ITI

ट्रांसफार्मर से क्या होता है

ट्रांसफार्मर से क्या होता है

ट्रांसफार्मर एक ऐसा विद्युत यंत्र है जो कि AC सप्लाई की फ्रीक्वेंसी को बिना बदले उसे कम या ज्यादा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.यह ट्रांसफार्मर विद्युत् धारा की वोल्टता में वृधि करते हैं, उन्हें उपचयी ट्रांसफार्मर तथा जो वोल्टता में कमी करते हैं, उन्हें अपचयी ट्रांसफार्मर कहते हैं। | पॉवर स्टेशनों पर अपचयी ट्रांसफार्मर लगे होते हैं, जो विद्युत् धारा की वोल्टता में वृद्धि करते हैं तथा इस अधिक वोल्टता की विद्युत् धारा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है। शहरों में उप-बिजलीघरों में अपचयी ट्रांसफार्मर द्वारा अधिक वोल्टता प्रत्यावर्ती धारा को कम वोल्टता की प्रत्यावर्ती धारा में बदला जाता है। घरों में 220 वोल्ट तथा कारखानों में 440 वोल्ट की प्रत्यावर्ती धारा दी जाती है।

घरों में ट्रांसफार्मर, फ्रिज, टेलीविजन आदि काम में लाये जाते हैं।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की जानकारी

प्रश्न 35. अतिभार क्या होता है ? इससे क्या हानियां होती हैं ?
उत्तर- अतिभार-जब मुख्य तार से बहुत-से विद्युत् उपकरण एक साथ जोड़ दिए जाते हैं तो अधिक धारा बहने के कारण तारों के गर्म होकर जलने की संभावना होती है। इसे अतिभार कहते हैं। |

हानियां– (1) तारों के गर्म हो जाने से उनके ऊपर चढ़ा पदार्थ पिघल सकता है।
(2) तार नंगे हो जाने के कारण विद्युत् शॉक लग सकता है।
(3) तार नंगे हो जाने के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
प्रश्न . विद्युत् धारा से उत्पन्न होने वाले दो प्रमुख प्रभाव लिखिए।
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव, ऊष्मा प्रभाव।
प्रश्न . चुंबक के विषय में सबसे पहले ज्ञान किसे हुआ था ?
उत्तर- यूनानियों को।
प्रश्न . प्राकृतिक चुंबक को किस चट्टान में पाया गया था ?
उत्तर- लोडस्टोन।
प्रश्न . विद्युत् वाही तार किस की तरह व्यवहार करती है ?
उत्तर- चुंबक की तरह।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर- हैंस क्रिश्चियन ऑटेंड
प्रश्न . उत्तर दिशा की ओर संकेत करने वाले चुंबकीय सिरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर- उत्तरोमुखी ध्रुव या उत्तर ध्रुव
प्रश्न . दक्षिण दिशा की ओर संकेत करने वाले चुंबकीय सिरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर- दक्षिणोमुखी ध्रुव या दक्षिण ध्रुव

प्रश्न . विद्युत् चुंबकों का प्रयोग कहां-कहां किया जाता है ?
उत्तर- रेडियो, स्टीरियो, स्पीकरों, अल्मारियों-रेफ्रिजरेटरों के दरवाज़ों, वीडियो-आडियो कैसेटों, कंप्यूटरों, खिलौनों आदि में ।
प्रश्न . चिकित्सा क्षेत्र में विद्युत् चुंबकीय प्रभाव कहां प्रयुक्त किया गया है ?
उत्तर- MRI (मैगनेटिक रेजोनैंस इमेजिंग) में।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी चुंबक के आस-पास के क्षेत्र में चुंबक के आकर्षण या विकर्षण का प्रभाव जहां तक दिखाई दे उसे चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र को जानने का क्या अच्छा तरीका है ?
उत्तर- चुंबकीय बल रेखाओं के अध्ययन से।
प्रश्न . लोह चूर्ण की सहायता से चुंबकीय बल रेखाएं किस प्रकार प्राप्त की जा सकती हैं ?
उत्तर- किसी गत्ते पर रखे चुंबक पर लोह चूर्ण डाल कर गत्ते को थपथपाने से चुंबकीय बल रेखाएं प्राप्त हो जाती हैं
प्रश्न  चुंबक में सबसे अधिक आवेश किस जगह होता है ?
उत्तर- चुंबक के सिरों पर

प्रश्न . किस बल के कारण लोह-चूर्ण एक पैटर्न में व्यवस्थित हो जाता है ?
उत्तर- चुंबकीय बल के कारण।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र कैसी राशि है ? ।
उत्तर- जिसमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं।
प्रश्न . चुंबकीय सूई का विशेष गुण क्या है ?
उत्तर- चुंबकीय सूई सदा उत्तर-दिशा को निर्दिष्ट करती है।
प्रश्न . मुक्त अवस्था में लटकाने पर चुंबक किस-किस दिशा को प्रदर्शित करता है ?
उत्तर- उत्तर और दक्षिण दिशा को।
प्रश्न . चुंबक के ध्रुवों का अति महत्त्वपूर्ण गुण लिखिए।
उत्तर- चुंबक के समान ध्रुव एक-दूसरे का प्रतिकर्षण करते हैं और असमान ध्रुव एक-दूसरे को आकृष्ट करते हैं।
प्रश्न . विद्युत् और चुंबकीय ऊर्जा का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया था ?
उत्तर- डैनिश वैज्ञानिक एस० सी० ऑरस्टेड ने।
प्रश्न . ऑरस्टेड का ध्यान किस बात ने आकृष्ट किया था ?
उत्तर- चुंबकीय सूई के समांतर विद्युत् धारा प्रवाहित करने से चुंबकीय सूई का दिशा बदलना।

इस पोस्ट में आपको ट्रांसफार्मर से क्या अभिप्राय है ? ट्रांसफार्मर किस काम में लाए जाते हैं ? ट्रांसफार्मर कितने प्रकार के होते है ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित है ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है करंट ट्रांसफार्मर क्या है ट्रांसफार्मर pdf टाइप्स ऑफ़ ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर की परिभाषा Transformer क्या है ? what happens when a transformer is overloaded transformer overloading capacity transformer overload calculation से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button