होमियोस्टेसिस क्या है
होमियोस्टेसिस क्या है
नियंत्रण तथा समन्वयन जीव के भीतरी तथा बाहरी वातावरण का संतुलन बनाए रखने में सहायता करता है। उदाहरण के लिए, पहाड़ों की ऊँचाई चढ़ने वाले पर्वतारोही ऑक्सीजन की कमी अनुभव करते हैं। इससे उनके शरीर में क्रियात्मक परिवर्तन आता है और इस परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए उनमें लाल रुधिर कोशिकाएँ अधिक बन जाती हैं। उनका भीतरी वातावरण बाहरी परिवर्तनों को सहने का प्रयत्न करता है जिससे शरीर के कार्य सुचारु रूप से चलते हैं। ऐसी अवस्था जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होती है, को होमियोस्टेसिस कहते हैं।
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
• परजीवी मूलों में
• कन्दिल मूलों में
• उपरिरोही मूलों में
• उभयचर (एम्फीबियन)
• पक्षी
• सरीसृप (पेप्टाइल)
• संग्रहकारी अंग की तरह कार्य करना
• झटकों से भ्रूण को बचाना
• विकसित होने वाले भ्रूण को पोषण प्रदान करना
• अखबार की रद्दी, भूसा और मूंगफली के छिलकों को उपयोगी शर्करा में परिवर्तित करने की
• सेल्युलोज संश्लेषण की
• रासायनिक युद्ध के लिए विभिन्न पदार्थों के संश्लेषण करने की
• प्रोटीन
• संतृप्त वसीय अम्ल
• असंतृप्त वसीय अम्ल
• विलम्बित पूर्वावस्था में
• मध्यावस्था में
• पश्चावस्था में
• धीमी हृदय की गति से
• मूत्र के सान्द्रण से
• मूत्र के डाइल्यूशन से
• कोकस से
• कोरस से
• एगेव से
• एक स्थलीय पारितन्त्र में निम्न उत्पादन से
• एक स्थलीय पारितन्त्र में स्थायी उत्पादन से
• एक जलीय पारितन्त्र में निम्न उत्पादन से
• स्तनी
• पक्षी
• माँसाहारी
• एक दर्जन पादप जातियों से
• करीब दो दर्जन पादप जातियों से
• तीन दर्जन से अधिक जातियों से
• तीव्रग्रहिता (ऐनाफाइलेक्सिस)
• नासाशोथ (राइनाइटिस)
• प्रतिक्षात्मक चौकसी (Immunological Surveillance)
• प्रोनेफ्रोस
• मीसोनेफ्रोस
• मेटानेफ्रोस
• एकल- रज्जुक डी.एन.ए.
• आर.एन.ए.
• ऊपर के सभी
• जिंक फॉस्फाइट
• जिंक फॉस्फीन
• जिंक फास्फाइड
• लाख कीट का पालना
• मधुमक्खी का पालना
• प्रौन का पालना
• ये शैवालों तथा कवकों का सहयोजन होते हैं
• ये पायोनीयर्स (बंजर चट्टानों पर प्रारम्भिक सेटिलर होने वाले) होते हैं और शुष्क दशाओं को सफलतापूर्वक व्यतीत करते हैं
• ये अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में उग सकते हैं
• इकैरिडा में
• एक्टिनोजोआ में
• एन्थ्रोजोआ में
• चार
• तीन
• बारह
• अंतर्ग्रहण
• सर्कमवैलेशन
• पिनोसाइटोसिस
• विक्षिप्ति (साइकोन्युरोसिस) से
• उन्मादी मनोविक्षिप्ति (Manic Psychosis) से
• उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
• क्रूसीफेरी का
• लेग्युमिनोसी का
• माल्वेसी का
• वातरंध्र (लेन्टीसेल)
• पर्णाभरंध्र (फाइलोपोर)
• रंध्र (स्टोमेटा)
• स्थलीय सरीसृपों में
• पक्षियों में
• अण्डे देने वाले स्तनियों में
• जापान
• भारत
• स्कैंडिनेविया
• केवल एण्डोडर्म से
• थोड़ा एक्टोडर्म तथा थोड़ा एण्डोडर्म से
• केवल मीसोडर्म में
• कैल्सियम
• मैग्नीशियम
• नाइट्रोजन
• वाइरस की पूर्ण अवस्था
• वाइरस का न्यूक्लिक अम्ल
• मृत वाइरस
• FSH एवं LH द्वारा
• FSH एवं LTH द्वारा
• LTH एवं LH द्वारा
• ग्लोब के गर्म होने से
• हरे पादपों के उगाने से
• घरों में सब्जियों के उगाने से
• अक्लदाढ़, पुच्छ कशेरुकाएँ, पटेला
• पुच्छ कशेरुकाएँ, वर्मीफॉर्म अपेण्डिक्स, कर्णपल्लव की पेशियाँ
• शरीर के रोम, कर्णपल्लव की पेशियाँ, शीर्षधरा कशेरुक
• कैल्विन चक्र
• क्रेब्स चक्र
• टी.सी.ए. चक्र
• नदी घाटियों की भारी जलोढ़ जिसका PH 6.5 से 7.5 के बीच हो
• नदी घाटियों की भारी जलोढ़ मिट्टी जिसका PH 5.5 और 6.5 के बीच हो
• रेतीली दुमट जिसका PH 5.5 और 7.8 के बीच हो
• एसिटिलीन
• नाइट्रस ऑक्साइड
• इथाइलीन
• ट्राइसोमी से
• नलीसोमी से
• इनमें किसी से नहीं
• शहतूत का
• पोइन्सेटिया का
• फाइकस का
• बीज पत्रोपरिक
• बीजपत्राधार
• टिगेलस
• फेफड़ों के संक्रमण से
• प्लयूरल गुहा में रुधिर स्राव से
• ब्रोकियल पेशियों के स्पाज्म से
• एक अतिरिक्त Y गुणसूत्र (47,XYY)
• 21वें गुणसूत्र की एकाधिसूत्रता
• एक X गुणसूत्र का अभाव (45, XO)
• धान की एक बौनी किस्म
• गेहूं की एक बौनी किस्म
• मक्का की एक संकर किस्म
• लुई पाश्चर ने
• इरेस्मस डार्विन ने
• विलियम हार्वे ने
• ऐसीटिक अम्ल से
• कामरिन से
• जिबरेलिक अम्ल से
• कोथ (गैंगरीन)
• धमनी-शिरा (आरटीरियो-वीनस) अंग अवरोध
• पर के सभी
• ड्रेसीना में
• अदरक में
• मक्का में
इस पोस्ट में होमोस्टैसिस परिभाषा और उदाहरण क्या है मानव शरीर में होमोस्टैसिस क्या है? होमोस्टैसिस कैसे काम करता है? होमियोस्टेसिस किसे कहते है ? Homeostasis kya hai in hindi होमियोस्टेसिस क्या है समस्थापन क्या है होमेओस्तासिस क्या है homeostasis अर्थ समस्थिति जीव विज्ञान समस्थिति परिभाषा समस्थिति अर्थ समस्थिति की परिभाषा समस्थिति का अर्थ जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर जीव विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.