School

एक कुत्ता और एक मैना के प्रश्न उत्तर

एक कुत्ता और एक मैना के प्रश्न उत्तर

Ek Kutta Aur Ek Maina MCQ Questions Class 9 Hindi Book – जो विद्यार्थी कक्षा 9 में पढाई कर रहे हैं वो हमारे इस पोस्ट से हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी कक्षा 9 हिंदी के सभी प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. हिंदी  एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में कक्षा 9 हिंदी एक कुत्ता और एक मैना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं.

1. ‘एक कुत्ता और एक मैना’ पाठ के लेखक का क्या नाम है?
(A) प्रेमचंद
(B) महादेवी वर्मा
(C) हरिशंकर परसाई
(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर. हजारीप्रसाद द्विवेदी

2. गुरुदेव (रवींद्र नाथ ठाकुर) शांति निकेतन को छोड़कर कहाँ रहने गए थे?
(A) कुछ निकेतन
(B) श्रीनिकेतन
(C) दुर्गा निकेतन
(D) शिव कुटीर
उत्तर. श्रीनिकेतन

3. गुरुदेव क्या कहकर मुस्करा देते थे?
(A) विद्यार्थी है क्या
(B) गृहस्थ है क्या
(C) दर्शनार्थी है क्या
(D) ब्रह्मचारी है क्या
उत्तर. दर्शनार्थी है क्या

4. ‘प्रगल्भ’ का अर्थ है
(A) विचारवान
(B) विद्वान
(C) विद्यार्थी
(D) वाचाल
उत्तर. वाचाल

5. गुरुदेव कैसे दर्शनार्थियों से भयभीत हो जाते थे?
(A) जो समय-असमय का ध्यान नहीं रखते थे।
(B) जो समय-असमय का ध्यान रखते थे
(C) जो गुरुदेव को दूर से ही देखकर चले जाते हैं
(D) जो चरणवंदना किये बिना ही चले जाते हैं
उत्तर. जो समय-असमय का ध्यान नहीं रखते थे

6. ‘अस्तगामी’ का अर्थ है
(A) चलने वाला
(B) डूबता हुआ
(C) उगता हुआ
(D) ठहरा हुआ
उत्तर. डूबता हुआ

7. किसके मूक हृदय का प्राणपण आत्म-निवेदन होता है?
(A) दर्शनाभिलाषी के
(B) गुरुदेव के किसी विद्यार्थी के
(C) गुरुदेव के कुत्ते के
(D) स्वयं अपने हृदय का
उत्तर. गुरुदेव के कुत्ते के

8. गुरुदेव के हाथ का स्पर्श पाकर किसके अंग-अंग में आनंद का प्रवाह बह उठता है?
(A) गुरुदेव के भक्त के
(B) गुरुदेव के कुत्ते के
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी के
(D) मैना के
उत्तर. गुरुदेव के कुत्ते के

9. कवि की मर्मभेदी दृष्टि ने भाषाहीन प्राणी की करुण द्रष्टि के भीतर क्या देखा है?
(A) व्याकुलता
(B) दुष्टता
(C) विशाल मानव सत्य
(D) उदारता
उत्तर. विशाल मानव सत्य

10. आरंभ में लेखक ने कौओं को कैसा पक्षी समझा था?
(A) सर्वव्यापक
(B) शाकाहारी
(C) एकांतवासी
(D) घुमक्कड़
उत्तर. सर्वव्यापक

11. लेखक ने मैना को कैसा पक्षी समझ रखा था?
(A) करुणायुक्त
(B) करुणभावहीन
(C) चतुर एवं चालाक
(D) मंदबुद्धि
उत्तर. करुणभावहीन

12. किसने मैना के हृदय के दुःख को देख लिया था?
(A) लेखक ने
(B) पाठक ने
(C) कवि (रवीन्द्रनाथ टैगोर) ने
(D) दर्शनाभिलाषी ने
उत्तर. कवि (रवीन्द्रनाथ टैगोर) ने

13. लेखक को किसकी दृष्टि में मनुष्य का सच्चा परिचय मिलता है?
(A) गरीब व्यक्ति की
(B) भिखारी की
(C) गुरुदेव के कुत्ते की
(D) अमीर व्यक्ति की
उत्तर. गुरुदेव के कुत्ते की

14. मैना के चले जाने के बाद वहाँ का वातावरण कैसा हो गया?
(A) प्रसन्नतायुक्त
(B) उत्साहमय
(C) निराशाजनक .
(D) हर्षवर्द्धक
उत्तर. निराशाजनक

15. कुत्ता अपने किस गुण के कारण गुरुदेव के मन को भाता है?
(A) लालची होने के कारण
(B) स्वामीभक्त होने के कारण
(C) संवेदनशील होने के कारण
(D) मूक प्राणी होने के कारण
उत्तर. संवेदनशील होने के कारण

16. आज मनुष्य दूसरे मनुष्य के अंदर क्या नहीं देख पाता?
(A) मानव सत्य
(B) दया का भाव
(C) संवेदनशीलता
(D) उदारता
उत्तर. मानव सत्य

इस पोस्ट में आपको Ek Kutta Aur Ek Maina Multiple Choice Questions Ek Kutta Aur Ek Maina MCQ Question Answer एक कुत्ता और एक मैना MCQ Ek Kutta Aur Ek Maina MCQ एक कुत्ता और एक मैना प्रश्न उत्तर MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button