Samanya Gyan

हवा से बातें करना मुहावरे का क्या अर्थ है

हवा से बातें करना मुहावरे का क्या अर्थ है

हवा से बातें करना मुहावरे का अर्थ है- बहुत तेज दौड़ना – राणा प्रताप ने ज्यों ही लगाम हिलाई, चेतक हवा से बातें करने लगा.

हिन्दी मुहावरे

1.अंक देना – आलिंगन करना.
प्रेम से वशीभूत वह बहुत देर तक अंक दिये रहा.

2.अंग-अंग ढीले होना – थका होना
शाम को घर पहुंचते पहुंचते अंग-अंग ढीले हो चुके होते हैं.

3.अगं-अंग मुस्काना – रोम रोम से प्रसन्नता छलकना
लक्ष्य प्राप्ति पर उसके अंग – अंग मुस्काने लगे.

4.अंग टूटना – बदन में दर्द होना.
बुखार होने से उसके अंग टूटने लगे थे.

5.अंग धरना – पहनना/धारण करना.
ऋत के अनुसार वस्त्र अंग धरने चाहिए.

6.अंग से अंग चुराना – संकुचित होना
आज कल बाज़ारों में इतनी भीड़ होती है की चलते समय अंग से अंग चुराने पड़ते है.

7.अंग लगना – हजम हो जाना/काम में आना
रोज रोज के पकवान उसके अंग लग गये हैं.

8.अंग लगाना – लिपटना
दिनों बाद मिले मित्र को उसने अंग लगा लिया.

9.अंगारे उगलना – जली-कटी कहना/दुर्वचन कहना.
खिड़की का काँच टूटा तो सुनिता बच्चों पर अंगारे उगलने लगी.

10.अंगारे बरसना _ तेज धूप पड़ना
जयेष्ठ माह में अंगारे बरसते हैं.

11.अंगार सिर पर रखना – कष्ट सहना
कर्महीन व्यक्ति के सिर पर अंगार रहते है.

12.अंगारों पर लोटना – ईष्या से जलना
सौतन को सामने देख वह अंगारों पर लोटने लगी.

13.अंगुठा चुसना – खुशामद करना / धीन होना
स्वाभिमानी कभी किसीका अंगुठा नहीं चुसते.

14.अंचल पसारना – नम्रता से मांगना
जरूरतमंद हर किसी के आगे अंचल पसारता है.

15.अंजर पंजर ढीले होना – पुर्जो का बिगड़ जाना/अभिमान नष्ट होना/ अंग अंग ढीले होना
दस किलोमिटर चलते ही उसके तो अंजर पंजर ढीले हो गए.

16.अंटी बाज – दगाबाज
सावधान रहना, वह अंटीबाज है.

17.अंटी में रखना – छिपाकर रखना
सत्य कभी अंटी में नहीं रखा रहता.

इस पोस्ट में आपको हवा से बातें करना मुहावरे का क्या अर्थ है अंटी बाज, अंटी में रखना,अंचल पसारना, अंग धरना, अंगारे उगलना, अंक देना, अंग-अंग ढीले होना मुहावरे से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button