Samanya Gyan

डाटा और सूचना क्या है

डाटा और सूचना क्या है

कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस करने योग्य उपलब्ध सभी प्रकार की सामग्री डेटा कहलाती है। जिस डेटा पर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हो वह सूचना कहलाती है। दूसरे शब्दों में डाटा पर प्रक्रिया होने के बाद जो अर्थपूर्ण डेटा प्राप्त होता है, उसे सूचना कहते हैं। सूचना, वर्तमान और भविष्य के लिए निर्णय लेने में सहायक एवं मूल्यांकन के लिए आवश्यक सामग्री होती है।

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

कौन-सा डिवाइस डीएमए चैनल का उपयोग करता है?
A. मॉडेम
B. नेटवर्क कार्ड
C. साउंड कार्ड
D. उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है
A. यूएसबी पोर्ट
B. पैरेलल पोर्ट
C. सीरियल पोर्ट
D. नेटवर्क पोर्ट

Answer
पैरेलल पोर्ट
इंटरनेट किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है?
A. टीसीपी/आईपी
B. जावा
C. एचटीएमएल
D. फ्लैश

Answer
टीसीपी/आईपी
कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट से किसे नहीं जोड़ा जा सकता है?
A. माउस
B. प्रिंटर
C. पेन ड्राइव
D. हार्ड डिस्क

Answer
हार्ड डिस्क
व्हाइट बॉक्स टेस्टिंग को दूसरे किस नाम से पुकराते हैं।
(A) बेसिक पाथ टेस्टिंग
(B) ग्राफ टेस्टिंग
(C) डाटा फ्लो टेस्टिंग
(D) ग्लास बाक्स टेस्टिंग

Answer
ग्लास बाक्स टेस्टिंग
निम्नलिखित किस तकनीक में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सोर्स डिवाइस और डेस्टिनेशन डिवाइस का लाइन ऑफ साइट में होना आवश्यक है
(A) LAN
(B) ब्लूटूथ
(C) WAN
(D) इन्फ्रारेड

Answer
इन्फ्रारेड
माइक्रोपोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer
चतुर्थ
वह हैकर जो किसी के कम्प्यूटर से सूचनाओं को चुराता है, और उन्हें नष्ट कर देता है?
(A) व्हाइट हैट हैकर
(B) ब्लैक हैट हैकर
(C) हैकविस्ट
(D) कोई नहीं

Answer
ब्लैक हैट हैकर
इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर सबसे छोटा है?
A. मिनी कम्प्यूटर
B. सुपर कम्प्यूटर
C. माइक्रो कम्प्यूटर
D. मेनफ्रेम

Answer
मिनी कम्प्यूटर
कम्प्यूटर भाषा JAVa के आविष्कारक कौन है?
(A) IBM
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) सन माइक्रोसिस्टम
(D) इनफोसिस्टम

Answer
सन माइक्रोसिस्टम
किसी प्रिंटर की विशेषता किस आधार पर तय की जाती है?
(A) डॉट प्रति वर्ग इंच
(B) डॉ प्रति इंच
(C) डॉट
(D) कोई नहीं

Answer
डॉ प्रति इंच
8-बिट का युग्म क्या कहलाएगा?
(A) बाइट
(B) वर्ड
(C) रिकॉर्ड
(D) कोई नहीं

Answer
बाइट
कम्प्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है?
(A) एक सॉफ्टवेयर है जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नहीं की जा सकती
(B) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर में सभी इन्स्ट्रक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है
(C) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती
(D) एक डिवाइस है जो कम्प्यूटर सिस्टम में सबसे नई और सबसे आधुनिक है

Answer
एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती
कैड शब्द का संबंध कम्प्यूटर में किससे है?
A. एकाउन्ट
B. डिजाइन से
C. मीडिया
D. साइन्स से

Answer
डिजाइन से
निम्नांकित में से कौन कम्प्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी है?
A. EROM
B. ROM
C. RAM
D. PROM

Answer
ROM
उस कम्प्यूटर प्रोग्राम को क्या कहते हैं, जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम की फंक्शनैलिटी को सीमित कर सकता है?
A. डिसीज
B. टॉरपीडो
C. वायरस
D. हरीकेन

Answer
वायरस
कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट से किसे नहीं जोड़ा जा सकता है?
A. माउस
B. प्रिंटर
C. पेन ड्राइव
D. हार्ड डिस्क

Answer
हार्ड डिस्क
इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर सबसे छोटा है?
A. मिनी कम्प्यूटर
B. सुपर कम्प्यूटर
C. माइक्रो कम्प्यूटर
D. मेनफ्रेम

Answer
मिनी कम्प्यूटर

इस पोस्ट में डाटा और सूचना क्या है Processed data is known as प्रोसेस्ड डेटा को……….के रूप में जाना जाता है डाटा क्या है हिंदी डाटा कलेक्शन क्या है सर्वे डाटा संग्रहण और विश्लेषण डेटा शब्द किस भाषा से लिया गया है  डाटा और सूचना से आप क्या समझते हैं? डेटा और सूचना के बीच क्या अंतर है? डाटा का क्या अर्थ है? डेटा किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं? कंप्यूटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button