Samanya Gyan

खेत में लगातार फसल उगाने से मिट्टी पर क्या प्रभाव पड़ता है

खेत में लगातार फसल उगाने से मिट्टी पर क्या प्रभाव पड़ता है

फसल के अच्छे उत्पादन के लिए खेतों में खाद व उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग किया जाता है। खाद और उर्वरकों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाशियम आदि पोषक तत्त्व भरपूर होते हैं, परंतु यह मिट्टी की प्रकृति बदल देते हैं। मिट्टी क्षारीय अथवा अम्लीय बन सकती है।

फसल उत्पादन एवं प्रबंध के बहुविकल्पीय प्रश्न

1. जीवित रहने के लिए आवश्यक है-

(A) भोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) जल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

2. लगभग …………. ई० पू० तक मनुष्य घुमंतू था।

(A) 5,000
(B) 8,000
(C) 10,000
(D) 12,000
उत्तर- (C) 10,000

3. एक किस्म के पौधे किसी स्थान पर बड़े पैमाने पर उगाए जाएँ तो वे ………………. कहलाते हैं।

(A) कृषि
(B) फसल
(C) नर्सरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) फसल

4. ……………… फसल वर्षा ऋतु में बोई जाती है।

(A) खरीफ .
(B) रबी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) (A) और (B) दोनों नहीं
उत्तर- (A) खरीफ़

5. मूंगफली ……………….. फसल का उदाहरण है।

(A) खरीफ़
(B) रबी
(C) जेठी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) खरीफ़

6. रबी फसल …………… ऋतु में उगाई जाती है।

(A) वर्षा .
(B) ग्रीष्म
(C) शीत
(D) बसंत
उत्तर- (C) शीत

7. गेहूँ ……. फसल का उदाहरण है।

(A) रबी
(B) खरीफ
(C) जेठी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) रबी

8. ………………….. कृषि की प्रथम पद्धति है।

(A) सिंचाई
(B) बुआई
(C) खेत की तैयारी
(D) निराई
उत्तर- (C) खेत की तैयारी

9. कौन-सा जीव मिट्टी (मृदा) में रहता है?

(A) कॉकरोच
(B) केंचुआ
(C) सिल्वर फिश
(D) जोंक
उत्तर- (B) केंचुआ

10. ………………… किसान का मित्र है।

(A) केंचुआ
(B) चूहा
(C) कौवा
(D) गिलहरी
उत्तर- (A) केंचुआ

11. ……………. मृत पौधों व जंतुओं को अपघटित करते हैं।

(A) जीवाणु
(B) वायरस
(C) फफूंदी
(D) कौवे
उत्तर- (A) जीवाणु

12. खेत में मिट्टी के बड़े ढेलों को तोड़ा जाता है

(A) हल से
(B) पाटल से.
(C) कस्सी से
(D) कल्टीवेटर से .
उत्तर- (B) पाटल से

13. जुताई में प्रयुक्त होता है

(A) कल्टीवेटर
(B) हैरो
(C) हल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

14. अच्छे व स्वस्थ बीजों को क्षतिग्रस्त बीजों से अलग किया जा सकता है

(A) जल में भिगोकर
(B) हाथ से बीनकर
(C) मशीन द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (A) जल में भिगोकर

15. बीज बोने का कौन-सा परंपरागत तरीका है?

(A) सीड ड्रिल द्वारा
(B) बीजवेधक द्वारा
(C) रोपण द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (B) बीजवेधक द्वारा

16. बीज बोने का कौन-सा आधुनिक तरीका समय व श्रम की बचत करने वाला है?

(A) प्रसारण
(B) बीजवेधक द्वारा
(C) सीड ड्रिल द्वारा
(D) रोपण
उत्तर- (C) सीड ड्रिल द्वारा

17. कौन-सा गुण खाद (जैविक खाद) का नहीं है?

(A) प्राकृतिक पदार्थ
(B) अकार्बनिक लवण
(C) ह्यूमस की प्रचुर मात्रा
(D) मृदा-मित्र
उत्तर- (B) अकार्बनिक लवण

18. यूरिया में कौन-सा पोषक तत्त्व पाया जाता है?

(A) NA
(B) P
(C) K
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (A) N

19. मिट्टी में पोषकों की प्रतिपूर्ति का उत्तम उपाय है

(A) जुताई द्वारा
(B) फसल चक्रण द्वारा
(C) सिंचाई द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (B) फसल चक्रण द्वारा

20. फलीदार पौधों की जड़ों में पाए जाते हैं

(A) वायरस
(B) कवक
(C) राइजोबियम बैक्टीरिया .
(D) शैवाल
उत्तर- (C) राइजोबियम बैक्टीरिया

21. जैविक खाद उर्वरक की अपेक्षा अधिक अच्छी मानी जाती है, क्योंकि इससे

(A) जल धारण क्षमता में वृद्धि होती है
(B) मृदा सरंध्र बन जाती है
(C) मिट्टी का गठन सुधर जाता है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

22. पौधों में लगभग …………… प्रतिशत जल होता है।

(A) 90
(B) 75
(C) 70
(D) 65
उत्तर- (A) 90

23. ……………… सिंचाई का स्रोत नहीं है।

(A) कुआँ
(B) जलकूप
(C) तालाब/झील
(D) समुद्र
उत्तर- (D) समुद्र

24. सिंचाई का पारंपरिक तरीका नहीं है

(A) मोट
(B) ढेकली
(C) रहट
(D) ड्रिप
उत्तर- (D) ड्रिप

25. बाग-बगीचों में पानी देने का सर्वोत्तम तरीका कौन-सा है?

(A) ड्रिप विधि
(B) मोट विधि
(C) छिड़काव विधि
(D) ढेकली विधि
उत्तर- (A) ड्रिप विधि

इस पोस्ट में आपको खेत में लगातार फसल उगाने से मिट्टी पर क्या प्रभाव पड़ता है? खेत में लगातार फसल उगाने से मिट्टी पर क्या प्रभाव पड़ता है व्याख्या कीजिए फसल उत्पादन और प्रबंधन कक्षा 8 सवाल और जवाब फसल उत्पादन एवं प्रबंधन के प्रश्न उत्तर खरपतवार क्या है हम उनका नियंत्रण कैसे कर सकते हैं फसल उत्पादन एवं प्रबंध के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button