ITI

दिष्टधारा (DC) मोटर और डायनमो में क्या अंतर होता है

दिष्टधारा (DC) मोटर और डायनमो में क्या अंतर होता है

दिष्टधारा विद्युत् मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है जबकि दिष्ट धारा डायनमो | यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करती है।
इन दोनों की मूल रचना एक-सी ही है। पर विद्युत् मोटर में कार्बन ब्रशों पर बैटरी लगाई जाती है और डायनमो में ब्रशों पर एक बल्ब लगाया जाता है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव प्रश्नोत्तरी

प्रश्न . विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्ताने प्रयोग किये जाते हैं, क्यों?
उत्तर- विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्तानों का प्रयोग करने से तथा सूखी लकड़ी पर खड़ा होकर कार्य करने से झटका नहीं लगता क्योंकि रबड़ तथा सूखी लकड़ी विद्युत् की कुचालक होती है।

प्रश्न . विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?
उत्तर- वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी चालक के परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र के कारण अन्य चालक में विद्युत् धारा प्रेरित होती है, उसे विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहते हैं
प्रश्न . प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) किसे कहते हैं ?
उत्तर- ऐसी विद्युत् धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है उसे प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं
प्रश्न. किस विद्युत् धारा में समय के साथ दिशा में परिवर्तन नहीं होता ?
उत्तर- दिष्ट धारा (D.C.)
प्रश्न . दिष्टधारा जनित्र (D.C.) में कैसी विद्युत् धारा उत्पन्न होती है ?
उत्तर- एक दिशिक विद्युत् धारा
प्रश्न. सभी आधुनिक विद्युत् शक्ति संयंत्र कैसी विद्युत् धारा उत्पन्न करते हैं ?
उत्तर- प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा
प्रश्न. हमारे देश में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा कितनी देर बाद अपनी दिशा उत्क्रमित करती है ?
उत्तर- हर सेकेंड के बाद

प्रश्न. प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) की आवृति क्या है ?
उत्तर- 50 हर्ज
प्रश्न. A.C. का महत्त्वपूर्ण लाभ क्या है ?
उत्तर- इसे बिना क्षय के सुदूर स्थानों तक प्रेषित किया जा सकता है
प्रश्न. हमारे देश में धनात्मक और ऋणात्मक तारों के बीच कितना विभवांतर होता है ?
उत्तर- 220 V.
प्रश्न. प्रायः घरों में दो कौन-से विद्युत् पथ होते हैं ?
उत्तर-15 A विद्युत् धारा अनुमतांक तथा 5 A विद्युत् धारा अनुमतांक
प्रश्न. भूसंपर्क तार किसी साघित्र के उपयोग करने वाले व्यक्ति को ………… बचाती है
उत्तर- झटके से
प्रश्न. उच्चविद्युत् धारा के प्रवाह के समय फ्यूज की तार………… जाती है
उत्तर- पिघल
प्रश्न. लघु पथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा का मान ………. हो जाता है
उत्तर- अधिक

प्रश्न . मुद्रिका बिजली वितरण व्यवस्था किन कारणों से अच्छी मानी जाती है ?
उत्तर-  यह अधिक सुरक्षित, लगाने में सरल और अपेक्षाकृत सस्ती विद्युत् वितरण व्यवस्था है
प्रश्न. दो प्रकार के जनित्र कहाँ-कहाँ प्रयुक्त होते हैं ?
उत्तर- A.C. जनित्र उद्योगों तथा पॉवर हाऊसिज़ में और D.C. जनित्र कारों आदि में प्रयुक्त होता है
प्रश्न . विद्युत् मोटर किसे कहते हैं ? इस का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ?
उत्तर- जो यंत्र विद्युतधारा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे विद्युत मोटर कहते हैं, विद्युत् पंखों, रेफ्रिजरेटरों, विद्युत् मिश्रकों, वाशिंग मशीनों, कंप्यूटरों, MP 3 प्लेयरों आदि में
प्रश्न . व्यावसायिक मोटरों में कौन-से चुंबक प्रयुक्त किए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न. नर्म लोह क्रोड और कुंडली को मिलाकर क्या कहते हैं ?
उत्तर- आमेचर
प्रश्न. मोटर की शक्ति को कौन बढ़ाता है ?
उत्तर- आर्मेचर
प्रश्न . गैल्वनोमीटर किसे कहते हैं ?
उत्तर- गैल्वनोमीटर एक ऐसा उपकरण है जो किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति संसूचित करता है

इस पोस्ट में आपको AC और DC Current में क्या अंतर है (Difference in AC and DC) जनरेटर क्या है डायनेमो का क्या कार्य है अल्टरनेटर क्या है दिष्ट धारा जनित्र प्रत्यावर्ती धारा जनित्र विद्युत जनित्र डायनेमो की क्रिया विधि दस जनरेटर डायनेमो और डीसी मोटर के बीच अंतर can i use dc motor as dynamo difference between dynamo and dc motor difference between dynamo and generator dynamo motor working dynamo motor generator से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button