Samanya Gyan

तंतु से वस्त्र तक प्रश्न उत्तर

तंतु से वस्त्र तक प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 3. तंतु से वस्त्र तक – जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है ,उन सब का सपना होता है कि वे छठी में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन लेने में कोई दिक्कत न आए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 6th विज्ञान अध्याय 3. (तंतु से वस्त्र तक) के प्रश्न उत्तर दिए गए है . जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें इसे अवश्य देखना चाहिए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 6th Science Ch .3  तंतु से वस्त्र तक के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. कपड़े की दुकान पर मिलने वाले वस्त्र होते हैं
(A) सूती
(B) रेशमी
(C) ऊनी व संश्लिष्ट
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
2. हम कपड़े पहनते हैं
(A) गर्मी-सर्दी से बचने के लिए
(B) शरीर की सुंदरता बढ़ाने के लिए
(C): (A) और (B) दोनों
(D) दोनों ही नहीं

Answer
(A) और (B) दोनों
3. बारीक तंतु मिलकर बनाते हैं
(A) वस्त्र
(B) तागा
(C) थान
(D) गांठ

Answer
तागा
4. प्राकृतिक तंतु नहीं है
(A) नायलॉन
(B) रुई
(C) पटसन
(D) सण

Answer
नायलॉन
5. ऊन देने वाला जंतु नहीं है
(A) रेशम कीट
(B) भेड़
(C) बकरी ।
(D) ऊंट

Answer
रेशम कीट
6. रेशम का कीट पाला जाता है
(A) नीम के पेड़ पर
(B) शहतूत के पेड़ पर
(C) आम के पेड़ पर
(D) तीनों पर

Answer
शहतूत के पेड़ पर
7. किस जानवर के बाल ऊन के रूप में प्रयुक्त नहीं होते?
(A) खरगोश
(B) याक
(C) हिरन
(D) ऊंट

Answer
हिरन
8. किसका वर्ग भिन्न है ?
(A) नायलॉन ….
(B) रुई.
(C) रेशम
(D) पटसन

Answer
नायलॉन ….
9. कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) तंतुओं से तागा बनता है
(B) जूट नारियल से मिलता है
(C) रेशम पौधे से मिलता है
(D) ऊन संश्लिष्ट सूत्र है ‘

Answer
तंतुओं से तागा बनता है
10. नारियल से प्राप्त रेशे से नही बनाया जाता
(A) मैट
(B) गद्दे
(C) रस्सी
(D) थैला

Answer
थैला
11. सबसे लंबा प्राकृतिक तंतु है…
(A) रुई
(B) -ऊन :
(C) रेशम का धागा .
(D) सण

Answer
रेशम का धागा .
12. सूती वस्त्रों का प्रमुख उत्पादक है-..
(A) चीन
(B)- बंगलादेश
(C) भारत
(D) भूटान ‘

Answer
भारत
13. सूती तंतु को जलाने से……… । (असत्य कथन छांटो) .
(A) सिकुड़ता नहीं
(B) पिघलता नहीं
(C) मांस जैसे जलने की गंध आती है
(D) कागज के जलने जैसी गंध आती है

Answer
मांस जैसे जलने की गंध आती है
14. रेशमी तंतु जलने पर… । (असत्य कथन छांटो) –
(A) ज्वाला से दूर सिकुड़ जाता है
(B) जल जाता है
(C) पिघलता जाता है
(D) जले मांस जैसी गंध आती है।

Answer
पिघलता जाता है
15. स्वेटर के बनाने की विधि है
(A) बुनाई.
(B) बंधाई
(C) कताई
(D) तीनों ही .

Answer
बंधाई
16. प्राचीन काल में मनुष्य शरीर को ढांपते थे
(A) छाल से
(B) पत्तों से
(C) चर्म व समूर से
(D) उपरोक्त तीनों से

Answer
उपरोक्त तीनों से
17. आय भारतवासी…….”से बने वस्त्र पहनते थे।
(A) रेशम
(B) रुई
(C) ऊन
(D) तीनों ही

Answer
रुई
18. फ्लैक्स….”प्रदान करने वाला. पादप है। .
(A) मसाला
(B) चीनी
(C) रेशे
(D) रंग

Answer
रेशे
19. बिना सिला हुआ वस्त्र नहीं है
(A) साड़ी
(B) टोपी .
(C) धोती
(D) लुंगी

Answer
टोपी .
20. रेशे प्रदान करने वाला पौधा नहीं है
(A) कपास
(B) चौलाई
(C) पटसन
(D) सण

Answer
चौलाई
21. संश्लिष्ट तंतु नहीं है- ..
(A) फ्लैक्स
(B) पॉलिएस्टर _
(C) नायलॉन
(D) एक्रिलिक

Answer
फ्लैक्स
22. रुई का उपयोग नहीं किया जाता
(A) बत्तियां बनाने में
(B) रजाईयां बनाने में
(C) बोरियां बनाने में ।
(D) तकिए बनाने में ।

Answer
बोरियां बनाने में ।
23. कपास के पौधे को उगाने के लिए उचित मृदा का प्रकार है
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी ।
(D) रेतीली मिट्टी

Answer
काली मिट्टी
24. कपास का पौधा किस प्रकार की जलवायु में उगाया जाता है ?
(A) शीत
(B) उष्ण
(C) नम
(D) शुष्क

Answer
उष्ण
25. कपास के रेशे, पौधे के किस भाग से प्राप्त किए जाते हैं ?
(A) जड़ों से
(B) तने से
(C) पत्तों से
(D) फलों से

Answer
फलों से
26. कपास बालों का चयन किया जाता है
(A) मशीनों से
(B) हाथों से
(C) (A) और(B) दोनों
(D). दोनों से ही नहीं

Answer
(A) और(B) दोनों
27. कंकतन द्वारा कपास के बीजों को रेशों से अलग करने को कहते हैं
(A) चुनाई
.(B) ओटना
(C) कटाई
(D) तीनों ही

Answer
ओटना
28. पटसन की खेती किस ऋतु में की जाती है ? –
(A) सर्द
(B) ग्रीष्म
(C) वर्षा
(D) बसंत

Answer
वर्षा
29. भारत में पटसन नहीं उगाया जाता-
(A) पश्चिमी बंगाल में
(B) बिहार में
(C) असम में
(D) गुजरात में

Answer
गुजरात में
30. पटसन की कटाई की जाती है
(A) पौधों की पत्तियां आने पर
(B). पुष्प आने पर
(C) फल आने पर
(D) फल पकने पर

Answer
. पुष्प आने पर
31. पटसन तंतुओं को तने से अलग किया जाता है
(A) डंडों से पीटकर
(B) पशुओं को घुमाकर
(C) तने को जल में गलाकर हाथों द्वारा
(D) मशीनों द्वारा

Answer
तने को जल में गलाकर हाथों द्वारा
32. रेशों से तागा बनाने की प्रक्रिया……….कहलाती है।
(A) ओटना
(B) कताई
(C) बुनाई
(D) बंधाई

Answer
कताई
33. तागे से वस्त्र बनाने की विधि है
(A) बुनाई
(B) बंधाई
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मढ़ाई

Answer
(A) और (B) दोनों
34. धागा बनाने के लिए प्रयुक्त होता है
(A) तकली
(B) चरखा
(C) करघा
(D) (A) और (B) दोनों

Answer
(A) और (B) दोनों

तंतु से वस्त्र तक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. हम कपड़े क्यों पहनते हैं ?
उत्तर-
गर्मी-सर्दी से बचने के लिए व शरीर की सुंदरता बढ़ाने के लिए।
प्रश्न 2. हम किस-किस प्रकार के कपड़े पहनते हैं ?
उत्तर-
सूती, ऊनी व संश्लिष्ट कपड़े।
प्रश्न 3. सूत कहाँ से प्राप्त होता है ?
उत्तर-
पौधों से।
प्रश्न 4. ऊन कहाँ से मिलती है ?
उत्तर-
जंतुओं से।
प्रश्न 5. रेशमी कपड़ा प्राकृतिक होता है या संश्लिष्ट।
उत्तर-
प्राकृतिक।
प्रश्न 6. रेशमी सूत हमें कहाँ से मिलता है ? –
उत्तर-
रेशम कीट से।
प्रश्न 7. हर रोज पहने जाने वाले कपड़ों के नाम लिखो।
उत्तर-
कुर्ता, पायजामा, सलवार, साड़ी, पैंट आदि।
प्रश्न 8. घरों में प्रयुक्त होने वाले कपड़ों के नाम लिखो।
उत्तर-
बैडशीट, तौलिया, कंबल, पर्दे, मेजपोश आदि।
प्रश्न 9. कपड़े की पहचान कैसे की जा सकती है ?
उत्तर-
स्पर्श द्वारा।
प्रश्न 10. धागा किससे बना होता है ?
उत्तर-
तंतुओं (रशों) से।
प्रश्न 11. तंतु किसे कहते हैं ?
उत्तर-
धागा जिन पतले रेशों से मिलकर बना होता है, उन्हें तंतु कहते हैं।
प्रश्न 12. दो प्राकृतिक तंतुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
जूट, ऊन।
प्रश्न 13. दो पादपों से प्राप्त प्राकृतिक तंतुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
पटसन, रुई।
प्रश्न 14. दो जंतुओं से प्राप्त प्राकृतिक तंतुओं के नाम लिखो। ..
उत्तर-
ऊन, रेशम।
प्रश्न 15. ऊन प्रदान करने वाले जंतुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
भेड़, बकरी, ऊँट, यॉक, खरगोश ।।
प्रश्न 16. रेशमी तंतु को कहाँ से खींचा जाता है ? .
उत्तर-
कोकून से।
प्रश्न 17. संश्लिष्ट सूत्र (तंतु) किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जो तंतु रासायनिक पदार्थों से प्राप्त किए जाते हैं, उन्हें संश्लिष्ट तंतु कहते हैं।
प्रश्न 18. संश्लिष्ट तंतुओं के उदाहरण दो। –
उत्तर-
पॉलिएस्टर, नायलॉन, एक्रिलिक।
प्रश्न 19. रुई के दो उपयोग लिखो।
उत्तर-
लैंपों की बत्तियाँ व रजाइयाँ बनाने में रुई प्रयोग की जाती है।
प्रश्न 20. रुई कहाँ से प्राप्त होती है ? .
उत्तर-
कपास के पौधे से।
प्रश्न 21. कपास का पौधा किस प्रकार की मिट्टी में उगाया जाता है ? .
उत्तर-
काली मिट्टी में।
प्रश्न 22. कपास का पौधा किस प्रकार की जलवायु में उगाया जाता है ?
उत्तर-
उष्ण जलवायु में।
प्रश्न 23. कपास पादप के फल को क्या कहते हैं ?
उत्तर-
गोलक।
प्रश्न 24. गोलक से रुई कब प्राप्त होती है ?
उत्तर-
जब गोलक पूर्ण परिपक्व होकर खुल जाता है।
प्रश्न 25. कपास की फसल पकने पर क्या किया जाता है ?
उत्तर-
कपास के पके गोलकों को चुना जाता है। ..
प्रश्न 26. ओटना किसे कहते हैं ?
उत्तर-
कपास के बीजों को कंकतन द्वारा रेशों से अलग करना ओटना कहलाता है।
प्रश्न 27. पटसन तंतु कहाँ से प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर-
पटसन के पादप के तने से।
प्रश्न 28. पटसन की खेती भारत में कब की जाती है ? –
उत्तर-
वर्षा ऋतु में।
प्रश्न 29. पटसन भारत में कहाँ-कहाँ उगाई जाती है ?
उत्तर-
पश्चिमी बंगाल, बिहार, असम।
प्रश्न 30. पटसन के तंतुओं को पटसन पादप के तने से कैसे अलग किया जाता है ?
उत्तर-
पटसनं पादप को कुछ दिन जल में डुबो कर। .

इस पोस्ट में आपको NCERT कक्षा 6 विज्ञान ,पाठ 3 तंतु से वस्त्र तक प्रश्न उत्तर ,तंतु किसे कहते है रेशों से वस्त्र तक अभ्यास प्रश्न प्राकृतिक तंतु किसे कहते हैं fibre to fabric class 6 Question Answer fibre to fabric class 6 notes fibre to fabric class 6 mcq with answers Class 6 Science hindi Medium 3. तन्तु से वस्त्र तक से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button