Samanya Gyan

कैरेक्टर प्रिंटर क्या होता है

कैरेक्टर प्रिंटर क्या होता है

कैरेक्टर प्रिन्टर

(Character Printer)- इस प्रकार के प्रिन्टर एक समय में एक कैरेक्टर प्रिन्ट करते हैं। यह कैरेक्टर सॉलिड फोन्ट (Solid Font) या डॉट मैट्रिक्स फॉर्म (Dot Matrix Form) में हो सकते हैं। इनकी गति CPS (Character Per Second) में मापी जाती है। इस प्रकार के प्रिन्टर निम्न हैं

  1. डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer)
  2. डेजी व्हील प्रिन्टर (Daisy Wheel Printer)
  3. इंक जेट प्रिन्टर (Ink Jet Printer)

कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

लेजर प्रिंटरों की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते हैं?

(a) धीमे
(b) तेज
(c) कम महँगे
(d) अधिक महँगे
उत्तर. कम महँगे

कंप्यूटर सिस्टम में कौन-सी युक्ति की बोर्ड के विपरीत (अपोजिट) कार्य करती है?

(a) ट्रैकबॉल
(b) जॉयस्टिक
(c) माउस
(d) प्रिंटर
उत्तर. प्रिंटर

कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
(b) मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस
(c) रैम
(d) मैग्नेटोऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
उत्तर. रैम

DTP का क्या अर्थ है ?

(a) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(c) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग
(d) डॉक्यूमेंट टाइप प्रोसेसिंग
उत्तर. डेस्कटॉप पब्लिशिंग

कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता?

(a) डेजी-व्हील
(b) लेसर
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) लाइन
उत्तर. डेजी-व्हील

एक सुवाह्य, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, क्या कहलाता है?

(a) नोटबुक कम्प्यू टर
(b) पी.डी.ए.
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) वर्कस्टेशन
उत्तर. नोटबुक कम्प्यू टर

किसी कंप्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्राय: कौन-सी होती

(a) लोगो
(b) पायलट
(c) बेसिक
(d) जावा
उत्तर. लोगो

“स्टोर्ड प्रोग्राम” की अवधारणा किसने शुरू की थी?

(a) जॉन वॉन न्यूमैन्न
(b) चार्ल्स बाब्बेज
(c) ब्लेस पास्कल
(d) जॉन मैचली
उत्तर. जॉन वॉन न्यूमैन्न

USB क्या है?

(a) अल्टीमेट सर्विस बिट
(b) यूनिवर्सल सेंट बिट
(c) यूनिवर्सल सीरियल बस
(d) अर्जेंट सेंट बिट
उत्तर. यूनिवर्सल सीरियल बस

प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्राय: क्या कहते हैं?

(a) कम्पाइलिंग
(b) स्ट्रक्चर
(c) लूपिंग
(d) कंट्रोल स्ट्रक्चर
उत्तर. लूपिंग

डाटा वर्ड 1 की विषम या संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) कैरी बिट
(b) साइन बिट
(c) जीरो बिट
(d) पैरिटी बिट
उत्तर. पैरिटी बिट

पी.एस.डब्लू. इसका द्योतक है।

(a) प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(b) प्रोसेसर स्टेटस वर्ड
(c) प्रोसेस स्टेटस वर्ड
(d) प्रिमिटिव स्टेटस वर्ड
उत्तर. प्रोग्राम स्टेटस वर्ड

कंप्यूटर के जनक हैं

(a) ओलिवर टुइस्ट
(b) चार्ल्स डिकन
(c) चार्ल्स बैबोज
(d) लव लाइस
उत्तर. चार्ल्स बैबोज

निम्नलिखित में कौन-सा डाटा हायरारकी का आरोही क्रम है?

(a) बाइट-बिट-फाइल-रिकॉर्ड-डाटाबेस- फील्ड
(b) फील्ड-बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
(c) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-डाटाबेस- फाइल
(d) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
उत्तर. बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस

इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर में जिस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है वह क्या कहलाती है?

(a) माइक्रो ऐरे
(b) माइक्रो मिलीमीट्रिक
(c) माइक्रो टेक्नोलोजी
(d) माइक्रो एनकैप्सूलेशन
उत्तर. माइक्रो एनकैप्सूलेशन

निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है?

(a) इन्क-जेट प्रिंटर
(b) बबल-जेट प्रिंटर
(c) लेजरप्रिंटर
(d) डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर. डेजी व्हील प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स का एक प्रकार है।

(a) टेप
(b) डिस्क
(c) प्रिंटर
(d) बस
उत्तर. प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?

(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) स्कैनर
(c) प्रिंटर
(d) कीबोर्ड
उत्तर. प्रिंटर

निम्नलिखित में से कौन-सा सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) का भाग

(a) मॉनीटर
(b) अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट
(c) की-बोर्ड
(d) प्रिंटर
उत्तर. अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट

मल्टीपल कम्प्यूटिंग टास्क के लिए मेमोरी में स्पेस के पुनर्विन्यास और आबंटन को क्या कहते हैं?

(a) नेटवर्किंग
(b) मल्टीप्रोग्रामिंग
(c) मल्टी टाकिग
(d) मेमोरी मैनेजमेंट
उत्तर. मेमोरी मैनेजमेंट
माइक्रोपोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. चतुर्थ
वह हैकर जो किसी के कम्प्यूटर से सूचनाओं को चुराता है, और उन्हें नष्ट कर देता है?

(A) व्हाइट हैट हैकर
(B) ब्लैक हैट हैकर
(C) हैकविस्ट
(D) कोई नहीं
उत्तर. ब्लैक हैट हैकर
इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर सबसे छोटा है?

A. मिनी कम्प्यूटर
B. सुपर कम्प्यूटर
C. माइक्रो कम्प्यूटर
D. मेनफ्रेम
उत्तर. मिनी कम्प्यूटर
कम्प्यूटर भाषा JAVa के आविष्कारक कौन है?

(A) IBM
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) सन माइक्रोसिस्टम
(D) इनफोसिस्टम
उत्तर. सन माइक्रोसिस्टम

इस पोस्ट में आपको कैरेक्टर प्रिंटर क्या होता है what is character printer प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं नाम बताइए इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है ड्रम प्रिंटर प्रिंटर का वर्गीकरण character printer kya hota hai प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिए प्रिंटर की गति मापी जाती है इंपैक्ट प्रिंटर क्या है लेजर प्रिंटर की विशेषता Printer kya hai aur kitne prakar ka hai प्रिंटर क्या होता है प्रिंटर किसे कहते हैं कंप्यूटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button