ITI

पदार्थों का पृथक्करण के प्रश्न उत्तर

पदार्थों का पृथक्करण के प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 5. पदार्थों का पृथक्करण – जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है ,उन सब का सपना होता है कि वे छठी में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन लेने में कोई दिक्कत न आए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 6th विज्ञान अध्याय 5. (पदार्थों का पृथक्करण) के प्रश्न उत्तर दिए गए है . जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें इसे अवश्य देखना चाहिए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 6th Science Ch .5 पदार्थों का पृथक्करण के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. पदार्थों के पृथक्करण की आवश्यकता होती है
(A) वांछनीय पदार्थों को अलग करने के लिए
(B) अवांछनीय पदार्थों को अलग करने के लिए
(C) पदार्थों की शुद्धता के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
2. प्रकृति में सामान्य रूप से मिलने वाला मिश्रण नहीं है
(A) मिट्टी
(B) तालाब का पानी –
(C) आइसक्रीम
(D) वायु –

Answer
आइसक्रीम
3. पृथक्करण की आवश्यकता नहीं पड़ती
(A) सस्य कर्तन के समय
(B) दही से मक्खन अलग करने के लिए
(C) चाय में से पत्तियों को अलग करने के लिए
(D) आम में से मिठास को अलग करने के लिए ·

Answer
चाय में से पत्तियों को अलग करने के लिए
4. पृथक्करण की विधि नहीं है•
(A) हस्त चयन
(B) विद्युत विश्लेषण
(C) अवसादन
(D) निस्पंदन

Answer
विद्युत विश्लेषण
5. दालों में से कंकड़ अलग किए जाते हैं
(A) हस्त चयन द्वारा
(B) थ्रेशिंग द्वारा
(C) चालन द्वारा
(D) तीनों ही

Answer
हस्त चयन द्वारा
6. हस्त चयन विधि सुविधाजनक होती है.
(A) जब अशुद्धियां अधिक हों
(B) जब अशुधियां कम हों
(C) जब अशुद्धियां बहुत छोटे आकार में हों
(D) तीनों ही

Answer
जब अशुधियां कम हों
7. डंडियों से अन्नकणों को पृथक किया जाता है
(A) हस्त.चयन द्वारा
(B) थ्रेशिंग द्वारा
(C) चालन द्वारा
(D) चुनने द्वारा

Answer
थ्रेशिंग द्वारा
8. अनाज और भूसे के मिश्रण में से अनाज और भूसा अलग किया जा सकता है
(A) हस्त चयन द्वारा
(B) थ्रेशिंग द्वारा .
(C) निष्पावन द्वारा
(D) भारण द्वारा

Answer
निष्पावन द्वारा
9. आटे में से चोकर को अलग किया जाता है…
(A) हस्त चयन द्वारा
(B) थ्रेशिंग द्वारा
(C) निष्पावन द्वारा
(D) चालन द्वारा

Answer
चालन द्वारा
10. रेत में से कंकर-पत्थर अलग किए जाते हैं
(A) निष्पावन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) अवसादन द्वारा
(D) तीनों के द्वारा

Answer
चालन द्वारा
11. चालन विधि द्वारा मिश्रण के अवयवों को अलग किया जाता है
(A) जब अवयव समान आमाप के हों
(B) जब अवयव भिन्न-भिन्न आमाप के हों
(C) जब अवयवों की मात्रा समान भार की हो
(D) तीनों ही !

Answer
जब अवयव भिन्न-भिन्न आमाप के हों
12. दालों के साथ लगी मिट्टी के कणों को अलग किया जाता है
(A) चालन द्वारा .
(B) निष्पावन द्वारा .
(C) अवसादन द्वारा
(D) निस्यंदन द्वारा

Answer
अवसादन द्वारा
13. सरसों के तेल और जल के मिश्रण को अलग-अलग किया जा सकता है ? .
(A) अवसादन द्वारा
(B) निस्तारण द्वारा
(C) निस्पंदन द्वारा .
(D) तीनों द्वारा

Answer
निस्तारण द्वारा
14. समुद्र के जल से साधारण नमक अलग किया जाता है
(A) निस्पंदन द्वारा
(B) निस्तारण द्वारा
(C) वाष्पीकरण द्वारा
(D) अवसादन द्वारा

Answer
वाष्पीकरण द्वारा
15. चाक पाउडर और जल के मिश्रण को अलग किया जा सकता है
(A) छानकर
(B) वाष्पीकरण द्वारा
(C) (A) और (B) दोनों के द्वारा
(D) चालन द्वारा

Answer
(A) और (B) दोनों के द्वारा
16. भूसे को चावल से अलग किया जा सकता है
(A) हस्त चयन द्वारा
(B) निष्पावन द्वारा
(C) भारण द्वारा
(D) चालन द्वारा ।

Answer
निष्पावन द्वारा
17. चावलों से पत्थर की बजरी को अलग किया जाता है
(A) हस्त चयन द्वारा
(B) निष्पावन द्वारा
(C) चालन द्वारा
(D) थ्रेशिंग द्वारा .

Answer
निष्पावन द्वारा
18. तालाबों के जल को साफ किया जाता है
(A) वाष्पीकरण द्वारा
(B) अवसादन द्वारा –
(C) निस्तारण द्वारा
(D) फिल्टर द्वारा

Answer
अवसादन द्वारा –
19. अवसादित मिश्रण को बिना हिलाए जल को मिट्टी सहित उड़ेलने की क्रिया कहलाती है
(A) अवसादन
(B) निस्तारण
(C) भारण
(D) निस्यंदन

Answer
निस्तारण
20. नमक, रेत तथा जल के मिश्रण में से अवयवों को अलग-अलग किया जा सकता है
(A) निस्तारण द्वारा
(B) निस्पंदन द्वारा
(C) वाष्पन व संघनन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा

Answer
उपरोक्त सभी के द्वारा
21. रेत और जल के मिश्रण में से अवयवों को अलग-अलग किया जा सकता है
(A) चालन द्वारा
(B) निस्तारण द्वारा
(C) निस्पंदन द्वारा
(D) अवसादन द्वारा

Answer
निस्पंदन द्वारा
22. कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) चावल में मिले कंकरों को अलग किया जा सकता है हस्त चयन द्वारा
(B) भारी अनाज और भूसे को अलग किया जाता है थ्रेशिंग द्वारा सकता है हस्त चयन द्वारा
(C) आटे और चोकर को चालन द्वारा अलग
(D) जल मिलाने पर मिश्रण के भारी कणों का नीचे बैठ जाना नहीं किया जा सकता निस्यंदन कहलाता है। .

Answer
चावल में मिले कंकरों को अलग किया जा सकता है हस्त चयन द्वारा
23. चालन के लिए प्रयुक्त होता है
(A) रुई
(B) छन्ना कागज़
(C) मलमल का कपड़ा
(D) तीनों ही

Answer
मलमल का कपड़ा
24. बालू, मिट्टी और जल के मिश्रण के अवयव अलग-अलग किए जा सकते हैं.
(A) निस्पंदन द्वारा
(B) चालन द्वारा . –
(C) अवसादन द्वारा
(D) भारण द्वारा

Answer
अवसादन द्वारा
25. तालाब के जल से आसुत जल प्राप्त किया जा सकता है
(A) वाष्पीकरण द्वारा
(B) निस्पंदन द्वारा
(C) आसवन दुवारा
(D) तीनों ही –

Answer
आसवन दुवारा
26. पेट्रोल में मिट्टी के तेल की मिलावट का पता लगाया जा सकता है
(A) आसवन द्वारा
(B) वाष्पीकरण द्वारा
(C) भारण द्वारा –
(D) अवसादन द्वारा

Answer
वाष्पीकरण द्वारा
27. महानगरों में वाहित जलमल को……… गुजारा जाता है.
(A) चैंबरों से
(B) फिल्टरों से
(C) कक्षों से
(D) कोयले से

Answer
फिल्टरों से
28. दूध से क्रीम (मक्खन) अलग किया जाता है
(A) छानने द्वारा
(B) अपकेंद्रण द्वारा
(C) निथारने द्वारा ।
(D) अवसादन द्वारा

Answer
अपकेंद्रण द्वारा
29. घरों, विद्यालयों व कार्यालयों में आजकल जल साफ किया जाता है
(A) फिटकरी द्वारा
(B) निस्पंदन द्वारा
(C) क्लोरीन द्वारा
(D) उबाल कर

Answer
निस्पंदन द्वारा
30. पानी की टंकी में भरे जल को कीटाणुरहित किया जाता है
(A) क्लोरीन द्वारा
(B) उबालकर
(C) छानकर
(D) निस्तारण द्वारा

Answer
क्लोरीन द्वारा
31. वर्षा के उपरांत दूर की चीजें स्पष्ट दिखाई देने का कारण है
(A) अवसादन
(B) भारण
(C) निस्यंदन
(D) तीनों ही

Answer
भारण
32. कोल्ड स्टोरेज में स्वस्थ आलुओं को गले हुए आलुओं से अलग किया जाता है
(A) हस्त चयन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) निष्पावन द्वारा
(D) झरने द्वारा

Answer
हस्त चयन द्वारा
33. भिन्न-भिन्न आकार के कणों को पृथक किया जाता है
(A) अवसादन द्वारा
(B) निस्तारण द्वारा
(C) चालन द्वारा
(D) निस्पंदन द्वारा

Answer
चालन द्वारा

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button