Samanya Gyan

पास्कल कैलकुलेटर क्या है

पास्कल कैलकुलेटर क्या है

सन् 1645 में ब्लेज पास्कल (Blaise Pascal) ने पहली यांत्रिक मशीन (Mechanical Machine) बनाई जो जोड़ने व घटाने का कार्य कर सकती थी। पास्कल ने 18 वर्ष की उम्र में अपने पिता की टैक्स कैलकुलेशन में मदद के लिए इस मशीन को बनाया।

पास्कल की इस एडिंग मशीन को पास्कलाइन (Pascaline) कहा गया। पास्कल ने इस मशीन में कई गियरों व । पहियों का उपयोग किया। प्रत्येक पहिए में 10 खण्ड (Segment)थे जैसे- वर्तमान के स्कूटर और कारों में किलोमीटर मापने के लिए माइलो मीटर काम करते हैं।
यह मशीन खूब प्रचलित हुई। बाद में जर्मन वैज्ञानिक गोटफ्रेड लैबनीज (Gottfried Leibnitz) ने 1671 में पास्कलाइन में कई सुधार करके इसका विकसित रूप तैयार किया जो जोड़ने तथा घटाने के साथ गुणा और भाग का कार्य भी करने लगी। इसे रेकनिंग मशीन (Reckoning Machine) कहा गया।

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

‘वर्ल्ड वाइड वेब’ संकल्पना किसने बनाई थी?

(a) टिम बर्नर्स ली
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आर्थर क्लार्क
(d) एटी एंड टी बेल लैब
उत्तर. टिम बर्नर्स ली

एक कांपेक्ट डिस्क (CD) किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है?

(a) चुंबकीय
(b) प्रकाशिक
(c) वैद्युत
(d) विद्युत यांत्रिक
उत्तर. प्रकाशिक

WLL का पूरा रूप है

(a) वाकिंग लैंड लाइन
(b) वॉकिंग लूप लाइन
(c) वायरलेस लैंड लाइन
(d) वायरलेस इन लोकल लूप
उत्तर. वायरलेस इन लोकल लूप

कंप्यूटर में ‘आई सी’ का अर्थ होता है

(a) एकीकृत आवेश
(b) एकीकृत धारा
(c) एकीकृत परिपथ
(d) आंतरिक परिपथ
उत्तर. एकीकृत परिपथ

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?

(a) इन्फोसीस टेक्नॉलोजीज
(b) विप्रो
(c) एच.सी. एल. इन्फोसिस्टम्स
(d) आई.बी.एम.
उत्तर. एच.सी. एल. इन्फोसिस्टम्स

कंप्यूटर वाइरस होता है

(a) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है
(b) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है
(c) वह डाटा जिसे कंप्यूटर संभाल नहीं पाता
(d) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम
उत्तर. एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम

नैनो टेक्नॉलोजी उन पदार्थों से सम्बन्धित है, जिनकी विमाएँ हैं

(a) 10-3 मी तक
(b) 10-6 मी तक
(c) 10-9 मी तक
(d) 10-12 मी तक
उत्तर. 10-9 मी तक

कंप्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर बनाए जाते हैं :

(a) क्रोमियम के
(b) सिलिकॉन के
(c) सीसा के
(d) कॉपर के
उत्तर. सिलिकॉन के

कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है ?

(a) बी.पी.एस.
(b) एम.आई.पी.एस.
(c) बौड
(d) कोई नहीं
उत्तर. एम.आई.पी.एस.

एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है?

(a) इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता
(b) यह एक बड़े सी.पी.यू. का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है
(c) यूजर को अंग्रेजी में जानकारी आदि देता है
(d) यूजर से डाटा प्राप्त नहीं कर सकता
उत्तर. इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

NIS का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) नेशनल इन्फेक्शियस डिजीजिज सेमीनार
(b) नेशनल इरीगेशन शेड्यूल
(c) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल
(d) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर
उत्तर. नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर

‘C’भाषा

(a) निम्नस्तरीय भाषा है।
(b) उच्चस्तरीय भाषा है।
(c) मशीन के स्तर की भाषा है।
(d) संयोजन स्तर की भाषा है।
उत्तर. उच्चस्तरीय भाषा है।

निम्नलिखित में से सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाली फ्लॉपी डिस्कैट का साइज क्या है?

(a)312″
(b)5″
(c)4″
(d) 3″
उत्तर. 312″

विज्ञान और टेक्नॉलोजी उपक्रम (एन्टर- प्रेन्योरशिप) पार्कों में निम्नोक्त में से किसका स्थान नहीं है?

(a) प्रशिक्षण
(b) परीक्षण एवं अंकशोधन
(c) प्रौद्योगिकी विकास
(d) उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना
उत्तर. उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना

निम्नोक्त परिपथों (सर्किट) में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में स्मृति यंत्र (मेमोरी- डिवाइस) की भाँति किया जाता है?

(a) परिशोधक (रेक्टीफायर)
(b) उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)
(c) तुलनित्र (कम्पेरेटर)
(d) क्षणकारी (एटेनुएटर)
उत्तर. उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)

संगणकों (कम्प्यूटरों) में मौलिक प्रयोज्यता के लिए ‘ए एन डी’ का प्रयोग किस लिए करते हैं?

(a) जोड़ने
(b) घटाने
(c) गुणा करने
(d) भाग देने
उत्तर. जोड़ने

निम्नोक्त में से कौन-सी, दूरसंचार की ‘मूल्य जुड़ी’ सेवा नहीं मानी जाती?

(a) इलेक्टपॅनिक मेल
(b) एस.टी. डी.
(c) फैक्स
(d) रेडियो-पेजिंग सेवा
उत्तर. इलेक्टपॅनिक मेल

किसी संगठन के ‘इन्ट्रोडक्टरी वेब पेज’ को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता

(a) पोर्टल
(b) वोर्टल
(c) होमपेज
(d) वेबसाइट
उत्तर. होमपेज

ई-मेल का जनक किसे माना जाता है?

(a) बिल गेट्स
(b) आर्थर सी.क्लार्क
(c) रे टॉमल्सिन
(d) सबीर भाटिया
उत्तर. रे टॉमल्सिन

निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन सा है, जिसने सचना प्रदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web कहा जाता है ?

(a) बोब कह्न
(b) टिम बरनर्स-ली
(c) रॉबर्ट मोरिस जूनियर
(d) माइकल डेरटूजस
उत्तर. टिम बरनर्स-ली

पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?

(a) कोबोल
(b) बेसिक
(c) फॉरट्रॉन
(d) पास्कल
उत्तर. फॉरट्रॉन

डिस्क पर भंडारण हेत किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं ?

(a) प्रवर्धन
(b) न्यूनीकरण
(c) संपीडन
(d) विरलन
उत्तर. विरलन

निम्नलिखित में से किस विशिष्टि के अनुसार किसी पीसी के सीडी रोम ड्राइव का वर्गीकरण किया जाता है ?

(a) सॉफ्टवेयर बंडल
(b) डाटा अंतरण दर
(c) स्मृति क्षमता
(d) अभिधारण काल
उत्तर. डाटा अंतरण दर

इस पोस्ट में पास्कल कैलकुलेटर क्या है पास्कल क्या है पास्कल कंप्यूटर pascal calculator in hindi   ब्लेज पास्कल का ब्लैसे पास्कल blaise पास्कल का जीवन परिचय ब्लेज़ पास्कल pensées पास्कल क्या है पास्कल का पूरा नाम क्या है पास्कल क्या है in Computer कंप्यूटर में पास्कल क्या है कंप्यूटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button