Basic Computer

हाइब्रिड कंप्यूटर किसे कहते हैं

हाइब्रिड कंप्यूटर किसे कहते हैं

हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)

हाइब्रिड कम्प्यूटर में एनालॉग कम्प्यूटर व डिजिटल कम्प्यूटर के गुणों का समावेश होता है। हाइब्रिड कम्प्यूटर में डाटा को एनालॉग से डिजिटल में व डिजिटल से एनालॉग में परिवर्तित किया जा सकता है। हाइब्रिड कम्प्यूटर में लगातार परिवर्तित होने वाले डाटा को इनपुट के रूप में ग्रहण करके डिजिटल डाटा में परिवर्तित किया जाता है व परिणाम प्राप्त किए जाते हैं। डिजिटल प्रोसेसिंग तेज व शत प्रतिशत सही होती है। हाइब्रिड कम्प्यूटर में प्रोग्राम कम्प्यूटर की मेमोरी में संग्रहित होता है अतः प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना अति आवश्यक नहीं है।
हाइब्रिड कम्प्यूटर का उपयोग अस्पतालों में बहुतायत में किया जा रहा है। जहां किसी रोगी के लक्षणों की विभिन्न जांचों, तापमान, रक्तचाप आदि को एनालॉग सिग्नल के रूप में कम्प्यूटर ग्रहण करता है व उसे डिजिटल सिग्नल में बदलकर परिणाम प्रदर्शित करता है जिसे यूजर आसानी से पढ़ व समझ सकता है। इन कम्प्यूटरों का हार्डवेयर जटिल होता है एवं ये कम्प्यूटर प्रायः महंगे होते हैं।

Computer Objective Questions with Answers pdf

 …………..एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसे कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं।

• RAM चिप
• डाटा इनपुट
• CPU
• सैकेंडरी स्टोरेज
उत्तर. CPU

PC का पूरा रूप है?

• Personal Computer
• Process Control
• Production Computer
• Painful Creation
उत्तर. Personal Computer

…….. फॉर्म करने के लिए पर्सनल कम्प्यूटरों को कनेक्ट किया जा सकता है?

• सर्वर
• सुपर कम्प्यू टर
• नेटवर्क
• एंटरप्राइज
उत्तर. नेटवर्क

कंपाइलर एवं ट्रांसलेटर भी है एक प्रकार के

• ROM
• RAM
• हार्ड डिस्क
• सॉफ्टवेयर
उत्तर. सॉफ्टवेयर

नम्बर पैड से डायरेक्शनल ऐरो के रूप में काम लेने के लिए ………. कुंजी दबानी पड़ती है।

• नम लॉक
• कैप्स लॉक
• ऐरो लॉक
• शिफ्ट
उत्तर. नम लॉक

 निम्नलिखित में से कौनसा सिस्टम यूनिट का पार्ट है?

• मॉनीटर
• CPक
• CD-ROM
• फ्लॉपी डिस्क
उत्तर. CPक

टेलीफोन सिस्टम द्वारा ट्रान्समिशन करने के लिए और पुन: वापसी हेतु डिजिटल कम्प्यूटर सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में परिवर्तित करने वाला डिवाइस है?

• मॉडेम
• मॉनीटर
• डिजिटल कैमरा
• स्कैनर
उत्तर. मॉडेम

 कम्प्यूटर में सूचना…….. के रूप में स्टोर होती है?

• एनालॉग डाटा
• डिजिटल डाटा
• मोडम डाटा
• वाट्स डाटा
उत्तर. डिजिटल डाटा

यदि कोई प्रयोक्ता CPU में उपलब्ध जानकारी को तुरंत प्राप्तकरना चाहे तो इसे ……. में स्टोर किया जाना चाहिए?

• CD
• सैकंडरी स्टोरेज
• CPU
• RAM
उत्तर. RAM

निम्न में से कौनसा प्रणाली इकाई (सिस्टिम यूनिट) का भाग

• कुंजीपटल
• फ्लॉपी डिस्क
• मॉनिटर
• मेमोरी
उत्तर. मॉनिटर

कर्स…………..

• सभी का एक ही उद्देश्य रहता है
• प्रयोक्ता का दूसरा नाम है
• जब तक वे कोई नुकसान नहीं करते तब तक वे कानूननकम्प्यूटर्स में बिखरते हैं
• अन्य लोगों के कम्प्यूटरों में बिखरते/ब्रेक होते हैं
उत्तर. अन्य लोगों के कम्प्यूटरों में बिखरते/ब्रेक होते हैं

 ……… एक मात्र ऐसा नाम है जो आप सूचना की फाइल को देते हैं?

• फोल्डर
• फाइलनेम
• फाइलनाम विस्तार
• डिवाइस पत्र
उत्तर. फाइलनेम

स्क्रीन को होल्ड करने वाला एक्विपमेन्ट कौनसा है?

• विडिओ
• डेस्कटॉप
• मॉडेम
• मॉनीटर
उत्तर. मॉनीटर

…….. ये संबद्ध सॉफ्टवेयर पैकेज के बंडल्स है जो एक साथ बेचे जाते हैं?

• व्यक्तिगत उत्पादनशील उपकरण/पुर्जे
• वर्ड और पॉवर प्वाइंट
• स्क्रीन सेवर
• एक्सेल और वर्डपरफेक्ट
उत्तर. वर्ड और पॉवर प्वाइंट

फ्लॉपी डिस्क में डाटा…..नामक रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है?

• सेक्टर्स
• रिंर्स
• टैक्स
• राउंडर्स
उत्तर. टैक्स

स्प्रेडशीट में ……. एक नंबर होता है जिसे आप कैल्क्यु लेशन मेंयूज करते है।

• लेबल
• सेल
• फील्ड
• वैल्यू
उत्तर. वैल्यू

स्क्रीन पर ब्लिकिंग प्रतीक जो यह दिखाता है कि अगला कैरेक्टर कहाँ पर दिखेगा?

• डिलीट की
• कंट्रोल की
• कर्सर
• रिर्टन की
उत्तर. कर्सर

पेज पर शब्द किस रूप में दिखेंगे, उसके लिए क्या शब्द हैं?

• टेक्स्ट फॉरमेटिंग
• करेक्टर फार्मेटिंग
• प्वाइंट साइज़
• टाइप फेस
उत्तर. टेक्स्ट फॉरमेटिंग

इस पोस्ट में  आपको हाइब्रिड कंप्यूटर किसे कहते हैं हाइब्रिड कंप्यूटर की परिभाषा हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है डिजिटल कंप्यूटर किसे कहते हैं संकर कंप्यूटर उदाहरण hybrid computer हाइब्रिड कंप्यूटर के लाभ एनालॉग कंप्यूटर परिभाषा हाइब्रिड कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है hybrid computer in hindi हाइब्रिड कंप्यूटर में प्रयोग होता है हाइब्रिड कंप्यूटर के लाभ computer question answer in hindi computer questions and answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button