ITI

फ्यूज क्या होता है इससे क्या लाभ हैं

फ्यूज क्या होता है इससे क्या लाभ हैं

फ्यूज-यह तांबे, सीसे और टिन से बनी मिश्रधातु का कम गलनांक वाला एक पतला तार होता है जो विद्युत् परिपथ में शॉर्ट सर्किट होने वाली हानि से हमें बचाता है।
लाभ – विद्युत् परिपथ में शॉर्ट सर्किट होने पर यह स्वयं पिघल जाता है जिससे तारों तथा विद्युत् उपकरणों को कोई हानि नहीं पहुंचती।  फ्यूज़ को चीनी मिट्टी के बने एक खोल में रखते हैं। इसको फ्यूज़ कैरियर कहते हैं।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की जानकारी

प्रश्न. प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) की आवृति क्या है ?
उत्तर- 50 हर्ज
प्रश्न. A.C. का महत्त्वपूर्ण लाभ क्या है ?
उत्तर- इसे बिना क्षय के सुदूर स्थानों तक प्रेषित किया जा सकता है
प्रश्न. हमारे देश में धनात्मक और ऋणात्मक तारों के बीच कितना विभवांतर होता है ?
उत्तर- 220 V.
प्रश्न. प्रायः घरों में दो कौन-से विद्युत् पथ होते हैं ?
उत्तर-15 A विद्युत् धारा अनुमतांक तथा 5 A विद्युत् धारा अनुमतांक
प्रश्न. भूसंपर्क तार किसी साघित्र के उपयोग करने वाले व्यक्ति को ………… बचाती है
उत्तर- झटके से
प्रश्न. उच्चविद्युत् धारा के प्रवाह के समय फ्यूज की तार………… जाती है
उत्तर- पिघल
प्रश्न. लघु पथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा का मान ………. हो जाता है
उत्तर- अधिक

प्रश्न . आप किस प्रकार सिद्ध करेंगे कि तांबे की तार से प्रवाहित विद्युत् धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।
उत्तर- तांबे की एक मोटी तार से विद्युत् धारा गुजारने पर दिक्सूचक सूई विक्षेपित हो जाती है जिससे स्पष्ट हो जाता है कि तार से प्रवाहित विद्युत् धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।
प्रश्न . विद्युत् चुंबकत्व के महत्त्व को समझाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रमुख वैज्ञानिक ऑस्टैंड पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर- हैंस क्रिश्चियन ऑटेंड ने उन्नीसवीं शताब्दी में सन् 1820 ई० में खोजा था कि धातु की तार से विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर दिक्सूचक सूई में विक्षेप उत्पन्न होता है। उन्होंने अपने प्रयोगों से सिद्ध कर दिया था कि विद्युत् और चुंबकत्व आपस में संबंधित परिघटनाएँ हैं। बाद में उन्हीं के अनुसंधानों के आधार रेडियो, टेलीविज़न, कंप्यूटर, तंतु प्रकाशिकी आदि में प्रयुक्त किए गए। उन्हीं के सम्मान में चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक ऑस्टेंड रखा गया।

प्रश्न . मुद्रिका बिजली वितरण व्यवस्था किन कारणों से अच्छी मानी जाती है ?
उत्तर-  यह अधिक सुरक्षित, लगाने में सरल और अपेक्षाकृत सस्ती विद्युत् वितरण व्यवस्था है
प्रश्न. दो प्रकार के जनित्र कहाँ-कहाँ प्रयुक्त होते हैं ?
उत्तर- A.C. जनित्र उद्योगों तथा पॉवर हाऊसिज़ में और D.C. जनित्र कारों आदि में प्रयुक्त होता है
प्रश्न . विद्युत् मोटर किसे कहते हैं ? इस का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ?
उत्तर- जो यंत्र विद्युतधारा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे विद्युत मोटर कहते हैं, विद्युत् पंखों, रेफ्रिजरेटरों, विद्युत् मिश्रकों, वाशिंग मशीनों, कंप्यूटरों, MP 3 प्लेयरों आदि में
प्रश्न . व्यावसायिक मोटरों में कौन-से चुंबक प्रयुक्त किए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न. नर्म लोह क्रोड और कुंडली को मिलाकर क्या कहते हैं ?
उत्तर- आमेचर
प्रश्न. मोटर की शक्ति को कौन बढ़ाता है ?
उत्तर- आर्मेचर
प्रश्न . गैल्वनोमीटर किसे कहते हैं ?
उत्तर- गैल्वनोमीटर एक ऐसा उपकरण है जो किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति संसूचित करता है

प्रश्न  . वोल्टेज स्थापक कब काम में लाया जाता है ?
उत्तर- घरों में 220 वोल्ट से अधिक वोल्टता आ जाए तो फ्यूज़ के गलने से पहले बल्ब, पंखा या अन्य उपकरणों । के तार गल सकते हैं। इस अवस्था में विद्युत् उपकरणों को जलने से बचाने के लिए वोल्टेज संस्थापक का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा इच्छानुसार विभव प्राप्त किया जा सकता है।
प्रश्न . किसी चुंबकीय पदार्थ की सरलता से चुंबक किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
उत्तर-चुंबक के साथ रगड़ कर
प्रश्न . विद्युत् चुंबक किसकी सहायता से बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा की सहायता से
प्रश्न . कौन-सा चुंबक अस्थायी होता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न . क्या चुंबक का प्रभाव अचुंबकीय वस्तु से गुजर सकता है ?
उत्तर- गुजर सकता है
प्रश्न . कौन-सा चुंबक ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं ?
उत्तर- असमान ध्रुव
प्रश्न . किस क्रोड से अधिक शक्तिशाली चुंबक बनता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड से

इस पोस्ट में आपको फ्यूज क्या है ? ये कितने प्रकार का होते हैं ? फ्यूज कितने प्रकार के होते है फ्यूज तार क्या है फ्यूज तार किस धातु का बना होता है फ्यूज तार बना होता है फ्यूज तार किसका मिश्रण है फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं फ्यूज तार होना चाहिए फ्यूज तार का गलनांक advantages and disadvantages of fuses and circuit breakers disadvantages of cartridge fuse what is fuse and its advantages से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button