ITI

आवास किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए

आवास किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए

आवास- किसी सजीव का वह परिवेश जिसमें वह रहता है, उसका ओवास कहलाता है। अपने भोजन, वायु, शरण-स्थल एवं अन्य आवश्यकर्ताओं के लिए जीव अपने आवास पर निर्भर रहती है।

उदाहरण के लिए; तालाब मछली का निवास स्थान है। हमारा घर हमारा निवास स्थान है। एक पेड़ एक चिड़िया के लिए एक निवास स्थान है।

आवास के प्रकार: आवास के दो मुख्य प्रकार हैं –  स्थलीय निवास और जलीय निवास स्थान।

सजीव एवं उनका परिवेश के प्रश्न उत्तर

प्रश्न . अनुकूलन किसे कहते हैं ?

उत्तर- -अनुकूलन-जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है उसे अनुकूलन कहते हैं।

प्रश्न . किन चीजों के लिए जीव अपने आवास पर निर्भर करता है ?

उत्तर- -जीव अपने भोजन, वायु, शरण स्थल एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए अपने आवास पर निर्भर करता है।

प्रश्न . स्थलीय-आवास किसे कहते हैं ?

उत्तर- -स्थलीय-आवास-स्थल अथवा जमीन पर पाए जाने वाले पौधों एवं जंतुओं के आवास को स्थलीय-आवास कहते हैं।

प्रश्न . स्थलीय-आवासों के उदाहरण दीजिए।

उत्तर- -वन, घास के मैदान, मरुस्थल, तटीय एवं पर्वतीय क्षेत्र, स्थलीय-आवास के उदाहरण हैं।

प्रश्न . जलीय-आवास किसे कहते हैं ?

उत्तर- -जलीय-आवास-जल में रहने वाले जंतुओं और पौधों के आवास को जलीय-आवास कहते हैं।

प्रश्न . जलीय-आवास के उदाहरण दीजिए।

उत्तर- -जलाशय, दलदल, झील, नदियाँ एवं समुद्र जलीय-आवास हैं।

प्रश्न . जैव घटक किसे कहते हैं ?

उत्तर- -जैव घटक-किसी आवास में पाए जाने वाले सभी जैव जैसे कि पौधे एवं जंतु उसके जैव घटक कहलाते हैं।

प्रश्न . अजैव घटक किसे कहते हैं ?

उत्तर- -अजैव घटक-चट्टान, मिट्टी, वायु एवं जल और तापमान, प्रकाश किसी परिवेश के अजैव घटक कहलाते हैं।

प्रश्न . बीजों के अंकुरण के लिए किन अजैव कारकों की आवश्यकता होती

उत्तर- -बीजों के अंकुरण के लिए मिट्टी, वायु एवं जल की आवश्यकता होती है।

प्रश्न. पर्यानुकूलन किसे करते हैं?

उत्तर- – अल्प अवधि में किसी एक जीवके शरीर में होने वाले छोटेछोटे परिवर्तन को पर्यानुकूलन कहते हैं।

प्रश्न . कुछ मरुस्थलीय जंतु बिलों में क्यों रहते हैं ?

उत्तर- -चूहे एवं साँप जैसे जंतु तेज़ गर्मी से बचने के लिए भूमि के अंदर गहरे बिलों में रहते हैं। रात्रि के समय जब तापमान में कमी आती है तो यह बाहर निकलते हैं।

प्रश्न . मरुस्थलीय पौधों की एक विशेषता लिखिए।

उत्तर- -मरुस्थलीय पौधों में पत्तियाँ या तो अनुपस्थित होती हैं अथवा बहुत छोटी शूल जैसी होती हैं।

प्रश्न . नागफनी के पौधों की हरी संरचना किसका तना है अथवा पत्ती ?

उत्तर- -नागफनी में पत्ती जैसी जिस संरचना जो हम देखते हैं, वह वास्तव में इसका तना है।

प्रश्न . नागफनी के पौधे में प्रकाश संश्लेषण किस भाग में होता है ?

उत्तर- -नागफनी में प्रकाश संश्लेषण हरी संरचना जिसे तना कहते हैं उसमें होता है।

प्रश्न . नागफनी का तना एक मोटी मोमी परत से क्यों ढका होता है ?

उत्तर- -मोटी मोमी परत पौधे को जल संरक्षण में सहायता करती है।

प्रश्न . मरुस्थलीय पौधों में जड़े बहुत गहरी क्यों होती हैं ?

उत्तर- -मरुस्थलीय पौधों में जड़ जल अवशोषण के लिए मिट्टी में बहुत अधिक गहराई तक चली जाती है।

प्रश्न . पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष सामान्यतः कैसे होते हैं ?

उत्तर- -पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष सामान्यत: शंक्वाकार होते हैं तथा इनकी शाखाएँ तिरछी होती हैं। इनमें से कुछ वृक्षों की पत्तियां सूई के आकार की होती हैं।

प्रश्न . पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले जंतुओं में क्या अनुकूलित होता है ?

उत्तर- -पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाने वाले जंतुओं की मोटी त्वचा या फर ठंड से इनका बचाव करती है।

प्रश्न . यॉक ठंड वाले क्षेत्रों में रहने के लिए कैसे अनुकूल हैं ?

उत्तर- -यॉक के शरीर पर लंबे बाल होते हैं जो उसे गर्म रखते हैं और ठंड से बचाते हैं।

प्रश्न . मछली साँस लेने के लिए ऑक्सीजन कहाँ से लेती है ?

उत्तर- -मछली जल में विलेय वायु से ऑक्सीजन अवशोषित करती है।

प्रश्न . पौधे कैसे साँस लेते हैं ?

उत्तर- -पौधे की पत्तियाँ सूक्ष्म रंध्रों द्वारा वायु को अंदर लेती हैं तथा ऑक्सीजन का पयोग करती हैं और कार्बन डाइऑक्साइड वायु में निष्कासित कर देती हैं।

प्रश्न . उद्दीपन किसे कहते हैं ?

उत्तर- -वातावरण में होने वाले परिवर्तनों को उद्दीपन कहते हैं।

प्रश्न . उत्सर्जन किसे कहते हैं ?

उत्तर- -सजीवों द्वारा अवशिष्ट पदार्थों के निष्कासन के प्रक्रम को उत्सर्जन कहते हैं।

प्रश्न . क्या पौधों में उत्सर्जन होता है ?

उत्तर- –हाँ, पौधों में उत्सर्जन होता है

प्रश्न . प्रजनन किसे कहते हैं ?

उत्तर- – जंतु द्वारा अपने सदृश संतान उत्पन्न करने को प्रजनन कहते हैं।

इस पोस्ट में आपको आवास किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए Aawas kise kehte hai आवास के प्रकार जीव जंतुओं के आवास स्थलीय आवास आवास क्या है विभिन्न प्रकार के आवास जीवों के आवास प्राकृतिक आवास किसे कहते हैं आवास की परिभाषा सजीव किसे कहते है परिवेश किसे कहते है What is a residence?आवास का अर्थ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button