हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है

हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है

हीमोग्लोबिन की कमी से एनीमिया नामक रोग कौन सा है.। दरअसल जब खून की कमी या रेड ब्लड सेल की कमी हो जाती है तो शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है। हीमोग्लोबिन एक तरह का प्रोटीन होता है, जो शरीर में ऑक्सीजन के संचरण का काम करता है। इसकी कमी से एनीमिया नाम की बीमारी हो जाती है।

1. टायफाइड/मोतीझरा/मियादी बुखार/आंत्र बुखार

प्रभावित अंग – आंते(पाचन तंत्र)
माध्यम – दुषित जल
कारक – साल्मोनेला टाईफी
टीका – TAB/O.T.V.(Oral Typhoid Vaccine)
टेस्ट – विडाल टेस्ट

2. टी.बी./तपेदिक/क्षय रोक/काक रोग

प्रभावित अंग – फेफड़ा(श्वसन तंत्र)
मााध्यम – वायु
कारक – माइकोबैक्टीरिया टयुबर कुलोसीस
टीका – BCG(Bacille Calmette Guerin)/DOTS(Directly Observed Treatment, Short-Course)
टेस्ट – मोनटोक्स

3. टिटेनस/धनुर्वात/धनुष्टंकार/लाॅक-जाॅ

प्रभावित अंग – तंत्रिका तंत्र
माध्यम – मिट्टी, जंग लगी वस्तु, खुले घाव द्वारा
कारक – क्लोस्ट्रीडियम टिटेनी
टीका – ATS(Anti Tetanus Serim)

4. परट्यूसिस/काली खांसी/कुकर खांसी

प्रभावित अंग – फेफड़ा(श्वसन तंत्र)
माध्यम – वायु
कारक – हीमोफिलस परटूसिस
टीका – DTP(diphtheria, pertussis (whooping cough), and tetanus)

 

5. डिप्थीरिया/रोहिणी

प्रभावित अंग – गला
माध्यम – कच्चा दुध
कारक – कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थेरी
टीका – DTP

6. कोढ़/कुष्ठ

प्रभावित अंग – त्वचा/तंत्रिका कोशिका
माध्यम – वायु
कारक – माइकोबैक्अिरियम लैप्री
टिका – MDT(multidrug therapy)/BCG

7. हैजा/कोलेरा

प्रभावित अंग – आंते(श्वसन तंत्र)
कारण – निर्जलीकरण
उपाय – ORS

8. प्लेग

प्रभावित अंग – रूधिर वाहिनियां
वाहक – चूहे पर पाए जाने वाले पिस्सू

9. निमोनिया

प्रभावित अंग – फेफड़ा(श्वसन तंत्र)
माध्यम – वायु

10. भोजन विषाक्तता

प्रभावित अंग – पाचन तंत्र/आंते
कारक – निर्जलीकरण/क्लोस्ट्रीडियम बोटूलिनियम

11. दिमागी बुखार/मेनिजाइटिस(मस्तिष्क का आवरण)

प्रभावित अंग – तंत्रिका तंत्र

इस पोस्ट में आपको हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है  भोजन विषाक्तता हैजा/कोलेरा डिप्थीरिया/रोहिणी टायफाइड/मोतीझरा/मियादी बुखार/आंत्र बुखार हीमोग्लोबिन ज्यादा होने के नुकसान हीमोग्लोबिन ज्यादा होने का कारण हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.