

Answer
उत्तर-पूर्वी बिहार
18. निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है ?
(A) गया
(B) औरंगाबाद
(C) नवादा
(D) जमुई

Answer
औरंगाबाद
19. बिहार के उत्तरी-मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु है
(A) आर्द्र
(B) शुष्क
(C) अर्द्ध-शुष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अर्द्ध-शुष्क
20. नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है जिसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार में पड़ता है ?
(A) अरब सागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बंगाल की खाड़ी में
21. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रभाव के कारण बिहार में कुल वार्षिक वर्षा की कितने प्रतिशत होती है ?
(A) 60%
(B) 70%
(C) 75%
(D) 80%

Answer
80%
22. बिहार में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता
(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बढ़ जाती है
23. बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वी भाग की जलवायु है
(A) आर्द्र
(B) शुष्क
(C) आर्द्र-शुष्क
(D) इनमें से कोई नहीं बिहार की जलवायु

Answer
आर्द्र
24. बिहार की जलवायु है
(A) उष्ण-आर्द्र
(B) भूमध्यरेखीय
(C) सवाना
(D) मानसूनी

Answer
मानसूनी
25. बिहार में सर्वाधिक ठण्ड किस महीने में पड़ती है ?
(A) नवम्बर
(B) दिसम्बर
(C) जनवरी
(D) फरवरी

Answer
जनवरी
26. राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कौनसा है ?
(A) बक्सर
(B) पूर्णिया
(C) मधेपुरा
(D) गया

Answer
गया
27. बिहार में गर्मी के दिनों में सूर्य की स्थिति रहती है
(A) दक्षिणायन
(B) उत्तरायण
(C) मध्य भाग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उत्तरायण
28. बिहार में मानसून कब आता है ?
(A) जुलाई के आरम्भ में
(B) जून के अन्त में
(C) जून के मध्य में
(D) जुलाई के मध्य में

Answer
जून के मध्य में
29. बिहार में मानसून का आगमन होता है
(A) 5-10 जून
(B) 15-20 जून
(C) 25-30 जून
(D) 1-5 जून

Answer
15-20 जून
30. बिहार की जलवायु को कहा जाता है
(A) भूमध्यरेखीय जलवायु
(B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
(C) उपर्युक्त A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
31. बिहार राज्य के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) उत्तर-पूर्वी भाग
(D) दक्षिण-पश्चिम भाग

Answer
उत्तर-पूर्वी भाग
32. बिहार में सर्वाधिक आर्द्रता कहाँ पाई जाती है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण में
(B) गोपालगंज में
(C) सीतामढ़ी में
(D) भागलपुर में

Answer
भागलपुर में
33. समस्त बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहती है ?
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) मई
(D) जून

Answer
अप्रैल
34. बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) कर्क रेखा की निकटता
(C) हिमालय की स्थिति
(D) गंगा नदी

Answer
गंगा नदी
35. बिहार के मैदानी भागों में औसत वर्षा होती है
(A) 100-200 सेमी
(B) 150-200 सेमी
(C) 100-150 सेमी
(D) 50-100 सेमी

Answer
100-150 सेमी
36. बिहार में मुख्यतः कहाँ के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है ?
(A) अरब सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) हिन्द महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बंगाल की खाड़ी
37. आम्र वर्षा है
(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल

Answer
बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
38. बिहार की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं ?
(A) शीत, ग्रीष्म एवं वर्षा
(B) शीत एवं ग्रीष्म
(C) ग्रीष्म एवं वर्षा
(D) शीत एवं वर्षा

Answer
शीत, ग्रीष्म एवं वर्षा
39. बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है ?
(A) मार्च से जून तक
(B) फरवरी से मध्य मई तक
(C) मार्च से जुलाई तक
(D) मार्च से मध्य जून तक

Answer
मार्च से मध्य जून तक

इस पोस्ट में आपको बिहार की जलवायु के प्रश्न उत्तर ,बिहार की जलवायु को किस नाम से जाना जाता है ,जलवायु की परिभाषा जलवायु के प्रश्न उत्तर बिहार की जलवायु के प्रश्न, बिहार की जलवायु पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न  ,Climate of Bihar | (Hindi) MCQ’s for BPSC bihar state question 40 questions related to bihar ,GK Questions on Bihar, Climate of Bihar Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button