Online Test

हिंदी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

हिंदी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

हिंदी की परीक्षा के लिए व्याकरण से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए हिंदी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को व्याकरण से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. हिंदी की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

जननी शब्द में कौन-सा प्रत्यय लग
• आनी
• इ
• ई
• नी
Answer
नी
निम्न में से पुल्लिंग शब्द नहीं है?
• चाँदी
• हीरा
• मोती
• सोना
Answer
चाँदी
वीर + अंगना की सन्धि है?
• वीरांगना
• विरअंगना
• वीरंगना
• वीरांगाना
Answer
वीरांगना
निम्नलिखित में ‘परीक्षा’ किस प्रकार का शब्द है ?
• तत्सम
• तद्भव
• देशी
• विदेशी
Answer
तत्सम
‘दामिनी’ का पर्यायवाची शब्द है?
• नीरद
• वर्षा
• बादल
• विद्युत्
Answer
विद्युत्
कौन-सा शब्द ‘तीर’ का पर्यायवाची नहीं है ?
• शर
• बाण
• तार
• नाराच
Answer
तार
“छाती पर मूंग दलना’ का अर्थ है?
• परेशान करना
• झगड़ा करना
• पास रहकर कष्ट देना
• मारना
Answer
पास रहकर कष्ट देना
‘श्’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है?
• दंत्य
• वत्यै
• तालव्य
• इनमें से कोई नहीं
Answer
तालव्य
कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
• सूचीपत्र
• सियार
• परिषद्
• सहारा
Answer
सियार
त्रिफला’ में कौन-सा समास है ?
• द्विगु
• द्वन्द्व
• कर्मधारय
• तत्पुरुष
Answer
द्विगु
निम्नलिखित में से अल्पविराम का चिह्न है?
• (!)
• (;)
• (,)
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(,)
निम्नलिखित में सही वर्तनी है?
• अन्तर्गत
• अंतर्गत
• अन्तरर्गत
• अन्र्तगत
Answer
अंतर्गत
‘निर्वासित’ में प्रत्यय है?
• इक
• नि
• सित
• इत
Answer
इत
‘महान्’ का विलोम शब्द कौन-सा है?
• क्षुद्र
• अनुचित
• अल्प
• नगण्य
Answer
क्षुद्र
निम्नलिखित में कौन-सा आर्य भाषा समूह में नहीं माना जाता है ?
• चीनी
• संस्कृत
• लैटिन
• फारसी
Answer
चीनी
व्युत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के भेद होते हैं?
• 4
• 2
• 3
• 6
Answer
3
निम्नलिखित में तत्सम शब्द है?
• सत्तू
• हल्दी
• उबटन
• हरिद्रा
Answer
हरिद्रा
‘मृदुल’ का विलोम शब्द है?
• खराब
• कठोर
• रुक्ष
• कठिन
Answer
रुक्ष
‘अक्ल का दुश्मन’ मुंहावरे का सही अर्थ है?
• महामूर्ख
• महापण्डित
• मित्र
• शत्रु
Answer
महामूर्ख
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संघर्षी-व्यंजन’ है ?
• च्
• ‘ल्’
• ‘श्’
• ‘क्’
Answer
‘श्’
‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग
• प्र
• प्रति
• प्रत्यु
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
प्रति
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है ?
• अग्नि
• खेत
• लोटा
• प्रार्थना
Answer
लोटा
कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
• मिठाई
• चतुराई
• लड़ाई
• उतराई
Answer
मिठाई
‘वयोवृद्ध’ का सन्धि विग्रह है?
• वयाः + वृद्ध
• वयोः + वृद्ध
• वयः + अवृद्ध
• वयः + वृद्ध
Answer
वयः + वृद्ध
‘प्रतिदिन’ में कौन-सा समास है ?
• कर्मधारय समास
• तत्पुरुष समास
• अव्ययीभाव समास
• द्वन्द्व समास
Answer
अव्ययीभाव समास
निम्न में से किस शब्द में अप उपसर्ग लगा है ?
• अपहरण
• अपठित
• अपनापन
• अपवित्र
Answer
अपहरण
“जो युद्ध में स्थिर रहता है” वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
• योद्धा
• कुलश्रेष्ठ
• स्थायी
• युधिष्ठिर
Answer
युधिष्ठिर
“कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई” में कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?
• के कर्मचारियों की
• गिरफ्तारी हुई
• नहीं है
• कई रेलवे
Answer
कई रेलवे
‘पंडिताई’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
• आई
• इ
• ई
• ताई
Answer
आई
निम्न में से स्त्रीलिंग का कौन-सा युग्म सही है ?
• क्रान्ति, कौतुहल
• आँचल, आँधी
• आत्मा, पुस्तक
• आदित्य, आतिका
Answer
आत्मा, पुस्तक
“जैसे ही सूर्यादय हुआ वैसे ही कुहासा जाता रहा” वाक्य का प्रकार है?
• मिश्र वाक्य
• सरल वाक्य
• संयुक्त वाक्य
• प्रश्न वाक्य
Answer
मिश्र वाक्य
निम्न में से किस लोकोक्ति का अर्थ होता है- “सदा एकसमान रहना’ ?
• सावन हरे न भादों सूखे
• राम की माया कहीं धूप कहीं छाया
• मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त
• नौ नकद न तेरह उधार
Answer
सावन हरे न भादों सूखे
अभय-उभय का समरूपी भिन्नार्थक है?
• भयहीन-दोनों
• निडर-एक
• दोनों-एक
• निडर-दोनों
Answer
भयहीन-दोनों
अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद नहीं है?
• विधिसूचक
• निश्चयसूचक
• इच्छासूचक
• संदेहसूचक
Answer
निश्चयसूचक
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है?
• तुषार
• सारंग
• नभराज
• यति
Answer
सारंग
‘जो अल्प ( कम ) जानता है वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
• ज्ञाता
• सर्वज्ञ
• अल्पज्ञं
• जानकार
Answer
अल्पज्ञं
निम्न में से कौन-सी वर्तनी सही है?
• तिलांजजी
• तिलांजलि
• तीलांजली
• तेलांजली
Answer
तिलांजलि
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है?
• ई .
• आ
• प्रति
• प्र
Answer
प्रति
वचन बदलिए – आत्मा
• आत्म
• आत्मन
• आत्मीयता
• आत्माएं
Answer
आत्माएं
विशेषण में बदलिए
• गतिशील
• गन्तव्य
• गमन
• गबन
Answer
गतिशील
समानार्थी शब्द लिखिए – चतुर
• चतुर्थ
• मंद
• A और B दोनों
• चालाक
Answer
चालाक
संधि विच्छेद कीजिए -पुस्तकालय
• पुस्तक+आलय
• पुस्त + कालय
• पुस्तक+अलय
• पुस्तका + लय
Answer
पुस्तक+आलय
वाक्य शुद्ध कीजिए – रोगी को काटकर सेब खिलाओ।
• रोगी को सेब काटकर खिलाओ
• रोगी को खिलाओ सेब काटकर
• रोगी को सेब खिलाओ काटकर
• रोगी को खिलाओ काटकर सेब
Answer
रोगी को सेब काटकर खिलाओ
विलोम शब्द लिखिए – धनी
• ऋण
• दरिद्र
• लोभी
• ऋणदार
Answer
दरिद्र
भविष्य काल में बदलिए -बच्ची रो रही थी
• बच्ची रोती थी
• बच्ची. रोती है
• बच्ची रो रही है
• बच्ची रो रही होगी
Answer
बच्ची रो रही होगी
लिंग बदलिए – बन्दर
• वानर
• बन्दरगाह
• बन्दरिया
• बन्दरी
Answer
बन्दरिया
मुहावरे का अर्थ लिखिए -“ऊँट के मुँह में जीरा”
• आवश्यकता से बहुत कम
• आवश्यकता से बहुत अधिक
• आवश्यकता के अनुसार
• ऊँट को कम भोजन खिलाना
Answer
आवश्यकता से बहुत कम
‘अम्ब’ शब्द का पर्यायवाची है?
• नभ, व्योम, गगन
• देव, सुर, निर्झर
• माता, जननी, धात्री
• सुधी, पीयूष, सोम
Answer
माता, जननी, धात्री
उदार-उदर का समरूपी भिन्नार्थक
• दयालु-उधार
• विशाल-पेट
• विशाल-कष्ट
• गोद-दयालु
Answer
विशाल-पेट
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
• मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया
• मजदूरों ने काम किया
• जब मजदूरों ने काम किया तंब पैसा लिया
• मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
Answer
मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया

हिंदी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण प्रश्न पत्र, हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट, हिंदी व्याकरण मॉडल पेपर, हिंदी व्याकरण मॉडल पेपर 2018, हिंदी व्याकरण मॉडल पेपर इन हिंदी, हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान, हिंदी व्याकरण साल्व्ड पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button