Samanya Gyan

परसोना शब्द किस भाषा से लिया गया है

परसोना शब्द किस भाषा से लिया गया है

व्यक्तित्व शब्द अंग्रेजी के शब्द का हिन्दी अनुवाद है। परसनैलिटी शब्द लैटिन भाषा के परसोना शब्द से उत्पन्न हुआ है। परसोना शब्द का अर्थ है- वेशभूषा जिसे नाटक करते समय अभिनेता लोग धारण करते है।

शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न

मेसे चक्र प्रशिक्षण की अवधि है
(a) 3 से 12 माह
(b) 3 से 12 सप्ताह
(c) 3 से 6 सप्ताह
(d) 3 से 6 माह
Answer
3 से 6 सप्ताह
खेलकूद प्रशिक्षण की कौन-सी विशेषता वैज्ञानिक अवलोकन, प्रयोग, विश्लेषण और संश्लेषण की प्रक्रिया को निर्दिष्ट करता है?
(a) शैक्षिक प्रक्रिया
(b) नियोजित और व्यवस्थित प्रक्रिया
(c) पूर्णता की प्रक्रिया
(d) वैज्ञानिक प्रक्रिया
Answer
पूर्णता की प्रक्रिया
जब कोई प्रशिक्षु किसी संचलन का बार-बार अभ्यास करता है और कोच निरंतर पर्यवेक्षण करता है, सहायता करता है और त्रुटि सुधार करता है, तो इस विधि को कहा जाता है:
(a) कार्य विधि
(b) प्रस्तुतीकरण विधि
(c) सहयोग विधि
(d) अवलोकन विधि
Answer
सहयोग विधि
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पेशी प्रशिक्षण का परिणाम नहीं है?
(a) संरचना में परिवर्तन
(b) पेशी तन्तुओं में वृद्धि
(c) शक्ति में वृद्धि
(d) सहनशीलता में परिवर्तन
Answer
पेशी तन्तुओं में वृद्धि
‘सूक्ष्म से मूर्त’ सिद्धान्त सम्बन्धित है
(a) शिक्षण से
(b) सीखने से
(c) प्रशिक्षण से
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
शिक्षण से
शिक्षण में प्रोजेक्ट विधि का आविष्कारक कौन था?
(a) जेम्स किलपैर्टिक
(b) मिस हेलेन पार्क हर्स्ट
(c) डब्ल्यू. एच. किलपैट्रिक
(d) डाल्टन
Answer
डब्ल्यू. एच. किलपैट्रिक
शक्ति-ग्रहण तीव्रतम होती है
(a) आइसोटॉनिक व्यायाम से
(b) पॉलिमेट्रिक व्यायाम से
(c) आइसोकाइनेटिक व्यायाम से
(d) कॉन्सेन्ट्रिक व्यायाम से
Answer
आइसोकाइनेटिक व्यायाम से
निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा बच्चों में आदतें पड़ती है?
(a) अनुकरण
(b) आवृत्ति
(c) सहज क्रिया
(d) पाठन
Answer
अनुकरण
आइसोटोनिक व्यायाम से सर्वप्रथम किसने परिचय कराया था?
(a) डी-लूने
(b) ज्यूस
(c) ऐलन सार्जेन्ट
(d) अपोलो
Answer
डी-लूने
लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन कहाँ होता है :
(a) ल्यूकोसाईट्स
(b) प्लेटलेट्स
(c) अस्थि मज्जा
(d) थ्राम्बोसाइटस
Answer
अस्थि मज्जा
मनोरंजन केन्द्र की व्यवस्था होती है ?
(a) इण्डोर गतिविधियों में
(b) आउटडोर गतिविधियों में
(c) चलचित्र में
(d) उपरोक्त सभी में
Answer
उपरोक्त सभी में
किसी अच्छे शिविर के आयोजन हेतु हमें चाहिए ?
(a) आयोजक
(b) भोजन व्यवस्था प्रबन्धक
(c) उचित समय
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
खेल समाजशास्त्र का सम्बन्ध है:
(a) समूह के आपसी तालमेल से
(b) शारीरिक कृत्य से
(c) मानसिक प्रशिक्षण से
(d) अभिप्रेरणा से
Answer
समूह के आपसी तालमेल से
समाजशास्त्र के दृष्टिकोण से, निम्नलिखित में से प्रथम समूह कौन-सा है ?
(a) राजनीतिक दल
(b) समुदाय
(c) परिवार
(d) खेल संगठन
Answer
परिवार
आम लोगों को किस प्रकार का कैम्प अधिक से अधिक आनन्ददायक होता है ?
(a) खेल प्रशिक्षण कैम्प
(b) एन. सी. सी. कैम्प
(c) नेतागीरी कैम्प
(d) प्राकृतिक कैम्प
Answer
प्राकृतिक कैम्प
कोशिका के किस अंग को सेल्लुलर गार्बज डिसपोजल कहा जाता है?
(a) गाल्गी अपरेटस
(b) लाइजोसोम्स
(c) इण्डो प्लाजम्कि रेटिकुलम
(d) राइबोजोम्स
Answer
लाइजोसोम्स
कोशिका शरीर से नाड़ी संवेदन का संचार किसकी सहायता से होता है?
(a) डेन्ड्राइट्स
(b) एक्सॉन
(c) सोमा
(d) न्यूरान
Answer
एक्सॉन
डेन्ड्राइट की भूमिका अन्य न्यूरानों से आवेश ग्रहण और उनको ले जानाः
(a) हृदय की ओर
(b) स्पाइन कार्ड की ओर
(c) ब्रेन की ओर
(d) सेल बाडी की ओर
Answer
सेल बाडी की ओर
कोशिका चारो तरफ से किस से घिरी होती है?
(a) साइटो प्लाज्म
(b) प्लाजमा मेम्बरेन
(c) माइटोकान्ड्रिया
(d) गाल्गी अपरेटस
Answer
साइटो प्लाज्म
उस क्षमता को क्या कहते है जिसमें कम से कम समय में अधिक बल प्रयोग होता है |
(a) माँसपेशीय बल
(b) माँसपेशीय सहनशीलता
(c) माँशपेशीय शक्ति
(d) प्रतिक्रिया शक्ति
Answer
माँसपेशीय बल
विच्छेद भाग (स्प्लीट हाफ) विधी द्वारा स्थापित होती है:
(a) विश्वनीयता
(b) वैधता
(c) व्यक्तिनिष्टता
(d) वस्तुनिष्टता
Answer
. विश्वनीयता

इस पोस्ट में परसोना शब्द किस भाषा से लिया गया है Parsona Shabd Kis Bhasha Liya Gaya Hai परसोना शब्द का अर्थ क्या है? Parsona Shabd Ka Arth Kya Hai Persona परिभाषा और अर्थ लैटिन भाषा किस देश की है करिकुलम शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है लैटिन भाषा कहाँ बोली जाती है लैटिन शब्द क्या है लैटिन भाषा का अर्थ लेकिन किस भाषा का शब्द है लैटिन भाषा किसे कहते है ग्रीक और लैटिन भाषा में अंतर शारीरिक शिक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button